Himachal News: पुलिस की अहम कार्यशाला में हुआ गहन मंथन ddnewsportal.com

Himachal News: पुलिस की अहम कार्यशाला में हुआ गहन मंथन ddnewsportal.com

Himachal News: पुलिस की अहम कार्यशाला में हुआ गहन मंथन

अपराधों के आंकड़ों का विश्लेषण, 2022-23 में कोटपा के अंतर्गत लाखों का जुर्माना, रेल दुर्घटनाएं रोकने पर भी चर्चा 

हिमाचल प्रदेश पुलिस के विभाग ट्रैफिक टूरिस्ट एवं पुलिस द्वारा द्वारा हिमाचल प्रदेश में स्थित राजकीय रेलवे थाना शिमला एवं राजकीय रेलवे थाना कांगड़ा तथा जीआरपी पुलिस चौकी के पुलिस अन्वेषण अधिकारियों एवं जवानों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिमला स्थित विभाग के सभागार में किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुलिस जवानों के वेलफेयर संबंधित समस्या का निपटारा करना रहा।

कार्यशाला में रेलवे क्षेत्र में हो रहे अपराधों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया तथा कर्मचारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए मुनासिब हिदायतें दी गई। इस कार्यशाला के दौरान टीटीआर डीआईजी गुरुदेव शर्मा, आईजी संदीप धवन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर उपस्थित रहे। आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि जीआरपी थाना कांगड़ा एवं शिमला के कर्मचारियों द्वारा रेलवे क्षेत्र में कोटपा के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने एवं गुटका खैनी आदि का वितरण करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाए गये हैं, जो वर्ष 2022 में 2665 लोगों के चालान कोटपा के किए गए जिनसे 294350 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। वर्ष 2023 में 1634 कोटपा के चालान किए गए एवं कुल 228900 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। जीआरपी थाना शिमला एवं जीआरपी थाना कांगड़ा के अंतर्गत रेल क्षेत्र मे रेलगाड़ियों से टकराने के कारण तथा प्राकृतिक मौत के कारण वर्ष 2022 में 31 लोगों की मौत हुई है एवं वर्ष 2023 में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है। जीआरपी अन्वेषण अधिकारियों द्वारा मौतों की जांच तुरंत एवं प्रभावी ढंग से की गई है। जीआरपी थाना के लोगों को कार्यशाला के दौरान मादक द्रव्य, संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही एवं रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के संदर्भ में प्रभावी दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा रेलवे यात्रियों की सुविधा एवं संपत्ति की सुरक्षा तथा मादक द्रव्य के उपयोग एवं निर्यात पर प्रभावी कदम लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। इन नंबरों के उपयोग

करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को 6 मोबाइल फोन भी वितरित किए गए। मौजूद पुलिसकर्मी डिजिटल साक्ष्य इसके माध्यम से एकत्र कर सके। इन हेल्पलाइन मोबाइल नंबरो का विवरण इस प्रकार से हैं। जीआरपी कांगड़ा के नंबर, 78765 03256, 78765 03259 , 78765 03260 तथा जीआरपी शिमला के नंबर 78765 03255, 78765 03257, 78765 03258 है। कार्यशाला के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमित शर्मा द्वारा पुलिस कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभाव के संदर्भ में जागरूक किया एवं तनावपूर्ण जीवन से कैसे मुक्त रहना है इस बारे में भी

विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइन की सुरक्षा एवं यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर से भविष्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। जीआरपी के में तैनात सभी कर्मचारी रेलवे पटरी एवं ट्रेन में निरीक्षण के दौरान एकत्र किए गए डिजिटल साक्ष्य जैसे वीडियो एवं फोटोग्राफ बनाकर, उच्च अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजकर अवगत कराया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारी जो जीआरपी थाना में तैनात है कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है। ट्रेन यात्रियों द्वारा जीआरपी कर्मचारियों कि कई बार इस संदर्भ में प्रशंसा भी की गई।