एक्सीडेंट- निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 यात्री घायल ddnewsportal.com
एक्सीडेंट- निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 यात्री घायल
हिमाचल में सुबह पेश आया हादसा, एसडीएम-डीएसपी पंहुचे मौके पर, जांच शुरू।
हिमाचल प्रदेश में आज सुबह ही एक बस सड़क दुर्घटना की शिकार हुई। राज्य के बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले भगेड़ के पास शुक्रवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। इनमें से 2 घायल सिविल अस्पताल घुमारवीं और 11 घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के लिए रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक झंडूता-भगेड़ सड़क से एक बस ऊना से यात्रियों को लेकर किसी कार्यक्रम में बिलासपुर के कोठीपुरा
में लोग जा रहे थे। बस जब भगेड़ के पास पहुंची ताे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें 13 यात्रियों को चोटें आई है। हादसे के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल घुमारवीं उपचार के लिए पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद 11 को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया। जिनका वहां पर उपचार चल रहा है। पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंच गई। जबकि एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीएसपी अनिल ठाकुर मौके पर पहुंचकर कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।