हिमाचल- मानव परिंदे हुए हादसे का शिकार ddnewsportal.com
हिमाचल- मानव परिंदे हुए हादसे का शिकार
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान पायलट और एक पर्यटक की मौत, दूसरा पायलट गंभीर।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बैजनाथ की पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध घाटी बीड़ बिलिंग एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। यहां घाटी के टेकऑफ प्वाइंट से उड़ान भरने के दौरान 2 पायलट व एक पर्यटक हादसे का शिकार हो गए। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट राकेश कुमार निवासी बीड़ व 31 वर्षीय पर्यटक आकाश अग्रवाल निवासी विजय नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की मौत हो गई जबकि उड़ान में मदद करने वाला पायलट 34 वर्षीय विकास कपूर निवासी बीड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक जैसे ही पायलट ने बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी तो विकास कपूर व टैंडम उड़ान भर रहे आकाश अग्रवाल की उड़ान के दौरान मदद करवाने वाले राकेश कुमार की बाजू ग्लाइडर में फंस गई, जिसके बाद राकेश कुछ समय तक पैराग्लाइडर में फंस गया व बाद में गिरकर घायल हो गया। वहीं टैंडम उड़ान करवाने वाला पायलट व पर्यटक भी अनियंत्रित होकर गिर गए, जिन्हें बाद में मौकै पर मौजूद अन्य पायलटों द्वारा सीएचसी सैंटर बीड़ लाया गया, जहां से
उन्हें सिविल अस्पताल बैजनाथ रैफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पायलट राकेश कपूर व पर्यटक आकाश अग्रवाल ने दम तोड़ दिया जबकि पायलट विकास कपूर को गंभीर अवस्था में डाॅक्टरों द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। बैजनाथ के एसडीएम सलीम आजम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में मारे गए पायलट व पर्यटक के शवों को सिविल अस्पताल बैजनाथ में रखा गया है, जिनका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर, डीसी कांगड़ा व आपदा प्रबंधन विभाग के चेयरमैन डाॅॅ. निपुण जिंदल ने बीड़ बिलिंग में हुए हादसे को लेकर बैजनाथ के एसडीएम को न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं व इस मामले से संबंधित रिपोर्ट को एक सप्ताह के भीतर पेश करने की बात कही है।