Paonta Sahib: रोटरी सखी ने मनाया तीज पर्व, गेम्स और डांस का आनंद... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी सखी ने मनाया तीज पर्व, गेम्स और डांस का आनंद... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी सखी ने मनाया तीज पर्व, गेम्स और डांस का आनंद...

पाँवटा साहिब के एक निजी होटल में रोटरी पांवटा सखी ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ तीज का जश्न मनाया। सभी महिलाओं ने इस मौके पर ढेर सारे गेम्स और डांस के साथ पार्टी का आनंद लिया। इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सपना खुराना और को-चेयरपर्सन गगन प्रीत कौर रही। जिन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ सारी व्यवस्था की जिससे मेहमानों ने खूब आनंद उठाया। 

इस कार्यक्रम में रोटरी सखी अध्यक्ष अंजलि सिंगला, सचिव कृष्णा खन्ना, डाॅ नीना सबलोक, रोटेरियन शिवानी कथूरिया, रोटेरियन सरबजीत कौर, रोटेरियन मीनाक्षी रेहल, रोटेरियन अलका शर्मा, रोटेरियन अलका गोयल, रोटेरियन रूपम शर्मा रोटेरियन हरलीन कौर, रोटेरियन पायल धीमान आदि मौजूद रही।