Paonta Sahib: विशेष है इसलिए खास भी, पैरा एथलीट जसवीर सिंह का नेशनल सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विशेष है इसलिए खास भी, पैरा एथलीट जसवीर सिंह का नेशनल सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विशेष है इसलिए खास भी, पैरा एथलीट जसवीर सिंह का नेशनल सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब उपमण्डल के पैरा एथलिट जसवीर सिंह का सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नेशनल के लिए सिलेक्शन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर जसवीर सिंह ने जिला और राज्य का नाम रोशन किया है। दिव्यांग जसवीर सिंह, पुत्र बूटी नाथ, गांव व्यास, डाकघर कोटड़ी व्यास, जिला सिरमौर ने

हाल ही में आयोजित हुए राज्य स्तरीय सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। यह सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता राज्य स्तर पर जिला मंडी में आयोजित की गई थी। जिसमे जसवीर सिंह का चयन उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बूते राष्ट्रीय स्तर पर हो गया। नेशनल चैंपियनशिप अब तमिलनाडू में 21 से 23 मार्च 2025 को आयोजित होगी।


गौरतलब है की जसवीर सिंह ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने गांव, जिला और राज्य का काम रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि उनके अदम्य साहस और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण हैं। जिससे न ही युवा बच्चों और लोगो को प्रेरणा मिलेगी बल्कि दिव्यांग बच्चों और लोगों के लिए भी प्रेरणा का उच्चतम स्त्रोत साबित होगी। आसपास के लोग निरंतर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।