Himachal TTR Police Advisory: चंडीगढ़ से सोलन शिमला आने-जाने को अपनाएं ये रूट... ddnewsportal.com

Himachal TTR Police Advisory: चंडीगढ़ से सोलन शिमला आने-जाने को अपनाएं ये रूट...  ddnewsportal.com

Himachal TTR Police Advisory: चंडीगढ़ से सोलन शिमला आने-जाने को अपनाएं ये रूट

नेशनल हाईवे 5 चक्की मोड़ परमाणु के पास बंद होने पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

यदि आपको चंडीगढ़ से सोलन-शिमला आवागमन करना है तो पुलिस की एडवायजरी को मद्देनजर रखते हुए सफर करें। हिमाचल टीटीआर पुलिस ने उक्त सड़क मार्ग के कुछ वैकल्पिक रूट जारी किए है। 


दरअसल, पिछले दिनों भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे-5 चक्की मोड़ परमाणु के पास लैंडस्लाइड आने के कारण रोड का काफी हिस्सा टूट गया है। जिससे चंडीगढ़ से सोलन शिमला एवं शिमला से सोलन चंडीगढ़ जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

यात्रियों को अल्टरनेट रूट के बारे में मार्गदर्शन करके एडवाइजरी जारी कर दी गई है। प्रशासन द्वारा मार्ग को शीघ्र खोलने के एनएचएआई को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। एडिशनल एसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि मौके पर मशीने लगाई गई है। लेकिन भारी मात्रा में लैंडस्लाइड आने के कारण सड़क बहाल करने में समय लग रहा है। इसलिए तब तक लोग वैकल्पिक रूट का उपयोग करें। 

ये है वैकल्पिक रूट-