हिमाचल: होली से पहले 18 HAS अधिकारियों के तबादले ddnewsportal.com
हिमाचल: होली से पहले 18 HAS अधिकारियों के तबादले
ट्रांसफर में 11 SDM भी शामिल, निशांत तोमर होंगे अब यहां के एसडीएम...
हिमाचल प्रदेश सरकार ने होली से ठीक पहले 18 अधिकारियों की ट्रांसफर की है। इनमे 11 उपमंडल अधिकारियों सहित एचएएस कैडर के 07 अधिकारी शामिल है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार शाम को इस बाबत अधिसूचना जारी की।
इस नोटिफिकेशन के मुताबिक हेमिस नेगी को सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। डॉ. विकास सूद को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन, सुरेंद्र माल्टू को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव लगाया गया है। माल्टू उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे। डॉ. मुराली लाल को आरटीओ उड़नदस्ता कांगड़ा, सिद्धार्थ आचार्य को उपमंडल अधिकारी कंडाघाट लगाया गया है।
इसी तरह कुलवीर सिंह राणा को उपमंडल अधिकारी भरमौर, सुरेंद्र सिंह राठौर को संयुक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति, हर्ष अमरेंद्र सिंह को उपमंडल अधिकारी काजा, नरेश कुमार को महाप्रबंधक कौशल विकास निगम, संजय कुमार को उपमंडल अधिकारी भौरंज, स्वाति डोगरा को उपमंडल अधिकारी बालीचौकी, रजनीश शर्मा को उपमंडल अधिकारी केलांग, निशांत तोमर को उपमंडल अधिकारी रामपुर, करतार चंद को उपमंडल अधिकारी शाहपुर नियुक्त किया है। राज कुमार को उपमंडल अधिकारी संगड़ाह, रमन कुमार शर्मा को उपमंडल अधिकारी मनाली, असीम सूद को उपमंडल अधिकारी कोटली और डॉ. संजीव कुमार को उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी के पद पर नियुक्ति दी गई है।