सिरमौर: प्रेमनगर स्कूल में थाली-दीया डेकोरेशन और रंगोली, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा ddnewsportal.com

सिरमौर: प्रेमनगर स्कूल में थाली-दीया डेकोरेशन और रंगोली, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा ddnewsportal.com

सिरमौर: प्रेमनगर स्कूल में थाली-दीया डेकोरेशन और रंगोली, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेम नगर में दिवाली से पूर्व बच्चों ने थाली डेकोरेशन, दीया डेकोरेशन और रंगोली बनाई। पाठशाला में दिवाली पर्व को

धूमधाम से मनाया। पाठशाला की अध्यापिका सृष्टि शर्मा द्वारा बच्चों को दिवाली पर्व पर घर में जो सामान उपलब्ध है उससे थाली और दीपक बनवाया तथा बाद में पाठशाला में बच्चों से रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
दीया थाली और रंगोली डेकोरेशन में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चाें को वार्षिक उत्सव में सम्मानित किया जाएगा। पाठशाला की अध्यापिका सृष्टि शर्मा द्वारा तैयार बच्चों ने बड़े ही सुंदर और आकर्षक ढंग से दीया और थाली रंगोली बनाई

थी। पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को दिवाली के महत्व एवं हमारी प्राचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा का ज्ञान होता है। इस तरह की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान देती है। इस अवसर सभी बच्चों को मिठाईयां बांटी गई तथा सभी बच्चों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई।