Good News: हार्ट, लीवर, शुगर सहित 41 दवाएं होंगी सस्ती, NPPA ने तय किये दाम... ddnewsportal.com
Good News: हार्ट, लीवर, शुगर सहित 41 दवाएं होंगी सस्ती, NPPA ने तय किये दाम...
अक्सर देखा जाता है कि जो दवाएं बहुत जरूरी होती है या जिनकी खपत ज्यादा होती है उनके रेट बहुत ज्यादा होते हैं। लेकिन अब ऐसा नही होगा। जरूरी दवाओं के दाम में कमी आने वाली है। शूगर, दर्द, हार्ट, लिवर, एंटासिड, इन्फैक्शन, एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स समेत 41 दवाएं सस्ती होंगी। राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इन दवाओं के साथ 6 फाॅर्मूलेशन के दाम तय किए हैं। अब ये दवाएं जल्द ही सस्ती
होंगी। एनपीपीए की 143वीं बैठक में दवाओं के दाम तय करने का फैसला लिया गया। एनपीपीए ने अधिसूचना जारी कर कंपनियों को तत्काल प्रभाव से डीलर्स, स्टॉकिस्ट को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में ये भी कहा गया है कि दवा कंपनी ग्राहकों से सिर्फ दवा की कीमत के अतिरिक्त जीएसटी ही ले सकती है। यह भी तब अगर कंपनी ने जीएसटी का स्वयं भुगतान किया है। एनपीपीए के उपनिदेशक महावीर सैनी ने बताया कि इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
■ ये रहेंगे रेट-
डापाग्लिफ्लोजिन मेटाफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड एंड ग्लिमपिराइड 14.75 प्रति टैबलेट, सिटाग्लिप्टिन फोस्फेट, मेटाफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड एंड ग्लिमपिराइड 13.35 रुपए प्रति टैबलेट, डायक्लोफनेक डायथीलेमाइन सालिक्लेट, वर्जिनलिनसीड आयल एंड मेंथोल टॉपिकल स्प्रे 2.73 रुपए 1 ग्राम, पोविडॉन लोडिन एंड ओरिंडाजोल ओइनटमैंट 4.11 रुपए प्रति 1 ग्राम, बिसोप्रोलोल फ्यूरेट एंड टैलमिसार्टन 11.21 रुपए प्रति टैबलेट, सैफिक्सिम एंड ऑफ्लोक्सिन ओरल सस्पैंशन 1.90 रुपए प्रति 1 एम.एल., इबूप्रोफेन एंड पैरासिटामोल 1.59 रुपए प्रति टैबलेट, रैनिटिडाइन हाईड्रोक्लोराइड डाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड एंड एक्टिवेट सिमेथिकॉन 2.09 प्रति टैबलेट, टैलमिसार्टन एमलोडिपाइन एंड हाइड्राेक्लोरोथिया 15.96 रुपए प्रति टैबलेट, सैफटाजिडाइम एंड एविबाक्टम (सोडियम साल्ट) पाऊडर फॉर कंसंट्रेट फॉर सॉल्यूशन इंफ्यूजन 1569.94 रुपए प्रति 1 वायल, ग्लिमपिराइड एंड मैटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड 11.28 रुपए प्रति एक टैबलेट, एक्लोफेनक एंड पैरासिटामोल 25.98 रुपए प्रति टैबलेट व बिलास्टिन एंड मोंटेल्यूकास्ट ओरल सस्पैंशन 1.72 रुपए प्रति मिलीलीटर दाम निर्धारित किए गए हैं।