चूड़धार मे इस बार दोपहर मे ही होगा भंडारा ddnewsportal.com
चूड़धार मे इस बार दोपहर मे ही होगा भंडारा
सोलन मे हुई चूडेश्वर सेवा समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक मे कोरोना के चलते लिया निर्णय, समीति का वार्षिक अधिवेशन 10 अप्रैल को कुपुवी मे
रोप-वे योजना के लिए निगम को प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय, नई मंजिल नई राहें के तहत सर्वांगीण विकास की योजना
चूड़ेश्वर सेवा समिति के केंद्रीय कार्यकरिणी की बैठक सोलन में समिति के अध्यक्ष बीएम नांटा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें चूड़धार के विकासात्मक कार्य पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक मे चर्चा हुई कि सतलुज विद्युत निगम बोर्ड से समिति को 72.12 लाख की अनुदान राशि स्वीकृत हुई
है। जिसकी 40 फीसदी पहली किश्त 28.84 लाख की राशि समिति को प्राप्त हो चुकी है। जिसे मार्च तक खर्च किया जाना है। उसके बाद आगामी 40 फीसदी किश्त समिति को मिलनी है और अंत मे 20 फीसदी किश्त मिलेगी। जिससे सराएँ और हाईटेक रसोई आदि के अलावा अन्य विकासात्मक कार्य किये जायेंगे। पिछले वर्ष कुपुवी में वार्षिक अधिवेशन होना था, जो कि कोरोना के चलते स्थगित किया गया था। इस वर्ष 10 अप्रैल
को कुपुवी में यह वार्षिक अधिवेशन होगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि कोरोना के चलते सरकार के आगामी आदेशों की अनुपालना के अनुसार इस वर्ष समिति की ओर से चूड़धार मे एक ही समय दोपहर के समय भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति की ओर से रात्रि का कोई इंतजाम नही किया जाएगा। चूड़धार में रोपवे के लिए रोपवे निगम को प्रस्ताव भेजा जाएगा। नई मंजिल नई राहें स्कीम के तहत चूड़धार का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। इस मौके पर समीति के कईं पदाधिकारी मौजूद रहे।