HP Weather Update: तीन दिन मौसम साफ, उसके बाद फिर बिगड़ेगा अंबर, पढ़ें क्यों है येलो अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: तीन दिन मौसम साफ, उसके बाद फिर बिगड़ेगा अंबर, पढ़ें क्यों है येलो अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: तीन दिन मौसम साफ, उसके बाद फिर बिगड़ेगा मौसम, पढ़ें क्यों है येलो अलर्ट...

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन चटख धूप खिलेगी, जिससे मैदानी क्षेत्र में पारा बढ़ने के आसार है, लेकिन तीन दिन बाद मौसम फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से आगामी 3 दिन तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन उच्च पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है, जबकि 9 से 11 मई 3 दिन तक आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने व बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा। 


उधर, रविवार को चटक धूप खिलने के बाद अधिकतम तापमान में उछाल आया और पारा 40 डिग्री के पार हो गया। हालांकि उच्च पर्वतीय इलाकों में कई स्थानों पर हल्की वर्षा भी हुई है, लेकिन रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खूब धूप खिली। अधिकतम तापमान नेरी में 40.5 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 26.6 डिग्री रहा। दिनभर धूप खिलने से प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक शहरों का तापमान अब 35 डिग्री के पार चला गया। इसमें सुंदरनगर में 35.3, ऊना में 39.2, कांगड़ा में 35.4, बिलासपुर में 39.2, धौलाकुआं में 38.2 और बरठीं में 37.6 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान केलांग में 1.5 डिग्री और शिमला में 16.2 डिग्री रहा है।  राज्य में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर वर्षा हुई, जिसमें कुकुमसेरी में 3, चम्बा में 2 और केलांग में 1 सैंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।