Weather Update: Himachal में फिर तेवर बदलेगा मौसम  ddnewsportal.com

Weather Update: Himachal में फिर तेवर बदलेगा मौसम  ddnewsportal.com

Weather Update: Himachal में फिर तेवर बदलेगा मौसम 

पढ़ें किस दिन से फिर लेगा करवट, कहाँ बारिश-बर्फबारी की संभावना, किसान चिंतित...

पहाड़ों में मौसम अक्सर कब खराब हो जाए पता ही नहि चलता। पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद आगामी समय में हिमाचल प्रदेश का मौसम फिर करवट ले सकता है। हालांकि अभी दो-तीन दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। उसके बाद या यूं कहें कि

बैसाखी के बाद मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 14 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम साफ रहने से तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। 

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 15 अप्रैल से प्रदेश के कई भागों में मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 15 अप्रैल से मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 16 व 17 अप्रैल को भी इन क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। 

वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद किसानों के माथे पर शिकन आ गई है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्र उना और पाँवटा साहिब आदि में गेंहू की फसल पककर खड़ी है। बैसाखी से किसान फसल काटना शुरू करते हैं। ऐसे में यदि मौसम खराब होता है तो फसल को नुकसान पंहुच सकता है।