हिमाचल: 70 करोड़ का घोटाला....... 07 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल: 70 करोड़ का घोटाला.......  07 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल: 70 करोड़ का घोटाला.......

07 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर: सीएम
नड्डा मंडी से करेंगे चुनावी शंखनाद
कृषि विपणन बोर्ड कांप्लेक्स का लोकार्पण
75 नायब तहसीलदार इधर से उधर
8 करोड़ 29 लाख रुपए फाइन
अब आश्रय का कांग्रेस को अलविदा
चुनावों से डर रही भाजपा: राणा
कल सीएम आयेंगे गुरू की नगरी 
10 हजार दीप प्रज्वलन एकसाथ
उद्योगपतियों से उपायुक्त का ये आह्वान
शुरू हुई धान की खरीद
अब टूटी मंत्री जी की नींद: चौहान
Sports: सोलन बना कबड्डी स्टेट चैंपियन 


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- मुख्यमंत्री यमुना शरद महोत्सव में यमुना आरती में लेंगे भाग, द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का करेंगे शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल यानि 8 अक्तूबर 2022 शनिवार को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के दौरान यमुना घाट पर 10 हजार दीपों के प्रज्वलन के साथ यमुना आरती

में भाग लेगें। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री यमुना शरद महोत्सव के दौरान नगर परिषद मैदान में लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेगें तथा इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की 1100 महिलाओं द्वारा ’बेटी बचाओ, बेटी

पढाओ’ कार्यक्रम पर आधारित सामूहिक नाटी के आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पांवटा साहिब में वन विहार पार्क का लोकार्पण करेंगे तथा नगर परिषद पांवटा साहिब में बनने वाले 13 पार्क का शिलान्यास तथा गंदा नाला के सौन्दर्यकरण व बास्केट बाॅल मैदान की आधारशिला रखेगें।

2- सिरमौर के उद्योगपतियों से उपायुक्त ने किया ये आह्वान...

सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन करते हुए जिला सिरमौर के उद्योगपति जिला के टीबी मरीजों का हर संभव सहयोग करेंगे और सहायता प्रदान करेंगे ताकि जिला को जल्द टीबी मुक्त बनाया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहाँ टीबी उन्मूलन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस बैठक में टीबी रोग के उन्मूलन हेतु विभिन्न उपाय करने हेतु चर्चा की गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से ऐसे रोगियों की सूची तैयार करने को कहा जो इस रोग से ग्रसित हैं और उनको आर्थिक सहायता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक घरानों में कार्यरत कामगारों एवं अन्य कर्मचारियों में से किसी में टीबी की पुष्टि होने पर उद्योगपति उनकी नौकरी सुनिश्चित बनाए रखें ताकि ऐसे रोगियों और उनके परिवारों को किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने उद्योगपतियों से जिला के टीबी रोगियों को बेहतर पोषाहार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उनको गोद लेने के लिए कहा। ऐसे कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें और उन्हें मुफ्त राशन उपलब्ध करवायें जिसके लिए वह सीएसआर के तहत अपना अंशदान जिला रेड क्रॉस के माध्यम से दे सकते हैं ताकि जिला सिरमौर को जल्द से जल्द टीबी मुक्त बनाया जा सके। उपायुक्त ने विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा औद्योगिक घरानों से टीबी के रोगियों की सहायता के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न संस्थाएं जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब के सहयोग से टीबी रोगियों की पहचान कर उनके लिए आवश्यक पोषाहार की व्यवस्था की जाए। बैठक में बताया गया कि निक्षय पोषण योजना के तहत वर्ष 2018 से सभी टीबी मरीजों को 500 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार बहु औषधि प्रतिरोधी टीबी मरीजों को

1500 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पोषाहार के रूप में हिम न्यूट्रिमिक्स पाउडर दिया जा रहा है ताकि उन्हें सही पोषण प्राप्त हो सके। बैठक में बताया गया कि जिला में टीबी की नैदानिक सुविधाएं 15 स्थानों पर निशुलक उपलब्ध है जिसमें धगेड़ा खंड के तहतनाहन, ददाहू, एमसी जेल तथा पच्छाद खंड के तहत सराहां, नारग, राजगढ़ और कोटि पधोग में यह सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार, राजपुर खंड के तहत नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा में यह सुविधा उपलब्ध है। संगड़ाह खंड के तहत संगड़ाह, हरिपुरधार, नोहराधार और गत्ताधार तथा शिलाई खंड के तहत यह सुविधा शिलाई में उपलब्ध है। टीबी की पहचान होने पर इन संस्थानों में ही टीबी का इलाज शुरू कर दिया जाता है। बैठक में ज्वाइंट डायरेक्टर उद्योग विभाग ज्ञान चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, डॉ वीना सांगल, विभिन्न उद्योगपतियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

3- पाँवटा साहिब से काऊ सेंक्चूरी राजगढ़ भेजे 45 गौवंश।

पांवटा साहिब में सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश को पकड़कर काऊ सेंक्चूरी राजगढ़ भेजने का अनूठा और पहला अभियान चलाया गया। जिसमें अब तक 45 पशुधन विभिन्न पंचायतों से पकड़ कर कोटला बढ़ोग भेजे जा चुके हैं। इस संबंध में उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि बीते 23 सितंबर को पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व सचिवों के साथ एक विशेष बैठक की गई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था की सड़कों पर तथा पंचायतों में घूम रहे बेसहारा पशुओं को तत्काल प्रभाव से पकड़कर तथा उनका उपचार कराने के उपरांत गौ सदन राजगढ़

भिजवाया जाए। जिस पर अमल करते हुए विभिन्न पंचायतों में 3 दिन के अंदर 45 गौवंश पकड़ा गया है और राजगढ़ भेजा गया है। एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा तथा सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में घूम रहे गोवंश को पकड़कर जिला सिरमौर के गौ अभयारण्य में भेजने के लिए तत्पर रहने के आदेश दिए गए हैं। गोर हो कि सडकों पर बेसहारा घूम रहे गौवंश को आश्रय दिलाने के लिए गौ सेवक सचिन ओबरॉय, अजय संसरवाल और उनके सहयोगियों ने भगवान परशुराम चौक के पास 16 दिन का धरना दिया। जिसमे क्रमिक अनशन 8 दिन का और सचिन ओबरॉय का आमरण अनशन दो दिन का रहा। एसडीएम विवेक महाजन ने उस समय मौके पर पंहुचकर मांगे मानकर धरना समाप्त करवाया था। उसके बाद एसडीएम के सराहनीय प्रयास से 45 गौवंश को घर मिल गया। 

4- पांवटा साहिब में शुरू हुई धान की खरीद,  ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारम्भ

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा साहिब में विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर अनेकों योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। उन्होंने अनाज मंडी पांवटा साहिब में एफसीआई द्वारा धान खरीद केन्द्र का शुभारंभ किया तथा 2.73 करोड़ रुपए से बने कृषि उपज मण्डी पांवटा साहिब के विस्तारीकरण एवं उन्नयनीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस धान खरीद केंद्र पर आज से धान खरीद आरम्भ कर दी गई है। उन्होनें प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला सिरमौर में 3 धान खरीद केन्द्र खोले गये हैं जिसमें हरिपुर टोहाना, पिपलीवाला तथा कालाअंब शामिल हैं। गत वर्ष इन केंद्रों पर लगभग 1 लाख 52 हजार 346 क्विंटल धान खरीदा गया तथा किसानों को मात्र 24 घंटे में 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया

गया। गत वर्ष हरिपुर टोहाना में 94 हजार 189 क्विंटल धान की खरीद की गई जबकि कालाअंब में 19 हजार 543 क्विंटल तथा पिपलीवाला में 38 हजार 614 क्विंटल धान की खरीद हुई। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में 10 हजार 812 क्विंटल तथा धौला कुआं में 7 हजार 134 क्विंटल गेंहू की खरीद कर किसानों को 3 करोड़ 60 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। उन्होने कहा कि कृषि उपज मण्डी पांवटा साहिब के अन्तर्गत 9 मण्डीयां कार्य कर रही है जिसके माध्यम से कृषकों के उत्पादों का क्रय-विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घन्डूरी में 5 करोड़ रूपये से अदरक मण्डी निर्मित की जा रही है जिसका शीध्र ही लोकार्पण कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के गन्ना उत्पादकों की सुविधा के लिए गन्ना भार तोल कांटो का पुनः संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।

5- ऊर्जा मंत्री ने दो स्वयं सहायता समूहों को पत्तल बनाने वाली मशीन की प्रदान।

ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने पांवटा साहिब के अमरकोट में दो स्वयं सहायता समूहों को पत्तल बनाने वाली मशीन प्रदान कर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की आय सृद्वढ करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूहों को मात्र एक प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्गो के कल्याण के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रखें है जिससे आज महिलाएं आत्मनिर्भर, सशक्त व सुरक्षित बनी हैं। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में अंडर-14 छात्र खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न खेलो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उसके बाद ऊर्जा मंत्री राजकीय महाविद्यालय भरली में आयोजित विदाई समारोह तथा ग्राम पंचायत सालवाला में हो रही कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत भुंगरनी के पंचायत घर का शिलान्यास करने के उपरान्त जन सभा को सम्बोधित करते हुए

कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए 7 इंच के 416 ट्यूबवेल लगाए गए हैं जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल 15 ट्यूबवेल ही लगाए गए थे। उन्होने कहा कि किसानों को केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है तथा बिजली के कनेक्शन भी मुफ्त में लगाए जा रहे है। इस अवसर पर ए.पी.एम.सी. अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, अध्यक्ष किसान मोर्चा मोहन सहोता, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशाद अली, महामंत्री भाजपा राकेश महरालू, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ साहिब सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

6- भाजपा की मासिक बैठक में ऊर्जा मंत्री ने गिनवाई उपलब्धियां। 

भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाँवटा साहिब की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में  मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से आगामी विधानसभा चुनाव व कल माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पाँवटा साहिब प्रवास हेतु आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा में भाजपा सरकार के वर्तमान कार्यकाल को स्वर्णिम अध्याय के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, जन मंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प, हिमकेयर, सहारा, मुख्यमंत्री रोशनी, शगुन, मुख्यमंत्री कन्यादान, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री आवास तथा स्वर्ण जयंती आश्रय जैसी अनेक योजनाओं से प्रदेशवासी व्यापक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। बुजुर्गो की पेन्शन की आयु सीमा 80 से 60 वर्ष की गई व पेन्शन में वृद्धि की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ़्री दी जा रही हैं,जिससे लाखों उपभोक्ताओं का बिल ज़ीरो आ रहा हैं। किसानो को सिंचाई ट्यूबवेल हेतु 30 पेसे/बिजली दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा क़ि किसानो की फसल घर द्वार पर ख़रीदी जा रही हैं, जिसका भुगतान 24 घंटे में सीधे किसान के खाते में किया जा रहा हैं।किसान सम्मान निधि दी जा रही हैं। हर घर नल के तहत पाँवटा साहिब विधानसभा में लगभग 52 करोड़ से 99% घरों में नल के माध्यम से जल दिया जा रहा हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो अबकी बार धान की फसल ख़राब हुई हैं उसका उचित मुआवज़ा किसान भाईओं को दिलवाया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं। मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने कहा कि

भाजपा मंडल पाँवटा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पाँवटा साहिब आगमन को लेकर अति उत्साहित है। मुख्यमंत्री ने पाँवटा साहिब में जो भी घोषणाएँ की थी वह सब पूरी हो गई है। कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ तारुवाला स्कूल मैदान में 4.00 बजे सायं मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 10 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी सोलन आ रहे है। उस कार्यक्रम में सभी आपेक्षित कार्यकर्ता सम्मिलित होंग। इस बैठक में मंडल मंत्री महामंत्री हितेंद्र कुमार, प्रदेश ओबीसी मोर्चा सचिव सुभाष चौधरी, नरेश खापड़ा, तोता राम, दिनेश नेगी, सुरेखा चौधरी, रोहित चौधरी, सोमनाथ, मोहन सोहता, संयम गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

7- दिलीप सिरमौरी ने नाहन चौगान में लोगों को मतदान बारे किया जागरूक।

सिरमौर जिला में ‘‘स्वीप’’ गतिविधियों के ‘‘आईकॉन’’ लोक गायक दिलीप सिरमौरी ने गत सायं जिला प्रशासन द्वारा नाहन चौगान में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में लोगों को मतदान बारे जागरूक किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने दिलीप सिरमौरी द्वारा मतदान पर तैयार गीत ‘वोट बनाओ‘ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान दिलीप सिरमौरी ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और लोगों खास कर युवाओं से मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने का आहवान भी किया। स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का नाहन के लोगों ने लुत्फ उठाया और मतदान सम्बन्धी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल कीं।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने इस अवसर पर कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सिरमौर के प्रसिद्ध गायक दिलीप सिरमौरी को जिला सिरमौर का आईकोन बनाया गया है। उन्होंने कहा दिलीप सिरमौरी युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय हैं और स्वीप गतिविधियों में उनका बहुत ही शानदार सहयोग मिल रहा है। स्वीप गतिविधियों का आयोजन जिला के लगभग महाविद्यालयों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में किया जा रहा है ताकि युवाओं को

वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित करने का उददेश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं तथा दूर दराज क्षेत्रों की महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना ताकि वह अपना वोट बनवाएं और सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में लोगों को ईवीएम, कंट्रोल पैनल तथा वीवीपैट की व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की गई। उपायुक्त ने कहा कि 1 अक्तूबर 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा, मतदाता सूची में पंजीकरण के पात्र हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं वे सभी शीघ्र अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जा कर या वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से भी घर बैठे वोट बनवाया जा सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

8- महाविद्यालय पांवटा साहिब में रक्तदान शिविर का आयोजन कल।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में शनिवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये रक्तदान शिविर महाविद्यालय में रोटरी सखी पांवटा के सौजन्य से एवम महाविद्यालय के समस्त क्लब के सहयोग  से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में चेयरपर्सन नगर परिषद पाँवटा साहिब निर्मल कौर मुख्यातिथि रहेंगे। ये रक्तदान शिविर दिनांक 8 अक्टूबर 2022 (दिन शनिवार) को  प्रातः 10 बजे महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय हॉल (MPH) में आयोजित किया जाएगा। 

9- साढ़े चार साल कुम्भकर्णी नींद सोते रहे ऊर्जा मंत्री अब जाग रहे: प्रदीप 

हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री व् पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी साढ़े चार साल  कुम्भकर्णी नींद सोते रहे। अब जब चुनाव नजदीक है तो जाग रहे हैं और आधे अधूरे उद्घाटन कर जनता को भ्रमित कर रहे है। यह बात जारी प्रेस बयान में पाँवटा साहिब के युवा कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि मंत्री से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं के सम्मेलनों ने ऊर्जा मंत्री की रातों की नींद उड़ा दी है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी इस बार अपनी कुर्सी नहीं बचा पाएंगे, यहाँ तक कि इस बार विधानसभा चुनाव में ऊर्जा मंत्री का टिकट भी कट सकता है। साढ़े चार साल में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विकास पर ध्यान ही नहीं दिया जिसके चलते पांवटा विधानसभा क्षेत्र विकास में पिछड़ा है। प्रदीप चौहान ने कहा की सुखराम चौधरी पार्टी में अपना कुनबा नहीं संभाल पाए है, सेंकडो वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सुखराम चौधरी की राजनीति से परेशान है और इस बार सुखराम चौधरी को बतौर प्रत्याशी भी नहीं देखना चाह रहे है। ऐसे में

पांवटा साहिब में भाजपा का सूपड़ा साफ़ होना निश्चित है। उन्होंने कहा की यमुना शरद महोत्सव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बतौर मुख्य अतिथि इसलिए बुलाया जा रहा है ताकि महोत्सव की भीड़ दिखा कर ऊर्जा मंत्री उनका ध्यान भटका सके। जबकि इस समय पांवटा भाजपा में गुटबाज़ी अपने चरम पर है। ऐसे में अपनी छवि को बेदाग साबित करने के लिए ऊर्जा मंत्री जुगाड़ में लगे है। प्रदीप चौहान ने कहा की ऊर्जा मंत्री किसान विरोधी रहे है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह द्वारा प्रस्तावित टर्मिनल मंडी प्रोजेक्ट को आगे ही नहीं बढ़ने दिया। करोडो की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट से हज़ारों किसानो व् स्थानीय जनता को लाभ मिलना था लेकिन सुखराम चौधरी सिर्फ हैंडपंपों की राजनीति तक ही सीमित रहे। उनके कार्यकाल में बिजली कटों में पांवटा विधानसभा क्षेत्र नंबर 1 बना है जबकि विकास में पिछड़ गया है।  इसका खामियाजा आगामी विधासभा चुनाव में पांवटा भाजपा को चुकाना पड़ेगा और भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी की यहाँ से जीत होगी।

10- रविवार को पांवटा साहिब में जुटेगी हजारों की साध संगत, जानिये वजह...

इस रविवार को पाँवटा साहिब में होने जा रहे एक आयोजन में हजारों की संख्या में साध संगत जुटेगी। मौका डेरा सच्चा सौदा हिमाचल प्रदेश की समस्त साध संगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन है। इस बारे जानकारी दाते हुए दीपक बरेजा व जोगिन्द्र पाल इंसा

ने बताया कि इस नामचर्चा का आयोजन 9 अक्तूबर रविवार को सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक मैनकाइंड के सामने वाले मैदान तक किया जा रहा है। दीपक बरेजा ने बताया कि राज्य स्तरीय इस विशाल नामचर्चा कार्यक्रम में डेरा अनुयायियों द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य भी किये जाएंगे। इस नामचर्चा कार्यक्रम में लगभग दस हज़ार अनुयायियों द्वारा शिरकत की जाएगी। उन्होंने संगत को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। 

11- त्रिलोकपुर मेला के बारहवें दिन 5500 श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन।

सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आज लगभग 5500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपायुक्त एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास राम कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिलोकपुर मेला के बारहवें दिन माता को 06 लाख 19 हजार 714 रूपये की नकद राशि, 4 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 1656 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।


(हिमाचल)

1- भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर हैं: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं हैं न ही कांग्रेस किसी का भला कर सकती है। देश को डूबाने वाली कांग्रेस अब खुद डूब रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को ऊना

शहर के पुराना बस अड्डा में प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह में शिरकत की। छठे वित्तायोग के राज्य अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। ऊना शहर के कई बड़े प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किए गए। मिनी सचिवालय का उद्घाटन होने से अब यहां एक छत के नीचे जनता को सभी कार्यालय मिलेंगे। प्रदेश के एकमात्र नेशनल कॅरिअर सेंटर से दिव्यांगों को सुविधा मिलेगी। ऊना सर्किट हाउस के लोकापर्ण के साथ ही यहां घूमने आने वाले अतिथियों को एक बेहतरीन ठिकाना मिलेगा। मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) में माताओं और शिशुओं को बेहतरीन उपचार संभव हो पाएगा।

2- मुख्यमंत्री ने राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कांप्लेक्स का किया लोकार्पण।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां खलीणी में 6 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कांप्लेक्स का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन की आधारशिला वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में उनके द्वारा ही वर्ष 2020 में रखी गई थी और आज यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों के उत्थान तथा उनकी फसल उत्पादकता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों और बागवानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाने के लिए राज्य कृषि विपणन बोर्ड सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किसानों-बागवानों को उनकी उपज को बेचने के लिए आधारभूत सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 242 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में नई सब्जी मंडियों का निर्माण और पुरानी मंडियों का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोल्ड स्टोर बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। कोल्ड स्टोर्स के माध्यम से भी किसानों-बागवानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि किसानों को उनकी उपज के उचित दाम मिले और फसल बेचने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीक ही सुविधा मिल सके, इस दिशा में सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अनेक स्थानों पर छोटे सब्जी संग्रहण केंद्र और मार्केट यार्ड बनाए

जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विपणन बोर्ड के अन्तर्गत जिला स्तर पर कुल 10 मंडियां क्रियाशील हैं और उपमंडियों के माध्यम से भी किसानों को विपणन सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कृषक कल्याण को सर्वाेच्च अधिमान देते हुए राज्य सरकार कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए खाद, उपकरण और बीज खरीदने पर उपदान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कृषकों के उत्थान के लिए कृषि से सम्पन्नता योजना, कृषि उत्पादन संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस नवीकरण योजना जैसी योजनाएं भी चलाई की जा रही हैं। प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं भी सफलतापूर्वक लागू की जा रही हैं, जिनसे प्रदेश के किसानों की जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं और उपज में बढ़ोतरी से उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में भी प्रदेश सरकार ने किसानों-बागवानों की हरसंभव मदद की है। किसानों-बागवानों को इस मुश्किल दौर में भी फलों के अच्छे दाम मिले और कोई मंडी बंद नहीं रही। इस दौरान किसानों-बागवानों को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की गई।

3- हिमाचल प्रदेश में 75 नायब तहसीलदारों के तबादला व तैनाती आदेश।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 75 नायब तहसीलदारों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर प्रधान सचिव राजस्व डॉ. ओंकार शर्मा ने जारी किए हैं। नायब तहसीलदार भरत भूषण को कुल्लू के जरी, जगदीश चंद को झंडुता, उमा दत्त बिलासपुर सदर, विजय कुमार मंडी सदर, दौलत राम बगशाड़, संजीव कुमार रिवाल्वर, संतोष कुमार हमीरपुर, जगदीश कुमार मकरेड़ी, सुशील कुमार कांगो, प्रेम चंद मंडप, बलवंत सिंह कलोल, कृष्ण चंद हरलोग, मुरारी लाल को मंडलायुक्त मंडी, हुकुम राम बालीचौकी, केशव राम लाहौल-स्पीति के जहालम, महेंद्र कुमार  लडभड़ोल, राम पाल जोगिंद्रनगर, हेमराज बलद्वाड़ा और अतर सिंह को मंडी के अशला के लिए ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह प्रवीन कुमार को नाहन, दलीप सिंह रोहनाट, हीराचंद शिमला, प्रेम लाल धामी, दीपक सूद  नारग, प्रदीप मेहता दाड़लाघाट, राम सेन किन्नौर के हनग्रान, मलक राम सिरमौर के सतौन, जगदीश शर्मा शिमला, जगदीश कुमार जलोग, पवन कुमार  देहा, राम भज कोटगढ़, देवेंद्र कुमार  थेलीचकटी, दयानंद  जांगला, नानक राम ज्यूरी, जय राम शर्मा पंजेहरा और कमल कुमार को कालाअंब तैनात किया गया है। वहीं, सौरभ धीमान को समरकोट, कृष्ण लाल शिमला, सोहन लाल को बल्देयां,

मदन लाल धमवाड़ी, फरीद मोहम्मद मतियाना, सलीम मोहम्मद कोटी, बंसी राम बड़ागांव, जगत राम सिरमौर के राजपुर, अश्वनी कुमार सिरमौर के खूरूनवाला, चेनराम  टापरी और मोहन लाल को सिरमौर के हरिपुरधार में तैनाती दी गई है। 
सूरम सिंह को बड़सर, परविंद्र कुमार हरोली, जोगेंद्र पाल मंडलायुक्त कांगड़ा, विजय कुमार चंबा के ककारला, भूपेंद्र सिंह चंबा के धरवाला, कुलतार सिंह ऊना के जोल, सीताराम चंबा के तेलका, सुरेंद्र कुमार मेहतपुर, राजेंद्र कुमार दौलतपुर चौक, जगजीत सिंह सिंहूता, अनिल कुमा  चंबा के साहो, मदन लाल चंबा के भलेल, देर राज ठाकुर ऊना के दुलेहड़ और रमेश चंद को कांगड़ा के रै का नायब तहसीलदार लगाया है। इसी तरह दीसी राम को कांगड़ा के हरचकायन, कर्म चंद कोटला, आशीष कुमार कांगड़ा के सदवान, कैलाश चंद को बैजनाथ, ज्ञान चंद कांगड़ा के जलाग, सत्यपाल कांगड़ा के चचिया, प्रवेश कुमारी देहरा, राजन कुमार जसवां कोटला, इकबाल सिंह ज्वालामुखी, कपिल देव बाली कांगड़ और प्यारे लाल को टिहरा में तैनाती दी गई है।

4- जीएसटी (GST) में हेराफेरी करने पर आठ करोड़ 29 लाख का जुर्माना।

हिमाचल प्रदेश राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग साउथ जोन इंफोर्समेंट (South Zone Enforcement) परवाणू की टीम ने नान वोवन कैरी बैग्स (non woven carry bags) यानी गैर बुने हुए बैग निर्माताओं को जीएसटी (GST) में हेराफेरी करने पर आठ करोड़ 29 लाख का जुर्माना लगाया है। साउथ जोन इंफोर्समेंट परवाणू की टीम ने जिला सिरमौर, राजस्व जिला बीबीएन तथा सोलन जिला के नान वोवन कैरी बैग्स निर्माताओं द्वारा किए गए कर चोरी के 70 करोड़ के घोटाले को पकड़ा है। इस घोटाले में हिमाचल प्रदेश में नान वोवन कैरी बैग्स बनाने वाले 200 से अधिक उद्योग शामिल हैं। साउथ जोन इंफोर्समेंट परवाणू के ज्वाइंट कमिश्नर जीडी ठाकुर के नेतृत्व में गहनता से छानबीन करने के बाद इन सात उद्योगों को नोटिस जारी किए हैं। जिला सिरमौर के चार, बीबीएन के दो व सोलन जिला के एक उद्योग को एक माह में जुर्माना भरने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार तक विभाग की ओर से पांच निर्माताओं को पांच करोड़ 49 लाख 14 हजार 310 रुपये जुर्माना अदा करने के फाइनल आर्डर जारी कर दिए गए थे, जबकि दो उद्योगों को दो करोड़ 80 लाख 3341 रुपये के आर्डर जारी करने की प्रक्रिया जारी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। साउथ जोन इंफोर्समेंट परवाणू के ज्वाइंट कमिश्नर जीडी ठाकुर ने बताया कि नान वोवन कैरी बैग निर्माताओं ने 31 दिसंबर 2020 तक पांच प्रतिशत जीएसटी दिया तथा सरकार से 13 प्रतिशत रिफंड ले लिया। इन कैरी बैग निर्माताओं ने एडवांस रूलिंग अथारिटी द्वारा दी गई एडवांस रूलिंग की वजह से यह घोटाला किया है। राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एडवांस रूलिंग आर्डर पास किया था कि कैरी बैग्स पर पांच प्रतिशत जीएसटी है, जबकि भारत सरकार के राजस्व मंत्रालय की ओर से 31-12-2018 को जारी किए गए आदेश में साफ बताया गया है कि नान वोवन कैरी बैग पर 18 प्रतिशत जीएसटी देय है तथा इसे किसी भी राज्य का कोई भी

अधिकारी इसे न कम कर सकता है न अधिक कर सकता है। जब तक केंद्र सरकार इसके लिए अपनी मंजूरी न दे। विभाग ने हिमाचल प्रदेश के जिन नान वोवन कैरी बैग निर्माताओं ने पांच करोड़ 97 लाख 42 हजार 652 का रिफंड लिया है, उसे भी वसूलने के लिए अलग से नोटिस भेजने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घोटाले को उजागर करने वाली टीम में सहायक आयुक्त एनएन शर्मा, एसी अश्वनी कश्यप व अश्वनी शर्मा, जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह, रूपिंदर सिंह, गुरबचन सिंह, शशिकांत, मनोज सचदेवा व ध्यान सिंह ने योगदान दिया है। जीडी ठाकुर ने 70 करोड़ से अधिक के घोटाले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग की ओर से सात उद्योगों को आठ करोड़ 29 लाख 17 हजार 651 रुपये का जुर्माना भरने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक एक उद्योग ने अपना सारा जुर्माना भर दिया है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश में जिन निर्माताओं ने रिफंड लिया है, उनसे रिफंड सरकारी खजाने में जमा कराने के लिए अलग से नोटिस भेजे जा रहे हैं।

क्या है नान वोवन कैरी बैग- 

इस बैग की बनावट ने लोगों को हमेशा अपनी ओर आकर्षित किया है। ये बैग न तो किसी प्रकार से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं और न ही इसका कोई और अन्य नुकसान है। इसका बिजनेस भी काफी लाभदायक है।

5- जेपी नड्डा अब मंडी से करेंगे चुनावी शंखनाद 

विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कमर कस ली है और पार्टी की मजबूती के लिए बड़े नेताओं के प्रदेश में लगातार कार्यक्रम तय हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में 10 अक्तूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडी

संसदीय क्षेत्र के सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह सहित प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व उपस्थित रहेगा। पंच परमेश्वर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक मंडी में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सचिव व मंडी संसदीय क्षेत्र के सहप्रभारी बिहारी लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह और जिला विस्तारक रामकुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

6- अब पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने कांग्रेस को कहा अलविदा।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लगातार झटके लग रहे हैं. अब मंडी से पूर्व दिवंगत दिग्गज नेता पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह भाजपा में शामिल होंगे, इसको लेकर संशय पैदा हो गया है। मंडी में इस्तीफा देने के बाद आश्रय शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं। हालांकि, साथ ही कहा कि वह बतौर निर्दलीय मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्राइवेट लिमिटिड पार्टी बनकर रह गई है। दरअसल, मंडी में 24 सितंबर को मंडी में मोदी की रैली के बाद आश्रय शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने कहा था कि वह अब भाजपा में रहेंगे और पिता-पुत्र, उनका पूरा परिवार एक साथ चलेगा। उन्होंने कहा था उनका बेटा भी जल्द ही भाजपा में शामिल होगा। बता दें कि अनिल शर्मा मंडी सदर से भाजपा के विधायक हैं। लेकिन 2019

के लोकसभा चुनाव के दौरान पंडित सुखराम और पोता आश्रय शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस बीच आश्रय शर्मा ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा और हारा था। इस वजह से पिता अनिल शर्मा को मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा था और वह तब से भाजपा में हाशिये पर चल रहे थे।
आश्रय शर्मा के पिता अनिल शर्मा मंडी सदर से चुनाव लड़ते हैं। वहीं, आश्रय ने कांग्रेस की तरफ से द्रंग से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा था। हालांकि, पैनल में उनके नाम नहीं था और ऐसे में उन्हें टिकट मिलने की गुंजाइश शून्य के बराबर थी। वहीं, मंडी में बेरोजगार यात्रा के दौरान इस कार्यक्रम का प्रमुख उन्हें बनाया गया था, लेकिन बाद में इसी यात्रा में उन्हें नहीं बुलाया गया था और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य ने यात्रा निकाली थी। आश्रय शर्मा ने इस पर कहा था कि उन्हें यात्रा में नहीं बुलाया गया था। इस पर भी अटलकें लगी थी कि वह कांग्रेस से नाराज हैं। वह नाराज़गी आज जगजाहिर हो गई है। 

7- जानबूझकर चुनावों की तिथि आगे सरकाने की कोशिशों में जुटी है भाजपा: राणा

हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर के विधायक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में हुए 4 उपचुनाव में हार का ट्रेलर देख चुकी भाजपा अभी तक सदमे से नहीं उबर पाई है और जानबूझकर चुनावों की तिथि आगे सरकाने की कोशिशों में जुटी है। जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में करवा नहीं पाई है और अपनी हालत पतली देखकर यह चुनावी बिगुल फूंकने से कतरा रही है। इसी तरह केंद्र में भाजपा सरकार के दबाव के चलते केंद्रीय चुनाव आयोग हिमाचल में चुनाव की घोषणा को लगातार टाल रहा है जबकि 5 साल पहले

अक्तूबर महीने के पहले हफ्ते में चुनावी बिगुल बज गया था। राजेंद्र राणा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कुशासन सहित अनेक मोर्चों पर बुरी तरह घिरी भाजपा सरकार इन चुनावों में जनता का सामना करने से बुरी तरह घबरा रही है और लगातार आधे अधूरे भवनों का उद्घाटन करने का जो सिलसिला इन दिनों सरकार ने शुरू कर रखा है, उससे भाजपा की घबराहट, हताशा और बेचैनी साफ झलकती है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में नवम्बर के शुरू में बर्फबारी होने का अंदेशा लगातार रहता है और इसी तथ्य को मद्देनजर रखते हुए अक्तूबर महीने के पहले हफ्ते में हिमाचल में चुनावों की घोषणा कर दी जाती है लेकिन इस बार घोषणा करने में जिस तरह अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, उससे साफ लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा सरकार के दबाव में है। 

8- Sports News- सोलन ने जीता कबड्डी का खिताब।

पाँवटा साहिब में चल रही अंडर-14 छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। समापन पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिरकत कर विजैता उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पंहुचने पर आयोजकों और स्कूल प्रबंधन ने

ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया। शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता बड़े अच्छे ढंग से निर्विवाद सम्पन्न हुई। परिणामों में कबड्डी का विजेता जिला सोलन रहा, उप विजेता जिला शिमला और तीसरे स्थान पर जिला मंडी रहा। वॉलीबॉल विजेता जिला शिमला रहा। उपविजेता जिला चंबा तथा  तीसरे स्थान पर जिला मंडी रहा। इसी तरह खो खो विजेता जिला शिमला, उपविजेता जिला हमीरपुर और तीसरे स्थान पर जिला मंडी रहा। बैडमिंटन विजेता जिला कांगड़ा, उपविजेता जिला ऊना और तीसरे स्थान पर जिला बिलासपुर रहा।

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-