Shillai: विवेक तोमर शिलाई कॉलेज OSA के प्रधान, सर्वसम्मति से चुनी गई कार्यकारिणी ddnewsportal.com

Shillai: विवेक तोमर शिलाई कॉलेज OSA के प्रधान, सर्वसम्मति से चुनी गई कार्यकारिणी
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (OSA) द्वारा जनरल हाउस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में कॉलेज से पूर्व में अध्ययनरत लगभग 40 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. रीना शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने OSA के पूर्व में रहे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों तथा अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए OSA के उद्देश्यों और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक का मुख्य आकर्षण OSA की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन रहा। नवगठित कार्यकारिणी में प्रधान विवेक तोमर, उप-प्रधान मनोज शर्मा, सचिव प्रो. रामलाल ठाकुर, सह-सचिव अमित, कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा, लेखा परीक्षक राजेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी प्रो. रीना शर्मा को चुना गया। इसके अतिरिक्त, सलाहकार मंडल में राहुल चौहान, किशन तोमर, संदीप शर्मा एवं अमित तोमर को शामिल किया गया।
प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की तथा भविष्य में उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया। OSA के संयोजक प्रो. विद्या वर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद प्रकट किया।