मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह क्यों है नाराज... ddnewsportal.com

मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह क्यों है नाराज...  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रतिभा सिंह, सांसद मंडी लोस क्षेत्र।

मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह क्यों है नाराज...

गंभीर मसले पर एसडीएम मनाली से मांगा जवाब, अहम बैठक से विधायक भी नदारद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नाराज है। उनकी ये नाराजगी प्रशासन पर भारी पड़ सकती है। विंटर कार्निवाल 2023 में मंडी की सांसद को निमंत्रण न दिए जाने पर वह मनाली प्रशासन ने नाराज हैं। प्रतिभा सिंह ने मामले में मनाली एसडीएम से जवाब मांगा है। उन्होंने सोमवार को जिला विकास समन्वयन एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मनाली में इतना बड़ा

कार्निवाल किया गया, जिसमें उन्हें किसी तरह का निमंत्रण पत्र नहीं दिया गया। न ही कोई फोन कॉल से सूचित किया। एसडीएम की ओर से किसी तरह का प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया गया। मसले को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग से भी बात की गई है। यह काफी गंभीर मसला है। उन्हें इसका जवाब देना होगा।
वहीं, जिला परिषद भवन में हुई बैठक में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर सहित सभी विधायक नदारद रहे। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी सांसद की बैठक से दूरी बनाए रखी। आनी और बंजार के विधायक भी बैठक में शामिल नहीं हुए। जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने भी बैठक में हाजिरी नहीं लगाई। उधर, प्रतिभा सिंह ने कहा कि पता किया जाएगा कि आखिर विधायक बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए। 
इस मसले पर जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में आपसी समन्वय नहीं है और कांग्रेस के अंदर गुटबाजी साफ दिख रही है।