Himachal News: केंद्रीय टीम जांचेगी हिमाचल में कितना हुआ नुकसान ddnewsportal.com

Himachal News: केंद्रीय टीम जांचेगी हिमाचल में कितना हुआ नुकसान  ddnewsportal.com

Himachal News: केंद्रीय टीम जांचेगी हिमाचल में कितना हुआ नुकसान

8 सदस्यीय दल पंहुचा हिमाचल, आज से फील्ड में, लोगों से भी मिलकर करेगी बात...

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन व बादले फटने से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन करने के लिए 8 सदस्यीय केंद्रीय टीम हिमाचल पहुंची। यह टीम आज यानि बुधवार से प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी तथा नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इस दौरान वहां के लोगों से मिलने के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से भी नुक्सान का पूरा ब्यौरा लेगी। टीम 22 जुलाई तक हिमाचल प्रवास में रहेगी तथा 21 जुलाई को टीम सीएम सुखविंदर सिंह के साथ समीक्षा बैठक करेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव सहित प्रदेश के सभी आलाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।


हालांकि प्रदेश सरकार ने मोटे तौर पर नुकसान का आंकलन किया है। प्रदेश में अभी तक बरसात के दौरान 8000 करोड़ रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें से 4700 करोड़ रुपए के नुक्सान का आंकलन कर लिया गया है। केंद्र से आई 8 सदस्यों की टीम 2 अलग-अलग जगहों पर जाकर नुक्सान का जायजा लेगी। इसमें से एक टीम कुल्लू व मंडी जिले में तथा दूसरी टीम शिमला, किन्नौर और सोलन जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान का आकलन करेगी। उसके बाद टीम अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करके केंद्र सरकार को सौंपेगी, जिसके आधार पर हिमाचल को केंद्र की ओर से राहत पैकेज मिलने की उम्मीद है।

ये सदस्य है शामिल-

केंद्र से आई टीम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में नुक्सान का जायजा लेने हिमाचल पहुंची है। केंद्रीय टीम में उपनिदेशक व्यय विभाग महेश कुमार, निदेशक फसल सुधीर भदौरिया, निदेशक जल शक्ति पीयूष रंजन, निदेशक ग्रामीण विकास शैलेश कुमार, वैज्ञानिक नैशनल रिमोट सैंसिंग अभिनव शुक्ला तथा निदेशक केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय आरके मीणा शामिल हैं।