आराम कर रही सैंकड़ों भेड़-बकरियों झुंड पर किया हमला ddnewsportal.com

आराम कर रही सैंकड़ों भेड़-बकरियों झुंड पर किया हमला ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

तेंदुए के अटैक से 28 भेड़-बकरियों की मौत

आराम कर रही सैंकड़ों भेड़-बकरियों झुंड पर किया हमला, दर्जनों घायल, लोगों मे दहशत।

हिमाचल प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से लगातार तेंदुए के आतंक की खबरें आती रहती है। ये तेंदुए जहां लोगों के मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं वहीं लोगों पर भी हमला करने से नही चूक रहे। बीते दिनों सिरमौर के कोटा पाब में एक महिला पर जानलेवा हमला इसका बड़ा उदाहरण है। अब शिमला जिले में तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है। जिले के उपमंडल रोहड़ू के तहत चांशल घाटी के साथ लगते लांबा थाच जंगल में तेंदुए ने भेड़-बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया। तेंदुए के इस हमले से 28 भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गईं। तेंदुए ने भेड़-बकरियों

के इस झुंड पर उस समय अचानक हमला बोल दिया जब सैंकड़ों के समूह में भेड़-बकरियों का यह झुंड आराम कर रहा था। बताया जा रहा है कि यह घटना वीरवार देर रात को उस समय घटी, जब एक मादा तेंदुए ने शावकों के साथ भेड़ पालकों के डेरे के साथ रात्रि के समय आराम कर रहीं भेड़ों पर हमला कर उन्हें मार दिया। प्रधान ग्राम पंचायत खरशाली जयचंद धांटा ने बताया कि ये सारी भेड़-बकरियां खरशाली पंचायत के विभिन्न गांवों के भेड़ पालकों की हैं। तेंदुए के हमले से खरशाली गांव के भेड़ पालक दीवान चंद, ज्ञान चंद, जय कृष्ण, प्रेम सिंह, संजीव कुमार, त्रिलोक सिंह, शिशन लाल व सुरेश कुमार को नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि भेड़ पालकों ने इस घटना की जानकारी संबंधित विभाग व प्रशासन को दे दी है। खरशाली पंचायत के प्रधान जय चंद ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि भेड़ पालकों को हुए इस नुक्सान की भरपाई की जाए। साथ ही तेंदुओं को पकड़ने की वन्य प्राणी विभाग से मांग की है।