पांवटा साहिब- जंगल में मिला लापता युवक का शव ddnewsportal.com
पांवटा साहिब- जंगल में मिला लापता युवक का शव
पुलिस को सुसाईड का संदेह, कब्जे में लेकर जांच शुरू
पांवटा साहिब से बीते कल लापता युवक का शव पुलिस ने जंगल से बरामद किया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को पांवटा के रेणुका जी रोड़ पर बायला के साथ लगते जंगल में लापता की डेडबाॅडी मिली। प्रारंभिक जांच मे इसे सुसाईड केस माना जा रहा है लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के तारूवाला निवासी नरेश शर्मा खराब स्वास्थ्य के चलते डिप्रेशन में था। मंगलवार शाम के
समय वह अपनी कार लेकर घर से बिना बताए निकल गया था और देर रात उनकी गाड़ी बाईला के जंगलों में सड़क किनारे मिली। जिसके बाद रात को ही परिवार और पुलिस के लोगों ने आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं लग पाया लेकिन सुबह बायला के जंगलों में जब छानबीन की गई तो नरेश शर्मा का शव मिला है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते आत्महत्या कर ली।
नरेश शर्मा बीते दिन 8 फरवरी 2022 को घर से गाड़ी नम्बर HP -17A 9986 i10 को साथ लेकर लापता हुए थे। उसके बाद परिजनों ने नरेश कुमार की तलाश के लिए सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली थी। परिजनों ने
लोगो से नरेश शर्मा को ढूढने में मदद की अपील की थी। लेकिन बुधवार को सुबह बाईला के जंगल में उनके शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।