यहां मनरेगा कार्य के दौरान हुई वार्ड मैंबर की मौत ddnewsportal.com

यहां मनरेगा कार्य के दौरान हुई वार्ड मैंबर की मौत ddnewsportal.com

यहां मनरेगा कार्य के दौरान हुई वार्ड मैंबर की मौत

हिमाचल प्रदेश के इस जिले में पेश आया दुखद हादसा।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भटियात क्षेत्र की ग्राम पंचायत नैनीखड्ड के गांव कैहलू में मनरेगा कार्य के दौरान वार्ड सदस्य की पैर फिसलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार निवासी वार्ड कैहलू के तौर पर की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नैनीखड्ड के गांव कैहलू में मनरेगा मजदूर खेतों में डंगों के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। इन मजदूरों के साथ गांव कैहलू का ही वार्ड

सदस्य रविंद्र कुमार भी मनरेगा में कार्य कर रहा था। इस दौरान रविंद्र कुमार का अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे नीचे खेत में जा गिरा और बेहोश हो गया। साथ में कार्य कर रहे मजदूरों ने बिना समय गंवाए रविंद्र को नजदीकी हरिगिरि अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान रविंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस चौकी बकलोह को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए परिजनों के बयान दर्ज किए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल चुवाड़ी ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बीते कल गांव कैहलू के श्मशानघाट में रविंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रविंद्र अपने पीछे बेटियां, एक बेटा, पत्नी व 90 वर्षीय बुजुर्ग पिता को छोड़ गया है।