फिर बनेगी भाजपा सरकार: मोदी....... 05 नवम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

फिर बनेगी भाजपा सरकार: मोदी.......  05 नवम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

फिर बनेगी भाजपा सरकार: मोदी.......

05 नवम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

कांग्रेस का इतिहास धोखा देना: पीएम
कांग्रेस चुनावी घोषणापत्र में खास क्या
पत्रकारों के लिए पैंशन योजना
पुलिस कर्मी को करेंगे दो वर्ष में रैगुलर: कांग्रेस
भाजपा का संकल्प पत्र कल
कांग्रेस ने रोका दाश का विकास: नड्डा
राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरा में पीएम
हेलिकॉप्टर से काजा पंहुचाई ईवीएम 
देश के पहले मतदाता का निधन
सिरमौर: 16 मतदान केन्द्र में महिला कर्मचारी
पाँवटा: शान से निकले भगवान श्री जगन्नाथ 
पाँवटा भाजपा से 6 नेता किये आऊट
रेणुका जी: रानी पहलवान ने जीता दंगल 

स्थानीय (सिरमौर)

1- जिला में 16 मतदान केन्द्रों पर 64 महिलाएं मतदान प्रक्रिया को करेगी संचालित: गौतम

चुनाव प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सिरमौर जिला में 16 ऐसे मतदान केन्द्रों को स्थापित किया गया है जो कि पूर्णतः महिला अधिकारी व कर्मचारी द्वारा संचालित किए

जाएंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने देते हुए बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की महिला अधिकारियों  व कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद के विश्राम गृह नाहन में चुनाव पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें इन महिलाओं को ईवीएम, वीवीपैट मतदान प्रक्रिया व मतदान के दौरान महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी

उपलब्ध करवाई गई ताकि उन्हे मतदान प्रक्रिया के दौरान परेशानी का सामना न करना पडे। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 16 मतदान केन्द्रो पर 64 महिलाओं द्वारा मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण करवाई जाएगी इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही होंगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्रो में विधानसभा क्षेत्र नाहन में 5, पांवटा साहिब में 5, शिलाई, पच्छाद व रेणुका जी में 2-2 मतदान केंद्र शामिल है।

2- सिरमौर के धामला की रानी पहलवान रही महिला दंगल की विजेता, महिलाओं की महानाटी...

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के तृतीय दिवस में महिलाओं का दंगल लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें जिला सिरमौर के धामला की रानी पहलवान को प्रथम पुरस्कार के रूप में उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने 31 हजार रूपये की नगद राशि व गदा तथा उपविजेता रही सोनीपत हरियाणा की काजल पहलवान को 21 हजार व स्मृति चिन्ह भेंट किया। उपायुक्त ने बताया कि

इस वर्ष महिलाओं का दंगल अलग से आयोजित किया गया जो कि लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना है तथा इस दंगल में जिला सिरमौर के साथ-साथ अन्य राज्यों की महिला पहलवानों ने बढ-चढ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज मेले के दौरान जिला की महिलाओं द्वारा महा नाटी प्रस्तुत की गई जो कि स्वीप गतिविधियों पर आधारित थी जिसके द्वारा लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस महानाटी में जिला सिरमौर के स्वीप गतिविधियों के आइकॉन दलीप सिरमौरी ने भी भाग लिया।

3- सिरमौर: पुरानी पेंशन योजना को लेकर क्या बोल गये जिलाध्यक्ष विजय कंवर।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रांत जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर एक ज्ञापन मेल के माध्यम से भेजा है, जिसमें देश भर के कर्मचारियों के हित में भारत में 1 जनवरी, 2004 से पूर्व प्रचलित पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का आग्रह किया है।उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि पेंशन एक कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है जो जीवन भर सरकार की सेवा करते हुए जब 58, 60 या 62 साल बाद असहाय हो जाता है तो स्वयं सहित परिवार के पालन पोषण का दायित्व भी उसके कंधों पर होता है। पाश्चात्य संस्कृति के विपरीत भारत की सामाजिक व्यवस्था परिवार पर आधारित है जहां कर्मचारी अकेला नहीं परिवार की जिम्मेवारी भी उस पर होती है।

नई पेंशन योजना या राष्ट्रीय अथवा राष्ट्रीय पेंशन तंत्र एक प्रतिगामी कदम था जिसके परिणाम सुखद नहीं हैं। इसलिए इसके स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल किया जाए।
कर्मचारियों की ओर से निवेदन करते हुए उन्होंने तर्क दिया कि राष्ट्र हित में अपनी आय के प्रतिफल सेवा कर अदायगी में एक सरकारी कर्मचारी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ देश की सेवा भी करता है और सेवा कर भी समय पर अदा करता है। राष्ट्र के इसी करदाता वर्ग के कारण सरकार द्वारा समाज के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं वित्त पोषित हो पाती हैं। इसलिए सभी कल्याणकारी योजनाओं के आधार कर्मचारी के हित में राष्ट्र हित और समाज के हित को भी ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी, 2004 से से देश में प्रचलित पुरानी पेंशन योजना को पूर्व की भांति पूरे देश में बहाल किया जाए और सभी राज्यों को भी इसे बहाल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश और सहयोग प्रदान करें।

4- चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में गुरू नानक मिशन स्कूल का जलवा।

पाँवटा साहिब के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बहुत से पुरस्कार अपने नाम किए।

साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में तीनों स्तरों मिडिल सीनियर तथा सीनियर सेकेंडरी में छात्रों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसी के साथ मैथ्स ओलंपियाड में भी छात्रों ने तीनों स्तरों पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। हर्ष का विषय यह है कि इस स्पर्धा में 13 में से 8 विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने छात्रों तथा उनके गाइड अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।

5- 'द स्कॉलर्स होम' स्कूल को NABET का प्रमाण।

पांवटा साहिब के 'द स्कॉलर्स होम' स्कूल को NABET (नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) की तरफ से प्रमाणित किया गया है। स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि NABET का पूर्ण रूप शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड है इसके तहत स्कूल को क्यूसीआई (क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया) की तरफ से सत्यापित किया गया है जिसमें कौशल, शिक्षा और प्रशिक्षण को परखा जाता है। NABET की तरफ से स्कूल में दो बार आंकलन किया गया जिसके तहत विभिन्न प्रक्रियाओं का आंकलन किया गया जैसे  शिक्षा, खेल, ट्रांसपोर्ट, बिल्डिंग, लाइब्रेरी, सेफ्टी उपकरण,  हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन इत्यादि। इन सभी प्रक्रियाओं पर खरा उतरने के लिए विद्यालय को लगभग 1 साल का समय लगा। हिमाचल प्रदेश में 'द स्कॉलर्स होम स्कूल' पहला एक मात्र ऐसा

स्कूल हे जिसे NABET की तरफ से पंजीकृत किया गया है। स्कूल के इस बढ़ते कदम से स्कूल की प्रबंधन समिति सहित सभी अध्यापक-गण बहुत उत्साहित हैं। स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि NABET की तरफ से प्रमाणित होना अपने आप में एक अहम उपलब्धि है। वह समाज को इस तरह की उपलब्धियां  दिलवाने में हमेशा अपना योगदान देते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर स्कूल  निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने भी अपनी खुशी जताई तथा सभी अध्यापकों को उनके इस परिश्रम की हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्कूल Accreditation Coordinator कविता गर्ग को भी सराहा एवं इस तरह अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया जिससे सामाजिक सुधार हो तथा स्कूल को एक नई ऊंचाई तक ले जाया जाए।

6- पांवटा साहिब मे शान से निकले भगवान श्री जगन्नाथ।

पांवटा साहिब में शनिवार को भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा आयोजित हुई। पांवटा की धार्मिक संस्थाएं इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले एक माह से जी जान से जुटी हुई थी। यह आयोजन श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा हर साल करवाया जाता है। इस बार भी पांवटा साहिब मे इस यात्रा का आयोजन शनिवार को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। प्रधान श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट हरविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा हर वर्ष की भांति स्वामी भक्तियोग महाराज (मधुवन आश्रम, ऋषिकेश) की सतप्रेरणा और एच.जी. श्री परमानन्द दास महाराज
(अध्यक्ष, मधुवन आश्रम, ऋषिकेश) के सानिध्य में हुई। बीते

शक्रवार को मधुवन आश्रम से भक्त भी यहां पंहुचे। उन्होने बताया
कि रथयात्रा बद्रीपुर शिवमंदिर से सुबह 10 बजे प्रारम्भ हुई और गुरू गोविंद सिंह चोक, शमशेरपुर, मेन बाजार, गीता भवन होते हुये भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर पर सम्पन्न हुई। जहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। काबिलेजिक्र है कि रथयात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ को भक्तों द्वारा खींचा जाना और हरीनाम संकीर्तन होता है, जिसने शहर को भक्तिमय वातावरण प्रदान कर दिया। इस आयोजन में हजारों भक्तों के अलावा पांवटा साहिब के दर्जनों निजी और सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट का इस आयोजन मे पांवटा साहिब की भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर समीति, शिवमंदिर बद्रीपुर, सब्जी मंडी समिति, सनातन धर्मसभा, खाटूश्याम समिति, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल, नव शिवशक्ति युवा मण्डल सहित पांवटा साहिब कि सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग रहा। आयोजन में बाहरी राज्यों से भी सैंकडों भक्त पंहुचे।

7- राजनैतिक: यहां महिलाएं कर रही इस आजाद प्रत्याशी की चुनाव सामग्री तैयार।

पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील चौधरी की चुनावी तैयारी में महिला शक्ति अनोखा और अभूतपूर्व योगदान कर रही हैं। आर्थिक रूप से कमजोर सुनील चौधरी की मदद के लिए गांव व आसपास की महिलाएं अपना कीमती समय

निकालकर चुनाव प्रचार सामग्री की तैयारी में पूरी लगन के साथ जुटी हुई हैं। मातृशक्ति द्वारा बनाए कपड़े के झंडो को घरों में लगाया जा रहा है। चुनावी तैयारी में महिलाएं पूरे दमखम के साथ सुनील चौधरी के चुनाव प्रसार सामग्री को तैयार करने में अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं। महिलाओं के बीच पंहुचे उम्मीदवार सुनील चौधरी सहित रामकुमार, अंकुश, प्रमोद, हंसराज, राकेश, रविन्द्र, सुरेन्द्र पाल आदि ने इस सहयोग के लिए उनका आभार जताया। 

8- राजनैतिक- भाजपा युवा मोर्चा का जोश के आगे ठंड बेअसर।

भाजयुमो पाँवटा साहिब के युवाओं के जोशशके आगे ठंड भी बेअसर साबित हो रही है। आज सोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जाने से पूर्व बीती देर रात तक युवा मोर्चा की टीम शहर की सड़कों पर डटी रही। भारी ठंड के बावजूद भी युवाओं में जोश देखने को मिला और वह देर रात तक लोगों के घरों और दुकानों में

भाजपा के जंडे लगाते देखे गये।  इस मौके पर युवा मोर्चा प्रभारी रोहित चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री सुनील चौधरी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, कपिल वर्मा, नवीन कुमार, हितेंद्र कुमार और सौरभ चौहान आदि मौजूद रहे। उधर, सोलन में पीएम मोदी की रैली में जाने से पूर्व आज सुबह भाजपा पांवटा साहिब के उम्मीदवार सुखराम चौधरी भगवान जगन्नाथ जी दर्शन किये। उन्होंने इस दौरान सभी प्रदेश वसियों के सुख की कामना की। भगवान हम सब पर अपनी कृपा बनाये रखे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, अनिल सैनी और नरेश खापड़ा मौजूद रहे। 

9- पाँवटा के 6 नेता भाजपा से निष्कासित।

पाँवटा साहिब के 6 भाजपा नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। भाजपा मंडल पांवटा साहिब द्वारा भेजे हुए प्रस्ताव संज्ञान लेते हुए भाजपा जिला सिरमौर ने आधा दर्जन नेताओं को चुनाव पार्टी विरोधी गतिविधियों से संलिप्त रहने के कारण 6 वर्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किया गया है। पार्टी ने मदन मोहन शर्मा, रोशन चौधरी, सुधीर गुप्ता, राकेश कश्यप, अशोक चौधरी, सुनील चौधरी को भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने पर संलिप्त पाया। जिस कारण यह कार्रवाई हुई है। इनमे से दो तो आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े है।

(हिमाचल)

1- हिमाचल में फिर बनेगी भाजपा सरकार: मोदी

हिमाचल प्रदेश के सोलन के ठोडो मैदान में विजय संकल्प रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में फिर भाजपा सरकार बनेगी। मां शूलिनी के आशीर्वाद से सोलन मशरूम सिटी के नाम से विख्यात है। सोलन ने अपनी पहचान मशरूम और लाल टमाटर से बनाई है। सोलन में मनोहर लाल जी के चने शायद ही बिना खाए यहां से गया हूं। सोलन ने मुझे खूब खिलाया और सिखाया है, इसलिए मैं सोलन का कर्जदार हूं। इजरायल में मैं हिमाचल की टोपी पहन कर गया। नेपाल दौरे के दौरान में मैंने वहां के प्रधानमंत्री को कांगड़ा की राधा कृष्ण की पेंटिंग भेंट दी। केदारनाथ में हिमाचल का चोला पहना। पीएम मोदी ने कहा कि इतनी भीड़ देखकर विरोधियों की नींद खत्म हो जाएगी। हिमाचल को आज सबसे ज्यादा जरूरत है- राज्य को स्थायित्व देने वाली

भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के प्रति भी सरकार गंभीर रहती है। कांग्रेस के बरसों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थ तत्व और समूह पैदा हो गए हैं जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते, भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते। देश के छोटे राज्य हमेशा इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है। हिमाचल के लोगों का जो स्नेह है, मैं इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता। लेकिन हिमाचल का विकास कर, हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर, मैं अपना दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं। कांग्रेस का इतिहास हमेशा धोखा देने का रहा है। 8 दिसंबर के बाद डबल इंजन की सरकार काम संभालेगी तो किसान बागवानों के लिए काम आगे बढ़ाएंगे। कुछ लोग 100 रुपये की छूट देते हैं और 1000 रुपये का विज्ञापन छपा देते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें।
उधर, सोलन के ठोडो मैदान में विजय संकल्प रैली में संबोधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर राजगढ़ रोड पर मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। शनिवार को रैली से लौटते समय पीएम का काफिला अचानक रुका और अपनी कार से निकलकर मोदी सड़क किनारे कुर्सियों पर बैठे बच्चों से मिलने पहुंच गए। इस दौरान पीएम को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी में उनसे हाथ मिलाने लगे। पीएम ने भी सभी बच्चों से हाथ मिलाया और उन्हें आशीर्वाद दिया। बच्चों ने पीएम को पोस्टर भी भेंट किए। जिसमें प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया गया। इस दौरान पीएम ने बच्चों से बातचीत भी की। 

2- आ गया कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र, पढ़ें पूरी डिटेल...

कांग्रेस ने शिमला स्थित प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए गए हैं। मंत्रिमंडल की पहली बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का फैसला लिया जाएगा। जयराम सरकार द्वारा राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किए गए सभी स्थानांतरण रद्द किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में सड़कें बनाने के लिए अभी ग्रामीणों को गिफ्ट-डीड बनाकर देना पड़ता है। कांग्रेस की सरकार ग्रामीण सड़कों के लिए भू-अधिग्रहण कानून लागू कर भू-स्वामियों को चार गुना मुआवज़ा देने का प्रावधान करेगी। कांग्रेस सरकार महंगाई से निपटने के लिए लोगों की जेबों में पैसा डालने का कार्य करेगी। पुरानी पेंशन योजना लागू करके, महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देकर और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देकर लोगों की जेबों में पैसा डालने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार कृषि एवं बागवानी आयोग का गठन करेगी जिसमें किसानों और बागवानों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। किसानों और बागवानों की सलाह से यह आयोग फलों की कीमत तय करेगा। आयोग की सलाह पर हर कैटेगरी के सेब के लिए एक न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा। इससे कम दाम पर किसी को भी सेब खरीदने पर रोक लगा दी जाएगी चाहे वह अडानी की कंपनी ही क्यों न हो। सोलन जिले में एक फूड प्रोसेसिगं पार्क बनाया जाएगा। हर पशुपालक से हर दिन दस किलो दूध सरकार की ओर से खरीदा जाएगा। इससे पशुपालकों को प्रोत्साहन भी मिलेगा और आवारा पशुओं की समस्या भी कम होगी। पशुपालकों से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा। इस गोबर से वर्मी कंपोस्ट में बदलने के लिए पंचायत के स्तर पर व्यवस्था बनाई जाएगी। पशु चारा के लिए विशेष अनुदान मिलेगा। प्रति घर में 4 गायों तक की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी। नई पर्यटन नीति बनाकर गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट विलेज परियोजना शुरू की जाएगी। इन गावों में पर्यटन की आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगीं। टैक्सी सेवाएं पर्यटन का अभिन्न अंग हैं और पिछले पांच वर्षों में टैक्सी चालकों की स्थिति दयनीय सी हो गई है। कांग्रेस सरकार टैक्सी व्यवसाय में आने वाले युवाओं के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने से लेकर बीमा योजना लागू करने जैसी नई योजनाएं लाएगी। टैक्सी की परमिट की अवधि 10 की जगह 15 साल की जाएगी। धार्मिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और ढांचागत विकास के लिए विधायकों को देवभूमि विकास निधि के तहत बजट आबंटित किया जाएगा। कांग्रेस सरकार हिमाचल में युवा आयोग का गठन करेगी। प्रदेश भर में पारंपरिक खेलों का एक वार्षिक आयोजन किया जाएगा। सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली मीटिंग में एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगीं। इससे प्रदेश में रिक्त पड़े सरकारी पद भी भर जाएंगे और युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। प्रदेश में कुल पांच लाख युवाओं को रोजगार दिलवाया जाएगा। हर विधानसभा में 10 करोड़ रुपये यानी पूरे प्रदेश में 680 करोड़ रुपये के युवा स्टार्ट-अप फंड की स्थापना की जाएगी। इससे अपना उद्योग या कारोबार स्थापित करने वाले युवाओं को शून्य प्रतिशत ब्याज पर धन उपलब्ध हो सकेगा। एक भर्ती विधान तैयार किया जाएगा जिसमें किसी नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने के छह महीनों के भीतर नियुक्तियां देना अनिवार्य बनाया जाएगा। प्रदेश के निजी उद्योगों में 80 फीसदी हिमाचल के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की नीति को प्रभावी रूप से लागू करवाया जाएगा। विभागों, निगमों, बोर्डों में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए अलग से नीति बनाई जाएगी। सरकार के गठन के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करेंगे। कर्मचारियों को देय एरियर का निश्चित समयावधि में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक नई पारदर्शी नीति बनाई जाएगी। संविदा या कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित भर्ती में बोनस अंक देकर प्राथमिकता दी जाएगी। कर्मचारियों के वेतन, भतों की बढ़ोतरी व पदोन्नति को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। पुलिस की समस्त कॉन्ट्रैक्ट नियुक्तियां आठ वर्ष की जगह दो वर्ष में नियमित की जाएंगीं। पंजाब पैटर्न पर पेंशन व सुविधाएं दी जाएंगीं। मूल पेंशन में 5, 10 और 15 फीसदी भत्ते को शामिल करने की मांग को पूरा किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में करीबन 1.65 लाख पेंशनभोगी हैं उनकी कई अन्य मांगों पर पिछले पांच वर्षों में विचार नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर उनकी मांगों पर विचार करेगी और कमेटी की सिफारिशों को प्राथमिकता से लागू करेगी। कैंटीन की सुविधाओं में विस्तार करने के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। सेवारत रक्षा और अर्धसैनिक कर्मियों के लिए बंदूक लाइसेंस के नवीनीकरण पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। सशस्त्र बलों व अर्धसैनिक बलों के सेवारत जवानों को दो साल के ब्लॉक में एक बार हिमाचल पर्यटन के होटलों व रिसॉर्ट में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। पुलिस कर्मचारियों को 13वें महीने का अतिरिक्त वेतन नए वेतनमान के आधार पर दिया जाएगा। पुलिस कर्मियों का राशन केवल 27 रुपये प्रति दिन है। इसे बढ़ाया जाएगा और पड़ोसी राज्यों के समकक्ष लाया जाएगा। विषम परिस्थितियों में पत्रकारों की सहायता के लिए जनसंपर्क विभाग में एक पत्रकार राहत कोष की स्थापना की जाएगी। इसमें स्वयं पत्रकार और उनके सगे संबंधियों को दो लाख रुपये तक की सहायता मिल सकेगी। सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए एक पेंशन योजना लागू की जाएगी। हिमाचल में हर बार अस्पतालों तक पहुंच पाना संभव नहीं होता। इसलिए दूर दराज के इलाकों तक कांग्रेस सरकार मोबाइल क्लिनिक सुविधा शुरू करेगी। इससे छोटी मोटी बीमारियों के लिए इलाज गांव में ही मिलना संभव हो सकेगा। सभी एचएससी, पीएचसी, सीएचसी में स्टाफ, डॉक्टर और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी ताकि सभी संस्थानों को स्वतंत्र रूप से चलाया जा सके। प्रदेश के अन्य बड़े जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी और एमसीआई के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों की सीटें भी बढ़ाई जाएंगी। डॉक्टरों की भर्ती विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंड के अनुरूप व वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर नियुक्तियों को जारी रखा जाएगा जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी न हो। आईजीएमसी व टांडा मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आईजीएमसी में प्राथमिकता के आधार पर पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया जाएगा। हर निर्वाचन क्षेत्र में चार अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे। इसका

उद्देश्य छात्रों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करना है ताकि हमारे बच्चे वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। सभी स्तर के स्कूलों में पांच हजार से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। दो हजार से अधिक स्कूलों में केवल एक-एक शिक्षक है। आरटीई मानकों के अनुसार छात्र-शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखकर शिक्षकों की पदस्थापना/नियुक्ति होगी। 1785 स्कूलों में केवल दस-दस छात्र हैं। युक्तिकरण द्वारा इन स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। निजी शिक्षण संस्थानों में फीस को नियंत्रित किया जाएगा और समाज के पिछड़े वर्गों (बीपीएल/ईडब्ल्यूएस) की फीस में कमी की जाएगी। हिमाचल में नशे के खिलाफ अभियान को मजबूत बनाने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक नशारोधी प्रवर्तन प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। हर उपमंडल में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पिछले पांच साल में भाजपा सरकार खुद खनन माफिया बन बैठी और तमाम खनन अपराधियों को संरक्षण देती रही। अवैध खनन की वजह से चक्की का पुल जिस तरह से गिरा है वह इसका उदाहरण है। कांग्रेस की सरकार में इन खनन माफियाओं को ठिकाने लगाया जाएगा और प्राकृतिक संसाधनों की लूट बंद की जाएगी। अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति पर कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार हिमाचल में खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिगं) के छोटे, मंझोले और बड़े उद्योग स्थापित करेगी। इसके लिए विशेष औद्योगिक पैकेज दिए जाएंगे। सोलन में मशरूम, सेब और टमाटर व साग-सब्जियों के प्रसंस्करण के लिए स्पेशल फूड पार्क की स्थापना की जाएगी। उद्योगों को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन की जाएगी। फल व सब्जियों को बाजार तक सुचारू रूप से पहुंचाकर उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के लिए वेजिटेबल एंड हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग फेडरेशन का गठन किया जाएगा। नोटबंदी और कोरोना काल में बीमार हो गए या बंद हो गए उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए विशेष पैकेज दिया जाएगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला और घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष धनी राम शांडिल, प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं।

3- भाजपा का 'संकल्प पत्र -2022’ कल होगा जारी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा रविवार सुबह 10 बजे शिमला में ‘संकल्प पत्र -2022’ जारी करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में अपने इस चुनाव घोषणा पत्र को जारी करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई वरिष्ठ नेता विशेष रूप से उपस्थित होंगे। भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी पिछले कई दिनों से इस संकल्प पत्र को तैयार करती रही है। भाजपा इसे ‘नया रिवाज बनाएंगे, फिर भाजपा लाएंगे’ नारे के साथ जारी कर रही है। इसमें युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, कारोबारियों, उद्योगपतियों समेत विभिन्न वर्गों के मुद्दों को शामिल किया गया है। सबकी इस बात पर भी नजरें टिकी हुई हैं कि भाजपा ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को इस संकल्प पत्र में किस रूप में शामिल करती है। कांग्रेस पहली ही कैबिनेट में ओपीसी को बहाल करने की गारंटी दे चुकी है। इससे पहले इस संकल्प पत्र को शुक्रवार को लांच करने की योजना थी, मगर इसे फि भर रविवार के लिए टाला गया है। शनिवार को कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया तो भाजपा इसे कांग्रेस के बाद जारी कर रही है।

4- देश के विकास को रोकने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान: नड्डा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के राजपुरा में चुनावी जनसभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश के विकास को रोकने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कभी भी राजनीति को सही दिशा में ले जाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने लोगों को हमेशा उलझाने का काम किया, सुलझाने का काम नहीं

किया। जब चुनाव आता था चिल्लाते थे कि सड़कें बनवाएंगे। फिर पहाड़ों पर चूना लगा देते थे, जब बारिश होती थी तो चूना धुल जाता था और लोगों को चूना लग जाता था। चुनाव आता था तो पाइपें फेंकवा देते थे कि नल से पानी आएगा और चुनाव के बाद ट्रक से पाइपें उठवा लेते थे। यही कांग्रेस का काम था। कहा कि कांग्रेस की नीति है- विकास रोको और राज करो, दूसरों को संकट में डालो और राज करो। कांग्रेस का कभी सड़क बनाने का इरादा नहीं था, वे केवल अपने रहने के लिए रेस्टहाउस बनाते थे।

5- पीएम ने की राधा स्वामी सत्संग प्रमुख से मुलाकात।

हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। पार्टियों के पास प्रचार-प्रसार के लिए आखिरी पांच दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दम लगा दिया है। भारतीय जनता पार्टी भी हर तरह से समीकरण बनाने में जुटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार को हिमाचल में प्रचार करने पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली करने से पहले प्रधानमंत्री पंजाब के अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरा में अनुयायियों से मुलाकात की। डेरे के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से करीब आधे घंटे तक चर्चा की। 

6- हेलिकॉप्टर से 40 ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को पंहुचाया स्पीति के काजा।

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और खराब मौसम की स्थिति में विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को तांदी डाइट हेलीपैड से भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से 40 ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्पीति के काजा हेलीपैड में पहुंचाया है। मतदान के बीच बर्फबारी की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग ने एनडीआएफ, आईटीबीपी, बीआरओ और लोक निर्माण विभाग को अलर्ट पर रखा है। लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के

तोद, मयाड, चंद्रा वैली के करीब 40 फीसदी मतदान केंद्रों में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे चल रहा है। ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने सात नवंबर तक घाटी में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। स्पीति उपमंडल में 29 मतदान केंद्र हैं। लिहाजा 11 ईवीएम और वीवीपैट को आरक्षित रखा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि चुनाव आयोग हर मौसम में मतदान करवाने के लिए तैयार है। भारतीय वायु सेना के एम-17 हेलिकॉप्टर की मदद से विपरीत हालात से निपटा जाएगा। बर्फबारी में कर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए फोर वाई फोर वाहनों को तैयार रखा है। लाहौल-स्पीति में इस बार 24,808 मतदाता 92 मतदान केंद्रों में मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। स्पीति में 29, जबकि लाहौल में 63 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

7- पहले मतदाता 106 वर्षिय नेगी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार।

घर से वोट डालने के दो दिन बाद देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी का आज देहांत हो गया। श्याम सरण नेगी भरा-पूरा परिवार छोड़कर शनिवार तड़के इस दुनिया को अलविदा कह गए। 105 वर्षीय नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की टुकड़ी और होमगार्ड के जवानों ने हवा में

गोलियां चलाकर उन्हें सलामी दी। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने नेगी के घर पहुंचकर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और अंतिम यात्रा में शामिल हुए। घर से श्मशानघाट तक करीब 16 किमी की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी ने बुधवार को कल्पा में अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से 14वीं विधानसभा के लिए मतदान किया था। तबीयत खराब होने पर बैलेट पेपर से मतदान की इच्छा जताई थी। पहले बूथ पर जाकर मतदान करना चाहते थे। उन्होंने बुधवार को 34वीं बार मतदान किया था।