सिरमौर सुपर लीग आयोजन मे रोटरी पांवटा का भी रहा योगदान।
सिरमौर सुपर लीग आयोजन मे रोटरी पांवटा का भी रहा योगदान।
जीटी क्लब द्वारा आयोजित किये गये फर्स्ट सिरमौर सुपर लीग मे रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने भी अपनी भागीदारी निभाई। रोटरी ने प्रतियोगिता की विजैता और उपविजैता टीम को सर्टिफिकेट प्रदान किये। रोटरी प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे क्रिकेटर ऋषि धवन ने भाग लेकर युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता के आयोजक रणजी दलीप ट्रॉफी प्लेयर गुरविंदर सिंह टोली सहित नवनीत चौधरी और सुशील कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीटी स्पोर्ट्स पांवटा साहिब और एमडीएफ नाहन के बीच हुआ। जिसमें पांवटा साहिब ने 36 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। इसकी सफलता का श्रेय गुरविंद्र सिंह टोली और उनकी टीम को जाता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा जीतने वाली टीम और उपविजैता टीम को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन गुरदीप सिंह गैरी, को-चेयरमैन रोटेरियन सुमेश वर्मा और को-चेयरमैन शांति स्वरूप गुप्ता रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे जिनमे रोटरी प्रधान अरविंद्र सिंह मरवाहा, रोटेरियन विनय चंडालिया, रोटेरियन कविता गर्ग, रोटेरियन राकेश गर्ग, रोटेरियन गुरदीप सिंह मौजूद रहे। इस प्रोजेक्ट में रोट्रेक्ट क्लब कैटालिस्ट फॉर चेंज ने भी भाग लिया जिनमें रोट्रेक्ट क्लब के प्रधान विक्रम ठाकुर, रोबिन चौहान, भार्गव तोमर, विक्रम ठाकुर और मोहिंद्र कपूर आदि शामिल रहे।