Paonta Sahib: रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की बैठक, हुए ये महत्वपूर्ण फैसले... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की बैठक, हुए ये महत्वपूर्ण फैसले...
रोटरी क्लब पाँवटा साहिब द्वारा पेसेफिक होटल नजदीक बांगरण चौक के नजदीक मीटिंग की गई। इसकी अध्यक्षता अंशुल गोयल अध्यक्ष के द्वारा की गई। बैठक में महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पिछले मीटिंग की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई। बैठक में कई निर्णय लिए गए जैसे कि इंस्टॉलेशन में जो मेंबर्स ने सहयोग किया था उनका धन्यवाद प्रस्ताव किया गया। इसके साथ ही आगामी 03 अगस्त को राधा कृष्ण हनुमान मंदिर में रोटरी के द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जो कि शाम को 7:00 बजे होगा।
ब्लड डोनेशन कैंप पौंटिका फैक्ट्री पुरुवाला में 05 अगस्त को रोटरी पाँवटा के द्वारा लगाया जाएगा जिसमें सभी से निवेदन है कि उसमें अपना रक्तदान देकर इसे सफल बनायें। रोटरी के द्वारा ट्री प्लांटेशन यमुना पार्क के अंदर 10 अगस्त 8:30 बजे सवेरे किया जाएगा, जिसमें वहां फल फूल के पौधे लगाए जाएंगे। सिविल अस्पताल में 15 अगस्त को फल व 20 चद्दरें भेंट की जाएगी, जिससे अस्पताल के पेशेंट है उनको सुविधा प्रदान की जा सके।
बैठक में और भी कईं निर्णय लिए गए। इस बैठक में सभी मेंबरों ने भाग लिया। जिसमे अंशुल गोयल अध्यक्ष, शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव, अरुण शर्मा, प्रवेश सबलोक, पूर्व अध्यक्ष महेश खुराना, रिपुदमन कालरा, सुमेश वर्मा राकेश रहल आदि अनेकों सदस्य मौजूद रहे।
आज की रोटरी की इस मीटिंग में पांच सदस्यों ने क्लब को ज्वाइन किया, जिसमें अतुल अग्रवाल, विकसित अग्रवाल, अभिनव बंसल, रवि दीप सिंह और अभी शर्मा के नाम शामिल है।