हादसा- थ्रेशिंग मशीन में कट गई किसान की दोनों बाजूएं ddnewsportal.com
हादसा- थ्रेशिंग मशीन में कट गई किसान की दोनों बाजूएं
शराब के नशे में थ्रेशर मालिक ने तेज कर दी मशीन की स्पीड, मामला सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद हुआ दर्ज।
पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत धोलाकुंआ के भारापुर में थ्रेशिंग के दौरान एक किसान की दोनो बाजूएं कट गई। इस दर्दनाक हादसे के आरोप मशीन संचालक पर लगे हैं। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मशीन संचालक ने स्पीड एकदम से तेज कर दी। जिससे किसान की दोनो बाजूएं मशीन से कट गई। रोचक बात यह है कि पुलिस को भी मामले की
जानकारी तब मिली जब मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से शिकायत थाने मे पंहुची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सीएम हेल्प लाईन के माध्यम से आई शिकायत में तारा देवी पत्नी स्वर्गीय जयपाल निवासी गाँव भारापुर पो० ओ० धौलाकुआं तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर, उम्र 44 साल ने बताया है कि वह गृहणी का काम करती है। उसकी शादी सन् 2001 मे जयपाल के साथ हुई थी। उसके पति जयपाल की सन् 2015 में मृत्यु हो गई थी। उसके बाद वह अपने भाई दुर्गा राम, गणेश कुमार, कमलेन्दर तथा भजन सिंह के साथ गांव भारापुर में ही रहती है। उसके माता-पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। उसके चारों भाई ही उसकी देख भाल करते हैं। गत अप्रैल को उसके भाई कमलेन्द्र ने कमल सुपुत्र जय सिंह निवासी गांव व
डा० धौलाकुआँ तह० पांवटा साहिब जिला सिरमौर को गेंहू निकालने के लिए अपने घर बुलाया था। समय करीब 11:30 बजे रात कमल अपना ट्रैक्टर व थ्रैशिंग मशीन लेकर हमारे घर आया। हमने अपने घर साथ ही हमारे खेत मे ट्रैक्टर व थ्रैंशिग मशीन गेंहू निकालने के लिए लगाई थी। जहाँ पर उसका भाई दुर्गा राम, गणेश कुमार तथा कमलेन्द्र तथा उसके चाचा का लड़का गुरुचरण व वह खुद मौजूद थे। करीब 1.30 बजे रात जब उसका भाई गणेश व कमलेन्द्र थ्रैंशिग मशीन पर खड़े होकर गेंहू के बंडल मशीन मे डाल रहे थे। तो ट्रैक्टर चालक व थ्रैशिंग मशीन मालिक कमल जो शराब के नशे में था तथा फोन चला रहा था, ने अचानक टैक्टर की रेस तेज कर दी जिससे थ्रैशिंग मशीन एक दम से तेज चलने लग गई। जिससे मेरे भाई गणेश कुमार के दोनो हाथ थ्रैशिंग मशीन में चले गये। जिसे मेरे भाई कमलेन्द्र ने खिंच कर निचे गिरा दिया। हादसे मे उसके भाई गणेश कुमार की दोनों बाजूऐं कटकर थ्रैशिंग मशीन में चली गई। हमने उसी समय हमने 108 Ambulance को फोन कर दिया था। जो मेरे भाई कमलेन्द्र, दुर्गा राम, गुरु चरण सिह तथा मेरे चाचा हुक्म चन्द मेरे भाई गणेश कुमार को ईलाज हेतु 108 Ambulance मे नाहन अस्पताल ले गए थे। जहाँ से डाक्टर साहब ने मेरे भाई गणेश कुमार को आगामी ईलाज हेतु PGI चण्डीगढ़ रेफर कर दिया था। हमने पुलिस को इस
घटना की सूचना इसलिए नहीं की थी क्योंकि हमने 108 Ambulance पर इस घटना की सूचना दे दी थी। हमने सोचा कि 108 Ambulance वाले ही इस घटना की सूचना पुलिस को दे देगे। परंतु जब 7/8 दिन बाद भी पुलिस ने हमे कोई फोन नही किया तब मैने इस घटना की शिकायत दिनांक 20 अप्रैल को CM Help line पर की। यह हादसा ट्रैक्टर चालक/ मालिक कमल सुपुत्र जय सिंह निवासी गांव VPO धौलाकुआं तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि०प्र० द्वारा अपनी थ्रेशिंग मशीन पर कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने तथा तथा लापरवाही से मशीन चला कर मेरे भाई गणेश कुमार को चोट पंहुचाई। जिससे से मेरे भाई गणेश कुमार की दोनों बाजूऐं थ्रैशिंग मशीन से कट गई। टैक्टर चालक/थैशिंग मशीन मालिक कमल सुपुत्र जय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जाए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी माजरा ने मामले की पुष्टि की है।