शिक्षकों को विशेष वेतनवृद्धि....... 04 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

शिक्षकों को विशेष वेतनवृद्धि.......  04 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

शिक्षकों को विशेष वेतनवृद्धि.......

04 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

घोषणा पत्र बना नीतिगत दस्तावेज: सीएम
सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध सरकार: ठाकुर
श्री नयनादेवी जी-दून को करोडों की सौगात
राष्ट्रीय सचिवों को दायित्व: शुक्ला
संदीप पाठक भेजे हिमाचल
एसआईयु से जालसाजी नाकाम 
शहीद देश का गौरव: सुखराम 
प्राध्यापकों की सामूहिक हड़ताल 
पुरानी पैंशन स्कीम चाहिए 
आपदा से निपटने को रणनीति 
बूस्टर डोज है जरूरी: गौतम 
स्कूलों में पर्यावरण दिवस 
मौसम- कल चलेगी लू 

सिरमौर कोरोना मुक्त और.......कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- ऊर्जा मंत्री ने कुंजा मतरालियो में 106 परिवारों को वितरित किए निःशुल्क गैस कनेक्शन।
 
हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शनिवार को पावंटा विधानसभा क्षेत्र के कुंजा मन्त्रालियो में 106 परिवारों को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत  निशुलक गैस कनेक्शन वितरित  किए। उन्होने बताया की जिन लाभर्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर प्राप्त हुए है उन्हें इस वित्त वर्ष में दो अतिरिक्त रिफिल सरकार की तरफ से मुफ्त में दिए जाएंगे। उन्होनें बताया कि पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 5964 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेशन वितरित  किये जा चुके है।उन्होनें बताया कि पांवटा साहिब में यमुना तट पर 0.6 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 20 लाख की लागत से बने यमुना वन विहार पार्क का निर्माण किया गया है। आज इस पार्क में हरी यमुना संस्था द्वारा कृष्ण भगवान की मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश की नदियों को साफ रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने नदियों को स्वच्छ रखने में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए गए है। उन्होंने यमुना वन विहार पार्क के लिए 10 लाख की अतिरिक्त राशि देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस पार्क के रख रखाव के लिए एक माली नियुक्त किया जाएगा तथा उस माली के रहने के लिए एक कमरे का भी निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि एक ट्यूबवेल भी स्थापित किया जाएगा जिससे पार्क में पीने के पानी तथा सिंचाई की व्यवस्था हो पाएगी। उन्होंने पार्क में अतिरिक्त लाइटों की शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी

सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया गया है। चालू वित्त वर्ष के दौरान जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 1300 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न पैरा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी रिकॉर्ड वृद्धि की है।इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने मानपुर देवड़ा गोरखूवाला खोड़ोवालाबूड़ में जनसमस्याएं सुनी और उनका मौके पर

निराकरण भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, डी.एफ.ओ. वनविभाग कुनाल अंग्रिश, अध्यक्ष चौम्बर ऑफ कॉमर्स सतीश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

2- सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठे काॅलेज के प्रोफेसर, ये है बड़ी मांग...

हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों के प्राध्यापकों द्वारा 12 दिनों से चल रही गेट मीटिंग एवं धरनों से सरकार के कान पर जूं न रेंगने के बाद शनिवार को प्रोफेसरों ने प्रदेशभर में सामूहिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। केंद्रीय हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राध्यापक संघ के आह्वान पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में एचजीसीटीए के प्रधान डॉ मोहन सिंह, सचिव प्रो रीना चौहान, सह-सचिव प्रो पूजा भट्टी, प्रो उषा जोशी, प्रो रविंदर, प्रो मनदीप सिंह गांधी, प्रो नेहा मिश्रा, प्रो किरण बाला, प्रो दीपा चौहान, प्रो नंदिनी ने प्राचार्या डॉ वीना राठौर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन

भेजा। जिसके पश्चात समस्त स्टाफ सदस्य सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। गौरतलब हो कि 23 मई 2022 को भी महाविद्यालय प्राध्यापको द्वारा एकदिवसीय भूख हड़ताल द्वारा मांग रखी थी कि 2016 से लंबित यूजीसी स्केल के अनुसार 7वां वेतनमान अतिशीघ्र लागू किया जाए। इसके अलावा अकारण बन्द की गयी एम फिल एवं पी एच डी की इन्क्रीमेंट को पुनः आरम्भ किया जाए। कॉलेज में नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए और कॉलेज में प्रोफेसर का पद सृजित किया जाए। ये सभी मांगे यूजीसी के नियमों पर आधारित है। डॉ मोहन सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांगों के प्रति उदासीन रवैया अपनाकर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

3- देश के लिए शहीद होना गौरव की बात: चौधरी

पावंटा विधानसभा क्षेत्र के मानपुर देवड़ा स्थित अमर शहीद सोहन सिंह के पैतृक गांव में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज शहीद स्थल पर पत्नी रजनी देवी व माता रुकमणी सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब, शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद सोहन सिंह अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके पर उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहां की देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है। सोहन सिंह की शहादत क्षेत्र और पूरे देश के लिए गर्व की बात है उन्होंने शहीद परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति

समर्पित होकर काम करने की अपील की एवं देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद सोहन सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की शहीद सिपाही सोहन सिंह 6वीं डोगरा रेजीमेंट मे तैनात थे। 2015 में ऑपरेशन राइनो के अंतर्गत ऑपरेशन इफाजत -1 के तहत मणिपुर में तैनात थे, 04 जून 2015 को सिपाही सोहन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। इस मौके पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अन्जना, उपाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सवर्णजीत, सह-सचिव गुरदीप, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, मिडिया प्रभारी दिपू ठुंडू व नरेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य नारायण बीरसांटा, निर्मल सिंह, चमेल नेगी, दीपचंद, विजेंदर, सतीश, जगदीश, मामचंद, सुरेन्द्र, दिपक, कपिल जगत सिंह, सुरेश कुमार और  स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

4- पुरानी पैंशन स्कीम को जल्द बहाल करें सरकार: पैंशनर्स। 

पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब इकाई की बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महासचिव डॉ टी पी सिंह ने बताया कि युनिट के 4 सदस्यों मेहता, टी पी सिंह, आई पी एस वालिया एवं एस एस गुप्ता ने राजगढ़ में गत 3 जून को सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। युनिट ने सरकार के लिए मांग पत्र राज्य कार्यकारिणी को सौंपा, जिसमें 1-4-13 से पैंशन निर्धारित करने को अन्याय बताया तथा इसे 1-1-2006 से देना, चिकित्सा भत्ता 1000/-प्रतिमाह देना, आयु आधारित पैंशन पर 5, 10 व 15% मूल पैंशन बढ़ोतरी,

पुरानी पैंशन स्कीम बहाली, फरवरी माह की देय बढ़ौतरी शीघ्र जारी करना आदि प्रमुख मांगे हैं। अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने इस के लिए 19-6-22 तक का समय दिया है इस के बाद सोलन की बैठक में आगामी कार्रवाई का एलान किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है कि 4 सप्ताह में पैंशनर्स को पूरा बकाया भुगतान किया जाए। बैठक में टी पी सिंह महासचिव, लखबीर सिंह, एम आई खान, जी सी शर्मा, बीएस नेगी, एन एस सैनी, डॉ राकेश बेदी, श्रीमती बेदी, लायक राम, जितेन्द्र दत्त, एम एल अग्रवाल, एस एस गुप्ता, जोगिंदर सिंह, आई पी एस वालिया, वाई के जमवाल, एन एन खत्री, पी एन गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया।

5- शिलाई- भाजयुमो ने बनाई आगामी विस चुनाव को रणनीति।

भारतीय जनता युवा मौर्चा शिलाई मण्डल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 2022 चुनाव के मद्देनजर युवाओ को आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मौर्चा के आगामी कार्यक्रमो को किस प्रकार से सफल वो प्रभावी बनाया जा सके, इस पर चर्चा हुई। इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा शिलाई मण्डल के

अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, विस्तारक प्रताप चौहान, भाजयुमो रैली प्रभारी जितेंद्र ठाकुर मौजूद रहे। और युवा मोर्चा मंडल शिलाई के अध्यक्ष अनिल चौहान भी मौजूद रहे। साथ ही महामंत्री रविंद्र, उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, सह प्रवक्ता जगदीप सिंह, मंडल प्रवक्ता ओम पोजटा, प्रभारी वीरेंद्र शर्मा सहित लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

6- पांवटा साहिब के स्कूलों में पर्यावरण दिवस की रही धूम।

पांवटा साहिब के सरकारी और निजी स्कूलों में विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। कहीं रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तो कहीं पौधारोपण हुआ। साथ ही कईं स्कूलों में जागरूकता संबंधी भाषण, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई।

बहराल -

विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में राजकीय उच्च विद्यालय बहराल के, परिक्षेत्र में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने 40 फलदार पौधों का रोपण किया। स्कूल के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी के नेतृत्व मे यह पहला अवसर है जब प्रत्येक पौधे को  तीन सदस्यीय विद्यार्थियों की टीम 5

वर्षों तक पालेगी। अगर बीच में कोई पौधा सूख जाता है तो विद्यालय प्रबंधन समिति वहां नए पौधे का प्रबंध करेगी। कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद द्वारा सभी बच्चों एवं अभिभावकों को अल्पाहार उपलब्ध करवाया गया। 

बीबीजीत कौर स्कूल-

पांवटा साहिब के शमशेरपूर स्थित बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व पर्यावण दिवस मनाया गया। जिसमे विद्यालय के सभी हाऊस ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर विंग में गांधी हाउस के अनुज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और नेहरू हाउस की अलीशा ने दूसरा स्थान प्राप्त

किया। सीनियर विंग में टैगोर हाउस के तानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और नेहरू हाउस के सिमरन कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के लिए चित्रकला एवम नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधनाचार्य पदम सिंह ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।

सरस्वती विद्या मंदिर- 

पांवटा साहिब के सरस्वती विद्या मंदिर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। हमारी पृथ्वी कैसे सुंदर बनेगी, इस विषय पर परिचर्चा हुई। जिसमें शिक्षिका पूनम ने बहुत अच्छे ढंग से विश्व पर्यावरण दिवस हेतु बच्चों को हर्बल बगीचा लगाने हेतु प्रेरित किया। शहर में एक सुंदर रैली निकाली गई तथा बच्चों द्वारा

पार्क की सफाई की गई। कविता पाठ प्रतियोगिता में भैया कृष प्रथम तथा बहन शिविका द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में करिश्मा प्रथम, आरती द्वितीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम श्रुति और द्वितीय स्थान पर कुणाल रहा। प्रधानाचार्य आरती पराशर ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पृथ्वी की प्रतिदिन वंदना तथा सुरक्षा का आह्वान किया।

पांवटा साहिब आदर्श कन्या विद्यालय- 

पांवटा साहिब के आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पर्यावरण दिवस उपलक्ष्य पर स्कूली छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के संदेश दिए गए तथा छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का भी एक मौका मिला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय के

आदेशानुसार शिक्षा संवाद भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने पर्यावरण को कैसे बचाएं इस जागरूकता के लिए भाषण प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। 

सराहं नारग-

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में NSS के विद्यार्थियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी NSS वॉलिंटियर्स के द्वारा पर्यावरण संबंधित नारे लगाकर पूरे बाजार में जागरूकता रैली का आयोजन किया। वॉलिंटियर्स ने साफ सफाई के साथ-साथ सभी लोगों को स्वच्छ पर्यावरण रखने के लिए कड़ा संदेश दिया। इस अवसर पर सभी छात्रों ने प्लास्टिक के कचरे को भी एकत्रित किया छात्रों ने

नारे लगाकर लोगों को अपने आसपास साफ रखने व सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत लोगों को दी। जागरूकता कार्यक्रम के साथ- साथ साथ अध्यापकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने छात्रों को बताया कि समाज के निर्माण में छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है तथा अपने परिवेश को स्वच्छ रखें और लोगों को स्वच्छता का संदेश अपने कार्य करने के आधार पर दें।

7- पुरूवाला स्कूल में आयोजित हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम। 

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला में शिक्षा संवाद दिवस धूम धाम से मनाया गया। जिसमे स्कूल के प्रिन्सिपल राजीव शर्मा ने उपस्थित सभी अभिभावको तथा SMC समिति का स्कूल में स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल Cluster Resource Centres प्रभारी मुनीश पंवार ने बताया की शिक्षा संवाद में लगभग पाँच- छह दर्जन अभिभावकों ने

भाग लिया तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के बारे में चर्चा की। इसके अलावा अभिभावको को FA तथा SA के परिणाम से अवगत कराया गया। इसके अलावा आज 12 से 14  साल के विद्यार्थी को कोरोना से बचाव के टीके भी लगाए गये। इस अवसर पर उप प्रधानचर्या दया राम, धनवीर सिंह, गुमान सिंह, सुमित्रा, अनिता ठाकुर, यशपाल, शान्ता, अनिता, रीना, शिल्पा वालिया तथा प्रभा आदि स्टाफ़ सदस्य भी उपस्थित रहे।

8- प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करे विभाग: गौतम
 
मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा  प्रबन्धन प्राधिकरण सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज मॉनसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने जिला में कार्यरत सभी  विभागों के अधिकारियों को समय रहते कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए, उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग तथा शहरी निकाय को मॉनसून के दौरान सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी वह अन्य आवश्यक उपकरणों को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉनसून के दौरान वर्षा के कारण जहां सड़क अवरुद्ध होने की संभावना रहती है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर्याप्त मात्रा में मशीनरी तथा कामगारों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि यातायात प्रभावित न हो और लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने विद्युत विभाग को बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए बिजली के तारों की जांच और अतिरिक्त मेनपांवर की व्यवस्था के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त ट्रांसफार्मर उपकरणों की उपलब्धता तथा बिजली की लाइनों के साथ लगते पेड़ों की शाखाओं की कटाई-छटाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग को मानसून के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़ा। उन्होंने  जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि वह जिला में सभी पारम्परिक तथा जल भण्डारण टैंको में क्लोरीनेशन करना सुनिश्चित करें ताकि जल जनित रोगों से बचा जा सकें। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए इसके अलावा वर्षा के कारण प्रभावित हुुए क्षेत्रों को तुरंत खाद्यान्नों की आपूर्ति करने

के लिए अलग से भण्डारण करने के निर्देश दिए ।उन्होंने पुलिस तथा गृह रक्षा विभाग को आपदा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आपदा से निपटा जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के दौरान दूरदराज के क्षेत्रों में बसों की आवाजाही को सुचारू रूप से बनाने बनाए रखने के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने  राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को बारिश से किसानों को हुए फसलों के नुकसान का आकलन कर तुरंत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को समय पर मुआवजा प्रदान किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों को आपदा से निपटने के लिए समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सिरमौर बबीता राणा, एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, जिला राजस्व अधिकारी नारायण चौहान के अतिरिक्त विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। 

9- लापरवाही ना बरतें बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं जिलावासी: उपायुक्त

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है इसिलिए सभी बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं और इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही ना बरतें यह बात उपायुक्त ने आज  अपने कार्यालय में परिवार सहित कोविड-19 बूस्टर डोज लगवाने के उपरांत कही। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में प्रथम व द्वितीय कोविड-19 वैक्सीनेशन के मुकाबले बूस्टर डोज बहुत कम लोगों ने लगाया है जो कि यह संकेत देता है की हम सभी कोरोना के मामले में लापरवाही बरत रहे है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में लगभग 42 प्रतिशत  कोरोना वारिर्यस ने बूस्टर डोज लगवाया है। जबकि बूस्टर डोज लगवाने के मामले में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगो की संख्या कम है। उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों से आवाहन किया है कि संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर स्कूलों में बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष सत्र आयोजित करें ताकि भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उन्हें सुरक्षा कवच उपलब्ध हो सके।


(हिमाचल)

1- सरकार ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को बनाया है नीतिगत दस्तावेज: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है। हर वर्ग और हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। सरकार ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को अपने नीतिगत दस्तावेज के रूप में अपना कर  सभी वायदों को पूरा किया है, साथ ही मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नई योजनाएं और कार्यक्रम आरंभ कर जन कल्याण की दिशा में

कार्य किया है। प्रदेश सरकार द्वारा दूरदराज क्षेत्रों में वर्तमान आवश्यकता के आधार पर आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है। भाजपा सरकार ने हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप प्रदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोविड-19 के संकट के बावजूद सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देश कोविड के संकट काल से बाहर निकल कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा भी दिया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। 

2- प्रदेश के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध सरकार: जयराम 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने चंडी मेला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने समस्त प्रदेश का सर्वांगीण एवं एक समान विकास सुनिश्चित किया है। विशेषतौर पर भौगोलिक दृष्टि से कठिन एवं पिछड़े क्षेत्रों तक विकास की गति को तीव्र किया है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक लगभग 400 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश में विकास की गति में कमी नहीं आने दी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर लगभग 1300 करोड़ रुपए व्यय कर वर्तमान सरकार ने बुजुर्गों व अन्य पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाया है। उन्होंने

कहा कि प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से नई पहल करते हुए मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना आरम्भ की गई है। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का भी सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 2.50 लाख से अधिक लोग मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को उपचार के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना के अंतर्गत तीन हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना से प्रदेश के लगभग 20 हजार पात्र लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। स्वयं सहायता समूहों को 25 हजार रुपए रिवॉल्विंग फंड प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत लगभग 3.31 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा है। महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में यात्रा पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है और जुलाई माह से उन्हें यह सुविधा मिलना आरम्भ हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जुलाई माह के उपरांत पेयजल आपूर्ति निःशुल्क करने और 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य बिल देने का भी निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंडी में राजकीय महाविद्यालय खोलने, पट्टा महलोग में लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय खोलने, उपतहसील कृष्णगढ़ का दर्जा बढ़ाकर तहसील में स्तरोन्नत करने, जाड़ला में आयुर्वेदिक औषधालय व शेरला में पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त साई में पशु औषधालय का दर्जा बढ़ाकर पशु अस्पताल करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला घ्याण को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च पाठशाला भटोली कलां को स्तरोन्नत कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्णगढ़ (कुठाड़) में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की।

3- दून विधानसभा क्षेत्र को सीएम ने दी 97.54 करोड़ रुपए की विकासात्मक सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला की दून विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चंडी में लगभग 98 करोड़ रुपए की 16 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान दून विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 41.71 करोड़ रुपए की 7 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। इनमें चंडी क्षेत्र के लिए बालद खड्ड से 21.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन, 2.69 करोड़ रुपये से पेयजल योजना कैंथा चंडियार के संवर्द्धन, 1.38 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबा हरिपुर, खेरनवाला में 1.10 करोड़ रुपये से निर्मित पुल, बगवाला बरसेन में 95 लाख रुपये से निर्मित पुल, 6.06 करोड़ रुपये लागत की गम्बर पुल-मरहेटा सड़क एवं पुल तथा 7.84 करोड़ रुपये लागत के 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र गोयला का लोकार्पण शामिल है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री

ने दून विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 55.82 करोड़ रुपए की 9 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें 1.46 करोड़ रुपये लागत से जल शक्ति अनुभाग पट्टा में विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार कार्यो, गम्बर खड्ड से 2.19 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बड़ोटा, जल शक्ति उपमण्डल चंडी में 6.88 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्त्रोतों के सुदृढ़ीकरण, 1.92 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली जिला फॉरेंसिक इकाई बद्दी, 26.82 करोड़ रुपये से पट्टा गोयला चंडी सड़क के उन्नयन कार्य, 12.43 करोड़ रुपये लागत से पट्टा-घरेड़ सड़क के उन्नयन कार्य, काटल की नाली-चंडी घ्याण सड़क पर 2.17 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पुल, 1.40 करोड़ रुपये लागत के खरोटा पुल तथा ठकराना में 55 लाख रुपये से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास शामिल है। 

4- श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में को 43.05 करोड़ रुपये की सौगात।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 43.05 करोड रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 19.24 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण किये। उन्होंने 3.85 करोड़ रुपए की लागत से नवगांव-बेरी सड़क पर अली खड्ड के ऊपर डबल लेन पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने 7.60 करोड़ रुपए की लागत से ब्रह्मपुखर-सैली सड़क के उन्नयन, 5.19 करोड़ रुपए की लागत से दियोठी से लघाठ सड़क के उन्नयन, 59 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च पाठशाला मलोखर के भवन, 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च पाठशाला मलोखर के अतिरिक्त भवन, 59 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च पाठशाला टेपरा खास, 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित उच्च पाठशाला सयोल तथा 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छकोह का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 23.81 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने 17.90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना लयूंगडी चरण 2 और जलापूर्ति योजना खुई मेथी के संवर्द्धन कार्य, 1.11 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बाग फगलवाटा के लिए उठाऊ सिंचाई योजना के सुधार कार्य, 1.03 करोड रुपए की लागत के लोअर कोठीपुरा के लिए उठाऊ सिंचाई योजना के सुधार कार्य, तहसील सदर में 42 लाख रुपए की लागत की बहाव सिंचाई योजना लुहारडा समारडी, तहसील सदर में 3.02 करोड़ रुपए लागत कीे उठाऊ सिंचाई योजना जुखाला के सुधार कार्य और 33 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले पंचायत घर मलोखर का शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्र में कृषि प्रसार केन्द्र खोलने व क्षेत्र के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की पेयजल योजना की भी घोषणा की। 

5- प्रभारी के साथ अटैच राष्ट्रीय सचिवों को चारों लोकसभा क्षेत्रवार का दायित्व: शुक्ला

अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी के साथ अटैच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों को चारों लोकसभा क्षेत्रवार दायित्व सौंप दिया है। तजेंद्र सिंह बिट्टू शिमला कांग्रेस कार्यालय से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। वह शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सोलन, शिमला ग्रामीण, शहरी और सिरमौर जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से अस्थायी तौर पर प्रतिनियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिवों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। संजय दत्त कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को देखेंगे और इस संसदीय क्षेत्र के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों के साथ चुनावी प्रक्रिया के अंत तक समन्वय स्थापित करेंगे। गुरकीरत सिंह कोटली को मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है। 

6- AAP ने संदीप पाठक को बनाया हिमाचल का सह प्रभारी।

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संदीप पाठक को हिमाचल प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है। धन शोधन मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रभारी सत्येंद्र जैन को 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया था। आरोप है कि जैन ने फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच 4.81 करोड़ रुपये इधर-उधर किए। ईडी के पास डाटा एंट्री है कि कैसे हवाला में पैसा लगाया गया और दिल्ली से कोलकाता पैसा भेजा गया है। जिसके बाद आप ने पाठक को

हिमाचल का सह प्रभारी लगाया है  गोर हो कि छत्तीसगढ़ के मुंगेली के निवासी आईआईटी प्रोफेसर संदीप कुमार पाठक पंजाब कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली में भौतिकी के एसोसिएट प्रोफेसर रहे हैं। वे केजरीवाल से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। पाठक ने 2011 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। संदीप पाठक ने पंजाब में आप को बूथ लेवल पर मजबूत करने के लिए अहम भूमिका निभाई है। वे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं।

7- 80 फीसद से ज्यादा रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को विशेष वेतनवृद्धि देने का प्रस्ताव।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में 80 फीसद से ज्यादा रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को विशेष वेतनवृद्धि देने का प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग इस पर काम कर रहा है। वेतनवृद्धि कितनी मिलेगी इस पर चर्चा होनी है। प्रस्ताव प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। इसमें यदि सहमति बनती है तो इसे आगामी सत्र से लागू करने की योजना तैयार की जाएगी। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए और प्रयास करें। हालांकि इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी। लेकिन शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद इस पर विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है।

8- कुल्लू- पुलिस की एसआईयु टीम से ही कर डाली चार लाख रूपये की मांग। 

हिमाचल प्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमे कुछ लोगों पर पुलिस की एसआईयु टीम से पैसे मांगे गये। राज्य के जिला कुल्लू पुलिस के विशेष जांच दल (SIU) से चार लाख रुपये की मांग करने पर पिता, पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मनाली तहसील के तहत शलीण गांव निवासी खीम राम व सतीश कुमार और क्लाथ निवासी सुशील शर्मा के रूप में हुई है। खीम राम के बेटे सतीश कुमार ने 29 मई को एसआईयू से कहा कि वह एक चिट्टा तस्कर को पकड़वाना चाहता है। सतीश 30 मई को एसआईयू का 50 हजार रुपये का मोबाइल फोन लेकर गायब हो गया। बाद में पता चला कि वह खुद चिट्टे के सेवन का आदी थी। एसआईयू ने उसके पिता खीम राम से संपर्क कर सतीश का पता चलने पर सूचित करने को कहा। खीम राम, सतीश व सुशील ने एसआइयू के खिलाफ षड्यंत्र रचा। सतीश कहीं छुप गया। उसके पिता ने उच्च न्यायालय में

याचिका दायर की कि उनके बेटे को तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस ले गई थी। उस दिन से उनका बेटा गायब है जिसकी तलाश की जाए।
पुलिस लगातार सतीश को तलाश करती रही मगर उसका पता नहीं चल पाया। खीम राम व सुशील ने एसआइयू से संपर्क कर पांच लाख रुपये इस शर्त पर मांगे कि पैसे मिलने पर वे उच्च न्यायालय से याचिका वापस ले लेंगे। यह रकम बाद में चार लाख रुपये तय हुई। एसआइयू ने इस संबंध में पुलिस थाना मनाली में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को पकडऩे की योजना तैयार की। मनाली के क्लाथ में शुक्रवार को चार लाख रुपये लेने के लिए खीम राम व सतीश शर्मा गए। क्लाथ के कपिल मुनि मंदिर के बगीचे में पैसे देने की बात तय हुई थी। कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने आरोपितों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और खीम राम व सुशील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सतीश कुमार को थोड़ी दूरी पर छुपाया गया था जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक, कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने सूझबूझ से मामला सुलझाया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया।

9- मौसम अपडेट- हिमाचल में करना पड़ेगा लू का सामना।

हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है। प्रदेश के मैदानी, निचले व मध्य कुछ भागों में लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी से तप रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश के सभी भागों में 8 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मैदानी, निचले व मध्य कुछ भागों में 5 जून को लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। ऊना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। लोगों का दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 10 जून के आसपास प्री मानसून की बौछारें पड़ने की संभावना है। 17-18 जून को मानसून के हिमाचल में प्रवेश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से जारी बुलेटिन के आधार पर आने वाले एक सप्ताह तक गर्मी में लगातार बढ़ोतरी होगी।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-