HP Weather Update: सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 18 तक येलो अलर्ट ddnewsportal.com

HP Weather Update: सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 18 तक येलो अलर्ट  ddnewsportal.com

HP Weather Update: सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 18 तक येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी मौसम खलल डाल सकता है। विशेषकर सिरमौर जिले में गुरूवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। 


मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त गुरुवार को सिरमौर जिले में भारी बारिश का अलर्ट है, इससे बाढ़ की वार्निंग जारी की गई है। इसलिए नदी नालों से दूर रहें। राज्य में 18 जुलाई तक बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन 19 अगस्त से मौसम रुख बदल सकता है और कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।


उधर, मानसून सीजन में बादल फटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। किन्नौर जिले के ठीकरू व लिंगने की पहाड़ियों पर बादल फटा, जिससे सैलाब को देखकर लोग सहम गए। इस प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र में भारी जलप्रवाह उत्पन्न हुआ। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन इलाके के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।