हिमाचल- बढ़ी बंदिशें....... 24 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- बढ़ी बंदिशें.......  24 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

हिमाचल- बढ़ी बंदिशें.......

24 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पाबंदियां 31 तक, शैक्षणिक संस्थान बंद, नही बख्शे जायेंगे शराब कांड के आरोपी, कांग्रेस ने मांगी न्यायिक जांच, 6 एचएएस ट्रांसफर, टीजीटी का डाटा, नवजात ने तोड़ा दम, बंदियों को माफी, जेसीबी में दूल्हा-दुल्हन, राकेश पठानिया आयेंगे सिरमौर, प्रोफेसर के घर चोरी, कल भी सताएगा अंबर, सिरमौर मे आज 102 और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर) राष्ट्रीय बालिका दिवस।


स्थानीय (सिरमौर)

1- संगड़ाह- बर्फबारी के बीच दूल्हा जेसीबी लेकर पंहुचा दुल्हन लेने।

वैसे तो शादी के दौरान कोरोना काल मे कईं तरह की तस्वीरें हमारे बीच आई जिसमे अलग ढंग से विवाह किया गया। पांवटा साहिब मे भी गत वर्ष एक दूल्हा ट्रेक्टर लेकर दुल्हन लेकर आया। लेकिन सिरमौर जिला के संगड़ाह से विवाह आज जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो वाकई अनोखी सी है। यहां दूल्हा अपनी दुल्हन लेने जेसीबी मशीन पर निकल गया। कारण क्षेत्र में हो रही बर्फबारी रहा। दरअसल, डिग्री कॉलेज संगड़ाह के साथ लगते जावगा से बारात सौंफर गांव जाने वाली थी। संगड़ाह से 8 किलोमीटर आगे बंद सड़क पर पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश की गई, मगर जब बात न बनी तो जेसीबी में ही आधा दर्जन बाराती चले गए। गत रात्रि लौटते वक्त 2 मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी तथा सोमवार सुबह शादी की शेष रस्में हुई। दूल्हे के पिता जगत सिंह ने आगे जाने के लिए जेसीबी मशीन का इंतजाम किया। इसमें दूल्हा विजय प्रकाश, भाई सुरेंद्र, पिता जगत सिंह, भागचंद व फोटोग्राफर को बिठा कर 30 किलोमीटर सफर

तय कर रतवा गांव पहुंचे। वहां पर विवाह की सारी रस्में निभाई और दुल्हन लेकर वापस लौटे। गिरिपार क्षेत्र के गत्ताधार गांव में भी बारिश और बर्फबारी से सड़क बंद होने के कारण एक दूल्हे को करीब 100 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर अपनी अर्धांगिनी तक पहुंचने के लिए तय करना पड़ा। यदि मार्ग बंद नहीं होता तो यह दूरी केवल 40 किलोमीटर ही थी। गताधार गांव से रविवार को दूल्हा रामलाल, भाई विरेंद्र, मामा गोपाल सिंह बरात लेकर दुल्हन लेने करीब सौ किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय कर उपमंडल संगड़ाह के ग्राम डूंगी पहुंचे। इस अनोखी शादी की हर ओर चर्चा है। उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों मे शनिवार से हिमपात का सिलसिला जारी है और 2 से 3 फुट के करीब बर्फ के चलते डेढ़ दर्जन पंचायतों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बर्फबारी के क्षेत्र की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर सोमवार को तीसरे दिन भी यातायात व्यवस्था ठप रहा। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि बर्फ हटाने के लिए 8 जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है।

2- 26 जनवरी को चौगान मैदान नाहन में राकेश पठानिया लेंगे परेड़ की सलामी। 

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 26 जनवरी, 2022 को मनाया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता वन व युवा सेवाएं एवं छेत्र मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर

राम कुमार गौतम ने देते हुए बताया मुख्यातिथि 26 जनवरी को प्रातः 10ः40 बजे डॉ यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा प्रातः 10ः45 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त 10ः55 पर समारोह स्थल पहुंचेगे। इसके पश्चात, प्रातः 11 बजे मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा तथा मार्च पास्ट के उपरान्त सन्देश प्रस्तुत किया जाएगा।

3- पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे केवल 50 फीसदी लोग: गौतम

कोविड के बढते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आज जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए तथा जिला में पूर्व में जारी आदेशों की निरंतरता में, जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला में लगी

पाबंदियों को 31 जनवरी 2022 प्रातः 6 बजे तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार जिला में पूर्ण राजयत्व दिवस और गणतंत्र दिवस से संबंधित समारोह के दौरान कुल क्षमता का 50 फीसदी लोगों को ही एकत्र होने की अनुमति होगी और उन्हें कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करना होगा।

4- IIM सिरमौर के प्रोफेसर के घर बड़ी चोरी, लाखों के गहने और...

पांवटा साहिब मे घर को खाली छोड़ना खतरे से खाली नही है। यदि आप बाहर जा रहे हैं तो ज्यादातर संभावना है कि वापिस लौटने पर घर का सामान सुरक्षित न हो। पांवटा के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आईआईएम के प्रोफेसर के घर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर लगभग चार लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया है।
प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पांडिचेरी के रहने वाले एम पचयप्पन पांवटा साहिब स्थित आईआईएम में बतौर प्रोफेसर तैनात हैं तथा वह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। प्रोफेसर पचयप्पन शनिवार को अपने परिवार के साथ गिरिपार क्षेत्र के हरिपुरधार घूमने गए हुए

थे। शाम को जब वह वापिस अपने कमरे में पंहुचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के अंदर से करीब 4 लाख रूपए के जेवरात और बैंक पासबुक सहित अन्य कागजात गायब थे। उसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद जांच में जुट गई है। उधर, डीएसपी बीर बहादुर ने मामलेे की पुष्टि करते हुए बताया की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

5- फोलोअप- टायर फैक्ट्री में चोरी के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

पांवटा साहिब के रामपुरघाट में स्थित टायर बनाने वाली ब्राजा फैक्ट्री में टायर चोरी के मामले में पुलिस ने शातिरों को चंद घंटो में ही धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पांवटा साहिब के रामपुरघाट में ब्राजा नाम की कंपनी काफी समय से छोटे बड़े वाहनों के टायर बनाते हैं तथा देशराज कंपनी में एजीएम के पद पर तैनात हैं। जब वह रविवार को कंपनी में टायर के स्टोर में गया तो देखा की स्टोर में टायर कब लग रहे हैं। उन्होंने उसके बाद टायरों की गिनती करवाई तो स्टोर में से 8 टायर छोटी गाड़ी और 6 टायर बड़ी गाड़ियों सहित

कुल 14 टायर गायब थे। जिसके बाद ब्राजा कंपनी के एजीएम देशराज ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच के दौरान सहायक प्रबंधक ने अहमद पुत्र फेज, मुस्सरफ पुत्र सोवी खान और सामीन पुत्र साजिद निवासी बंगला कॉलोनी पर चोरी का शक जताया। शिकायतकर्ता का कहना था कि यह लोग आसपास के क्षेत्र में नए टायर बेचने के बारे में पूछ रहे थे। पुलिस ने छानबीन के बाद शातिरों को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि चोरी किए टायर बरामद कर लिए गए हैं, मामले संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई जारी है।


(हिमाचल)

1- अब 31 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, पाबंदियां यथावत।

हिमाचल प्रदेश मे शैक्षणिक संस्थान 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। पहले स्कूलों व काॅलेज को 26 जनवरी तक बंद रखा गया था लेकिन कोरोना के मामलों मे तेजी के कारण यह छुट्टियाँ 31 जनवरी तक कर दी गई है। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेगी। राज्य आपदा प्रबंधन ने आज ही नये आदेश इस संबंध में लागू कर दिये हैं। दरअसल, पिछले निर्णय के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को 24 जनवरी तक बंद रखा था। 25 जनवरी को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस और 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की छुट्टी है। ऐसे में शिक्षकों और अभिभावकों सहित विद्यार्थियों मे असमंजस बना हुआ था कि क्या 27 जनवरी से शिक्षण संस्थान खुल जायेंगें या नही। स्टेट डिजास्टर मेनेजमेन्ट की

और से शिक्षण संस्थान 31 जनवरी तक के आदेश अब जारी हो गये हैं। फिलवक्त जनवरी माह मे तो शिक्षण संस्थान अब खुलेंगे नही। फरवरी माह में कोरोना की रफ्तार पर अगला निर्णय हो सकता है। वैसे एक्सपर्ट की माने तो प्रदेश मे कोरोना फरवरी माह मे पीक पर रहेगा और हर दिन हजारों कैस आयेंगे तो ऐसे मे फरवरी माह मे भी शिक्षण संस्थान ऑफलाइन शुरू होने की संभावना कम ही लग रही है। बाकी सरकार आने वाले दिनों में क्या निर्णय लेती है ये देखने वाला होगा। वहीं इसके साथ साथ फाईव डे वीक को भी यथावत 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही किसी भी आयोजन में 60 फीसदी केपेस्टी के साथ उपस्थिति मान्य होगी। हर जिला के उपायुक्तों को कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए निर्णय का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं। 

2- शराब कांड के दोषियों पर किसी तरह का नही किया जाएगा रहम: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि शराब कांड के दोषियों पर किसी तरह का रहम नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब केस में एसआईटी गंभीरता से जांच कर रही है और पूरे मामले में निष्पक्षता से जांच की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की टिप्पणी पर भी पलवार किया और कहा कि पहले वे अपने गिरेबां में झांके उसके बाद कोई टिप्पणी करें। गोर हो कि मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर को एक्सीडेंटल गाड़ी बताया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है। साथ ही कहा कि दोनों समारोह के दौरान कोरोना नियमों को विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना

के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी तक बंदिशें बढ़ा दी है। प्रदेश में दो दिन से भारी बर्फबारी हुई है और सड़कों को खोलने और बिजली न जाए, इसका ध्यान रखने के निर्देश सभी जिला उपायुक्त को दिए है। सीएम ने पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर कहा वे उनकी मांग से वाकिफ है और उस पर विचार किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि उनको भी अपनी बात रखने का पूरा हक हैं, लेकिन बात अनुशासन के दायरे में रह कर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेतन संगति का मामला पूर्व सरकार के समय का है। ये बात उनको समझनी चाहिए। 2015 में कांग्रेस सरकार ने सारे नियम बदले हैं। हम पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़कर मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

3- अवैध शराब कांड की होनी चाहिए न्यायिक जांच: राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में अवैध शराब कांड की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच से जिस तरह सामने आया है कि यह अंतरराज्यीय स्तर तक जाल फैला है, अतः इसकी निष्पक्ष जांच तभी सम्भव होगी जब इसकी न्यायिक जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्षों से अवैध शराब की फैक्ट्री चालू थी और पुलिस एवं आबकारी विभाग इसको लेकर क्यों चुप थे। 7 लोगों की मृत्यु के बाद पुलिस हरकत में आई और इस अवैध शराब के धंधे का पर्दाफाश करने की बात कर रही है लेकिन चार वर्षों से पुलिस इसका पता क्यों नहीं लगा सकी। यह सम्भव नहीं है कि पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी जानकारी न हो। यह सरकार की नाकामी है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले चार वर्षों से सरकार को कहती आ रही है कि माफिया पूर्णरूप से सरकार पर हावी है। शराब माफिया, खनन माफिया, नशा माफिया और वन माफिया के खिलाफ सरकार कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पाई है। पिछले चार सालों से शराब नीति पर सरकार का ढुलमुल रवैया यह

दर्शाता है कि सरकार की शराब माफिया के साथ सांठगांठ है। राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर कोई भी पार्टी पदाधिकारी किसी भी तरह के असामाजिक कार्यों में संलिप्त पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और ऐसे असामाजिक तत्वों की सहायता या पैरवी करने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे। शराब कांड में सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है। प्रदेश को शराब और नशा माफिया ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है। उन्होंने कहा कि इस कांड पर जिस तरह से सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है वह उचित नहीं है। सभी विभाग बराबर के दोषी हैं। क्योंकि माफिया ने अपनी जड़ें गांव तक फैला रखी हैं और इसमें कई बड़ी मछलियां संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। अतः यह आवश्यक हो गया है कि सरकार इसकी न्यायिक जांच करवाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

4- तबादले- सरकार ने इधर से उधर किये 2 आईएएस और 6 एचएएस अधिकारी।

हालांकि प्रदेश मे सरकार ने बजट सत्र तक अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रांसफर पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन इसी बीच हिमाचल में प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के दो आईएएस और 6 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। विशेष परिस्थितियों में इन तबादलों के सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेशों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो आईएएस और आठ एचएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। 2008 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष सिंघमार को नया श्रमायुक्त लगा दिया है। साथ ही सरकार ने नगर आयुक्त धर्मशाला प्रदीप कुमार ठाकुर के श्रमायुक्त के तबादला आदेश निरस्त कर दिए हैं। सरकार ने छह एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के मुताबिक जीएम जिला उद्योग केंद्र सोलन राजीव कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम सोलन, सचिव स्कूल

शिक्षा बोर्ड धर्मशाला अक्षय सूद को सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में रजिस्ट्रार, ओएसडी सैनिक कल्याण बोर्ड डॉ. विक्रम महाजन को नगर आयुक्त नगर निगम पालमपुर, एसडीएम कुमारसैन गुरजीत सिंह चीमा को एसडीएम काजा, संयुक्त निदेशक आईटी धरम पाल को एसडीएम कुमारसैन और एसडीएम काजा के लिए स्थानांतरणाधीन असीम सूद को उप सचिव स्टाफ सेलेक्शन कमीशन हमीरपुर के पद पर तैनाती दी गई है। सरकार ने एमडी जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ताशी संदूप के नगर आयुक्त नगर निगम सोलन के लिए हुए तबादले को निरस्त कर दिया है। संयुक्त निदेशक लैंड रिकॉर्ड चंदन कपूर को संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिक का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया है।

5- सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जल्द भेजे टीजीटी का डाटा: डाॅ पुंडीर 

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने टीजीटी की नियमितीकरण हेतु उन जिलों को डाटा जल्द भेजने को कहा है जिन्होंने अभी तक नही भेजा है। जारी प्रेस बयान में महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ मामराज पुंडीर ने कहा कि निदेशक

पंकज ललित से चर्चा के बाद सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति का डाटा न पहुंचने की वजह से टीजीटी की नियमितीकरण की प्रक्रिया रुक गई है। डॉ पुंडीर ने कहा है कि उक्त जिलों का डाटा जल्द निदेशालय भेजने की कोशिश करें,  ताकि नियमितीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जा सकें।

6- हिमाचल- कड़ाके की ठंड में मंदिर के बाहर छोड़ दी नवजात।

पिछले लगभग 48 घंटे से प्रदेश मे बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग रजाई से बाहर नही निकल रहे। लेकिन ऐसे हालातों में भी किसी बेदर्द ने एक नवजात को कड़ाके की ठंड में मंदिर के बाहर छोड़ दिया। मामला देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल का है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश में लगातार बर्फबारी हो रही है और ठंड भी काफी अधिक है। ऐसे में कोई अज्ञात व्यक्ति भारी बर्फबारी के बीच एक नवजात बच्ची को छोड़ गया। ठंड के कारण नवजात की मौत हो गई है और पुलिस ने

मामले में जांच शुरू कर दी है। जिला कांगडा के उपमंडल जयसिंहपुर के कंगेहन स्थित शनिदेव मन्दिर के पास किसी अज्ञात शख्स ने नवजात बच्ची को कंपा देने वाली ठंड में छोड़ दिया। सोमवार सुबह जब गांववालों ने कंबल में लिपटी बच्ची को देखा मौके पर पहुंचे पंचायत के उपप्रधान सुनील राणा द्वारा इसकी सूचना आलमपुर पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात को यहां कौन छोड़कर गया है। लेकिन ऐसे हादसे जहां मन को विचलित कर जाते हैं वहीं मानवता और ममता को शर्मसार कर जाते। 

7- मौसम अपडेट- हिमाचल में कल के लिए येलो अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में कल यानि मंगलवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। दरअसल, बीते शनिवार से हो रही बारिश-बर्फबारी के चलते दुश्वारियां बढ़ गई हैं। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अन्य भागों में आज भी मौसम खराब बना रहा। शिमला में रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से प्रदेश के कई जनजातीय व ग्रामीण भागों में संपर्क सड़कें व बिजली आपूर्ति ठप है। 100 से अधिक सड़कों पर यातायात ठप है। वहीं, बड़ी संख्या में बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने कई गांवों में ब्लैक आउट है। हालांकि लोक निर्माण, बिजली बोर्ड व जलशक्ति विभाग सड़कों, बिजली व पेयजल परियोजनों की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे

हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने भारी बारिश और बर्फबारी से मौसम खराब होने पर सभी जिलों में अलर्ट किया है। सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मौसम खराब है और सभी जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा है। उन्होंने पर्यटकों से भी अपील की कि वे ऐसी जगह न जाएं, जहां मुसीबत हों। जिला प्रशासन को भी इस बारे में सचेत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के अलावा पानी और बिजली की आपूर्ति बहाल करने को कहा गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 25 जनवरी को भी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मैदानी भागों में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 से 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 

8- मुख्यमंत्री ने जारी किया पारंपरिक मंडयाली लुड्डी तुड़का गीत।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज राजपूत सुरेश ठाकुर द्वारा गाया गया पारंपरिक गीत मंडयाली लुड्डी तुड़का, जारी किया। मुख्यमंत्री ने गायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पारंपरिक गीत प्रदेश और विशेष

तौर पर मंडी जिला की प्राचीन परंपराओं को पुनः प्रचलित करने में अपनी भूमिका निभाएगा। इस गीत को नवीन नेगी और राजेश गंधर्व ने संगीतबद्ध किया है।

9- हिमाचल- गणतंत्र दिवस पर 345 बंदियों को विशेष माफी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के विभिन्न कारागारों में सजा काट रहे बंदियों को उनके अच्छे आचरण एवं व्यवहार पर विशेष माफी की घोषणा की है, जिसके तहत विशेष माफी 7 दिन से लेकर 45 दिन तक दी गई है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई माफी से राज्य के विभिन्न कारागारों के 345 बंदी लाभान्वित होंगे, जिनमें से 2 बंदी सजा पूरी होने पर 26 जनवरी को तत्काल रिहा हो जाएंगे।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-