Himachal Govt Order: किलो के हिसाब से सेब नहीं बेचा तो लाइसेंस रद्द ddnewsportal.com
Himachal Govt Order: किलो के हिसाब से सेब नहीं बेचा तो लाइसेंस रद्द
सरकार अपने फैसले पर अडिग, आदेश न मानने पर बागवानी मंत्री के कड़े हुए तेवर
हिमाचल प्रदेश में हर हाल में सेब किलो के हिसाब से ही बिकेगा। सरकार अपने फैसले पर अडिग है और यदि किसी आढ़ती ने आदेशों का उल्लंघन किया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को बागवानों और आढ़तियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान साफ किया कि किसी भी सूरत में सरकार यह फैसला वापस नहीं लेगी। आढ़तियों ने अगर किलो के हिसाब से सेब नहीं बेचा तो उनके लाइसेंस रद किए जाएंगे। सरकार के आदेशों के बावजूद मंडियों में पेटियों के आधार पर बोली की शिकायतों पर बागवानी मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि हर हाल में कानून का पालन करना होगा।
उन्होनें कहा कि रात 2:00 बजे तक मंडी खुली रखनी पड़ी तो रहेगी। पूरा प्रशासनिक अमला मंडियों में खड़ा रहेगा, जरूरत पड़ी तो निगरानी के लिए बटालियन लगाएंगे, पर सेब तोलकर ही बिकेगा। नेगी ने कहा कि बागवानों की समस्याओं को सरकार हल करेगी और आढ़तियों के हितों का भी ख्याल रखा जाएगा। बैठक में संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने कहा कि 24 किलो की शर्त के कारण भ्रम की स्थिति बन रही है। इसलिए सरकार अध्यादेश लाकर यूनिवर्सल कार्टन को अनिवार्य करे। 2 किलो की अवैध काट को तुरंत बंद किया जाए। किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह
तंवर ने कहा कि सब्जियों में किसान को बारदाना (बोरी) वापस होता है, सेब में 120 से 125 रुपये की पेटी वापस नहीं होती। सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष सोहन ठाकुर ने कहा कि आढ़तियों ने शपथ पत्र तो दिए लेकिन मंडियों में मनमानी कर रहे हैं। मार्केट फीस के नाम पर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।
पीजीए के उपाध्यक्ष आशुतोष चौहान, युगा के महासचिव प्रशांत सेहटा और हैग्स के रणवीर सौहटा ने दो किलो की काट को अवैध बताते हुए तर्क दिया कि बाजार में जो भी उत्पाद बिकते हैं, पैकेजिंग का खर्चा कीमत में जुड़ा होता है। बैठक में पूर्व विधायक राकेश सिंघा, निदेशक बागवानी संदीप कदम, प्रबंध निदेशक कृषि विपणन बोर्ड हेमिस नेगी, हिमफेड के ज्ञान सागर नेगी, एचपीएमसी महाप्रबंधक हितेश आजाद, एपीएमसी सचिव देवराज कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।