जहरीली शराब मामला- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- मुख्यमंत्री ddnewsportal.com
जहरीली शराब मामला- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री बोले; सरकार ने गठित की है एसआईटी, अभी तक सात लोगों की हो चुकी है मौत।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में जहरीली शराब पीने से हुई 7 लोगों की मौत के मामले में सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है तथा डीजीपी को भी मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच होगी। सीएम ने कहा कि एक्साइज विभाग के अधिकारियों को
भी जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। यह शराब कहां से लाई गई थी और उस सारे मामले की जांच होगी, वजह क्या रही, शराब में क्या मिलाया गया था इसकी पड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए कदम उठाने को कहा है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों और मृत्यु के आंकड़ों पर कहा कि प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं और मौतें भी हुई
हैं, ऐसे में कोरोना को हल्के में न लें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो गाइडलाइन्स जारी की गई हैं उनकी पालना करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण का दौर पूरे प्रदेश भर में चल रहा है। यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि अभी पीक आना बाकी है, इस लिए सावधानी से काम करेंगे। और जनता को भी सतर्कता बरतनी है। फ़िलहाल कड़ी पाबंदी नही लगेगी। स्थिति बेकाबू होती है तो भविष्य मे कड़े कदम उठाये जा सकते हैं।