अब यहाँ पकड़ी गई एक किलोग्राम से अधिक चरस ddnewsportal.com

अब यहाँ पकड़ी गई एक किलोग्राम से अधिक चरस ddnewsportal.com

अब यहाँ पकड़ी गई एक किलोग्राम से अधिक चरस

प्रदेश को खोखला कर रहा नशा, आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

हिमाचल प्रदेश मे आए दिन नशे के मामले सामने आ रहे हैं। अब मंडी नारकोटिक्स और पधर पुलिस की टीम ने उरला के समीप एक राहगीर युवक से 1 किलो 28 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। नारकोटिक्स मंडी और पुलिस टीम रविवार को नैशनल हाईवे मंडी-जोगिंदरनगर पर गश्त कर रही थी। इस बीच टीम को सूचना मिली कि एक युवक नशे का कारोबार करता है। सूचना मिलते ही नारकोटिक्स मंडी और पुलिस टीम ने रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया। युवक घर से पैदल एनएच पर जंगल से होते

हुए उरला के समीप गडोरी मोड़ पर निकला। वहां पहले से मौजूद नारकोटिक्स टीम को देख युवक घबरा गया। इस दौरान उसने हाथ में लिया बैग नाले की ओर फैंक दिया और खुद भागने लगा। इस बीच मौके पर तैनात कर्मियों ने उसे दबोच लिया। युवक द्वारा नाले में फैंके गए बैग की तलाशी लेने पर उसमें से चरस की खेप बरामद हुई। पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान दौलत राम (35) निवासी गांव धारकसयाण डाकघर झटिंगरी तहसील पधर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेन्द्र सिंह नेगी ने की है।