केंद्र से 100 करोड़ मंजूर....... 04 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
केंद्र से 100 करोड़ मंजूर.......
04 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
-सिलाई मशीन को अब पांच हजार- मुख्यमंत्री
-बर्फ बनी आफत- सैंकड़ों छोटी-बड़ी सड़कें बंद
-पहाडों मे कम है पीएम आवास योजना राशि: कश्यप
-अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2 मार्च से
-प्रदेश को मेडिकल डिवाइस पार्क की मंजूरी
-हाई पावर कमेटी का SMC पर फैसला
-माइनस डिग्री तापमान में भी गोते
-नेताओं को झुकाने का समय: रूमित
-खुल गया गेट नंबर-4
-ऑटो एजेंसी में जली मोटरसाइकिलें
-मौसम अभी नही देगा राहत
सिरमौर में आज 41 और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) नामांकन पत्र दाखिल करते युपी के सीएम योगी।
स्थानीय (सिरमौर)
1- आ गया है स्वर्ण विरोधी नेताओं को झुकाने का वक्त: रूमित
देवभूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि उन नेताओं को किनारे लगायें जो स्वर्ण विरोधी रहे है। वह जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन मे एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। सतौन पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा की स्वर्ण विरोधी नेताओं को झुकाने का वक्त आ गया है। राजनैतिक पार्टियों ने हमारे समाज को बांटने का काम किया है तथा हमारी पहचान को छीन लिया है। रूमित ठाकुर ने कहा की दुनिया ने राजपूतों का लोहा माना है। हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में नेताओं ने नहीं समझा। हमारे समाज के लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर धंधा बना दिया है। अगर कोई हमारे हक में बोलता है तो उनको यह बोलकर पीछे करते हैं की जातिवाद ना फैलाओ। उन्होंने कहा की स्वर्ण आयोग गठन बनाने के लिए तीन महीनों का वक्त दिया लेकिन
एक भी विधायक हमारे हक में नहीं बोल रहा है। हमारे बच्चे 90 प्रतिशत नंबर लेने के बाद भी 30 प्रतिशत नंबर लेने वाले बच्चों से हार जाते हैं तो उस बच्चे की मानसिक स्थिति क्या होगी। उन्होंने कहा की झंडा व डंडा साथ लेकर चलना पड़ेगा। अपने धर्म दिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा की अब उस व्यक्ति को समर्थन करेगें जो विधायक बनने के बाद पेंशन नहीं लेगा। एक कर्मचारी 60 साल तक सेवा करता है उसे पेंशन नहीं मिलती अगर कोई एक दिन के लिए भी विधायक बने तो उसको पेंशन मिलती है। एक पंचायत प्रधान पांच साल जनता के लिए काम करता है उसे सिर्फ 4 हजार तनख्वाह मिलती है वह व्यक्ति कैसे अपने पंचायत का विकास करेगा। रूमित ठाकुर ने कहा कि अगर 38 दिनों में स्वर्ण आयोग का गठन नहीं हुआ तो प्रदेश में उग्र आंदोलन कर इतिहास बना देंगे। वहीं, देवभूमि स्वर्ण संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने वादे के हिसाब से अगर 90 दिन में स्वर्ण आयोग का गठन नहीं किया तो हिमाचल में 68 के 68 विधायकों के घर का
घेराव होगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेवार होगें। उन्होंने कहा की राजनैतिक पार्टियों ने 75 प्रतिशत स्वर्ण समाज के वोट लेकर 25 प्रतिशत लोगों के लिए निति बनाई। इस मौके पर सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, मामराज कपूर, उपप्रधान गुलाब ठाकुर, सुनील कपूर, अजय कंवर, पिंकू तोमर, अनिल फौजी, नरेश चौहान, सुरेन्द्र चौहान, राकेश ठाकुर, संजय नेगी, कुलदीप गतवाल, अरविन्द कंवर, सुनील कंवर, सुभाष चौहान, रोहित चौहान, प्रदीप पंवार,नरेश तोमर, सतपाल चौहान, लवली चौहान, संदीप तोमर, कुलदीप, जसवंत आदि मौजूद रहे।
2- सिरमौर मे बारिश-बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त।
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश-बर्फबारी के कारण जिला सिरमौर में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब मौसम लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है। बर्फबारी होने से जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल जिला के नोहराधार, हरिपुरधार और शिलाई क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए है। ताज़ा बर्फबारी से लोक निर्माण और विद्युत विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। क्षेत्र की मुख्य व संपर्क मार्ग बंद हो गए है। बर्फ से प्रभावित क्षेत्र नोहराधार हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में दो से तीन फुट तक ताजा बर्फ गिरने से सभी मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो चुके है। इस बार
नोहरा क्षेत्र के निचले इलाकों देवामानल, चोकर, बोगधर में भी बर्फ पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों का संपर्क जिला व राज्य से कट गया है। शुक्रवार को भी क्षेत्र में बर्फबारी का क्रम जारी रहा। भारी बर्फबारी से क्षेत्र में एचटी व एलटी बिजली की तारें जमीन पर बिछ चुकी है। एक दर्जन के करीब ट्रांसफार्मर बंद हो गए है, जिस वजह से कई गांव 22 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए है। लोक निर्माण विभाग मुख्य मार्ग सहित सभी बंद सड़कों को खोलने का कार्य लगातार हो रही बर्फ के चलते खोलने में असमर्थ हो गए है। वहीं किसानों व बागबानों के लिए भले ही बर्फ वरदान साबित हुई है।
3- पांवटा के इन इलाकों में रविवार को रहेगा शट-डाउन।
पांवटा साहिब मे 6 फरवरी यानि रविवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 11केवी पांवटा साहिब फीडर के अंतर्गत मुरम्मत कार्य के चलते विभाग ने शट-डाउन का निर्णय लिया है। सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब 11केवी फीडर में पुराने पोल हटाने और
अन्य मुरम्मत कार्य के चलते रविवार को सुबह 9 से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान मुख्य बाजार, नियर पीएनबी बैंक, एचडीएफसी बैंक, सीविल अस्पताल, शिवा काॅलोनी नियर वेटरनेरी अस्पताल, बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस स्टेशन, बीडीओ कार्यालय, इंदिरा मार्केट, गीता भवन, एसबीआई बैंक मेन ब्रांच, वाई प्वायंट नियर पंवार क्लीनिक, शमशेरपूर आदि में बिजली आपूति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
4- भारी बारिश के चलते खोला गेट नंबर-4, रहें सतर्क।
सिरमौर जिला मे पिछले 48 घंटो से लगातार हो रही बारिश के कारण गिरि जटौण डैम कि चौथा गेट भी खोल दिया गया है। सिरमौर डिजास्टर मेनेजमेन्ट ऑथोरिटी की तरफ से आये अलर्ट के मुताबिक गिरि जटोन बैराज
प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊपरी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा के कारण गेट नंबर-4 खोला गया है। किसी भी विपत्तिपूर्ण स्थिति के लिए कृपया जटोन बैराज और गिरी नदी के आसपास के क्षेत्रों से दूर रहें। तथा किसी भी आपात स्थिति के मामले में हमें 1077 (24/7) पर कॉल करें।
5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल 2 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 05 फरवरी 2022 को 02 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 05 फरवरी 2022 को 09 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है कॉविड -19 टीकाकरण। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 05 फरवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में मोबाइल टीम पांवटा साहिब तथा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल
नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 05 फरवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय उच्च पाठशाला सैनवाला व कांसर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर भारापुर, हरिपुर खोल, मानपुर देवड़ा, भरोग बनेडी, नवादा गुरुकृपा स्कूल पातलियों, हिमालयन स्कूल सूरजपुर इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
6- त्रिलोकपुर में ऑटो एजेंसी में आगजनी से लाखों का नुकसान।
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक ऑटो एजेंसी में आगजनी की घटना सामने आई है। यहां त्रिलोकपुर रोड स्थित श्री गणेश बजाज ऑटो एजेंसी में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। स्थानीय व्यक्तियों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। इसके बाद कालाअंब के फायर इंचार्ज रमेश पुंडीर के नेतृत्व में टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस बजाज ऑटो सेंटर में लगी आग पर काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात भड़की इस आग में 20 नई मोटरसाइकिल व पांच पुराने मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए। जबकि ऑफिस में रखा कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स शॉप सहित पूरा बजाज शोरूम जलकर खत्म हो गया। आगजनी से हुए नुकसान का पता आकलन किया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर अधिकारी रमेश पुंडीर और फायरमैन जोगिंदर सिंह का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि इसको बुझाने में करीब 3 घंटे का समय लगा।
(हिमाचल)
1- अब सिलाई मशीन की खरीद को मिलेंगे 5 हजार रूपये: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला में आयोजित हिमाचल प्रदेश अनुसूचति जाति कल्याण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुसूचित जाति से सम्बन्धित परिवारों को उपकरणों की खरीद पर अनुदान राशि 1300 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये और सिलाई मशीनों की खरीद के लिए अनुदान राशि 1800 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की घोषणा की, ताकि इन समुदायों के लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने संविधान निर्माता के सम्मान में प्रत्येक जिला में एक पुस्तकालय का नाम डाॅ. भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग का उत्थान और उनका सामाजिक-आर्थिक विकास प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय रहा है और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा इन वर्गों के लिए प्रारम्भ की गई कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदान करना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिले इसके लिए एक पारदर्शी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति परिवारों से बीपीएल के चयन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अम्बेडकर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक 51 भवन निर्मित हो चुके हैं
और शेष का निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों पर पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर भवनों का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह भवन इस समुदाय के लिए बहुउपयोगी हैं। उन्होंने इन भवनों के प्रबन्धन के लिए स्थानीय स्तर पर तंत्र विकसित करने का भी सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं की समुचित सहभागिता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत बैकलाॅग पद भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान प्रारम्भ किया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समुदायों के प्रति अत्याचार के मामलों में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य अनुसूचित जाति निगम इन समुदायों के युवाओं को स्वरोजगार परियोजनाएं प्रारम्भ करने के लिए अनुदानित दरों पर ऋण उपलब्ध करवा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत्तसंकल्प है। इन गांवों में पेयजल, रास्तों के निर्माण और स्ट्रीट लाइट इत्यादि लगाने के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए निर्धारित वार्षिक आय की सीमा 35 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से कमजोर वर्गों के और अधिक परिवारों को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सकेगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि समाज का प्रत्येक वर्ग भाईचारे की भावना से रहे क्योंकि इसी से समाज, प्रदेश और देश की उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में किसी भी समुदाय के खिलाफ किसी भी प्रकार का भेदभाव सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार के फलस्वरूप भेदभाव के मामलों में दिन-प्रतिदिन कमी आ रही है। उन्होंने अधिकारियों को अनुसूचित जाति बहुल्य गांवों की विकासात्मक मांगों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में 60 यूनिट तक बिजली खपत पर शून्य बिजली बिल की घोषणा की है, जिससे अधिकतम लाभ अनुसूचित जाति समुदाय को हो रहा है।उन्होंने बहुमूल्य सुझावों के लिए बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के अनुसूचित जाति समुदाय के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने के लिए 929 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
2- बर्फ बनी आफत- 3 एनएच, एक स्टेट हाईवे समेत कुल 681 छोटी-बड़ी सड़कें बंद।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिन से भारी बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ताजा बर्फबारी के कारण प्रदेश में 3 एनएच व एक स्टेट हाईवे समेत कुल 681 छोटी-बड़ी सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं जबकि 961 बिजली के ट्रांसफार्मर और 100 के लगभग पानी की स्कीमें बाधित हो गई हैं। शिमला शहर समेत जिला की ऊपरी क्षेत्रों की सड़कें ठप्प हैं। भारी बर्फबारी से शिमला सहित अन्य पर्वतीय जिलों में जनजीवन
अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़के बंद होने के कारण लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। बर्फबारी का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों के कारण कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है जबकि किसान-बागवान भी बर्फबारी होने से खुश हैं। राज्य में भारी बर्फबारी के कारण अप्पर शिमला सहित सैंकड़ों गांवों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है, जिसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला जिला प्रशासन ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी व अन्य मशीनरी तैनात की है और सड़कों से बर्फ को हटाया जा रहा है लेकिन बर्फ के लगातार गिरने से सड़कों को बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं। शिमला के खदराला में सबसे ज्यादा 48 सैंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है जबकि शिलारू में 30, चौपाल में 25.4 और शिमला शहर में 21.2 सैंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है। इसके अलावा चम्बा के डलहौज़ी में 30 और मनाली में 20 सैंटीमीटर ताजा बर्फ गिर चुकी है।
3- पहाड़ी राज्य में बढ़ाई जानी चाहिए पीएम आवास योजना की राशि: कश्यप
हिमाचल प्रदेश के शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने संसद में मामला उठाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाया जाए। हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है। यहां एक घर बनाने को 1,30,000 रुपये की राशि 90:10 अनुपात में आवंटित की जाती है। यह धनराशि इस काम के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रदेश में भवन निर्माण सामग्री पंजाब और हरियाणा से लाई जाती है, एक रेत की ट्रॉली 1500 से 2000 रुपये तक पड़ती है। सीमेंट की एक बोरी 400 रुपये की है। साथ ही वह बताना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश की कठिन भोगौलिक परिस्थितियों के
कारण साइट डेवलपमेंट के लिए भी हिमाचल में बड़ा खर्च आता है।
कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दी जाने वाली राशि एक कमरा, रसोई और शौचालय युक्त घर बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से निवेदन किया कि इस राशि को बढ़ाकर न्यूनतम दो गुना यानी 2,60,000 रुपये करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरुआत की थी, जिसका लाखों लोगों को बड़ा लाभ पहुंचा है। इस बार के आम बजट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में गरीबों के लिए 80 लाख घर बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस कार्य के लिए 48 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो राशि गृह निर्माण के लिए दी जाती है, वह बहुत कम है।
4- मंडी- अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2 से 8 मार्च तक।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में इस बार अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2 से 8 मार्च तक मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। वे 2 मार्च को प्रथम जलेब की अगुवाई करेंगे। मध्य जलेब 5 मार्च को निकाली जाएगी। तीसरी और अंतिम जलेब में 8 मार्च को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। बैठक में आए सुझावों के दृष्टिगत जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस बार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन पड्डल की बजाय सेरी मंच पर करने के विकल्प पर भी विचार करने को कहा। जल शक्ति मंत्री ने महोत्सव में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया और सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को अधिक अवसर प्रदान करने को कहा। मेले के आयोजन की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोविड-19 की चुनौती के मद्देनजर मेले के आयोजन को लेकर बहुस्तरीय योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलेब समेत सभी आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर ने महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जनता से सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने आग्रह किया कि लोग मेले में अपना योगदान तय बनाएं और ये सोचें कि वे इसे और बेहतर बनाने में क्या सहयोग दे सकते हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बेहतर बदलावों के लिए नई सोच के साथ आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि लकीर के फकीर न बनें, मेले में बेहतर बदलावों के लिए नया सोचें। उन्होंने
शिवरात्रि महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप को और निखारने के लिए भी अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को मेले में पधारने वाले देवी-देवताओं, देवलुओं, कारदारों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेला देवी देवताओं का मेला है। इसमें आने वाले देव समाज का पूरा मान सम्मान सुनिश्चित करें। यह तय बनाएं कि उनके आदर-सत्कार, ठहरने, राशन और अलाव के लिए पर्याप्त लकड़ी सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद हों। उन्होंने कहा कि वे देवताओं व देवलुओं को दी जाने वाली निधि में वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री को देव समाज के भावों से अवगत कराएंगे। निश्चित ही देव समाज के हितों के अनुरूप सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले सर्व देवता समाज समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने देवी देवताओं एवं देवलुओं की विभिन्न सुविधाओं में इजाफा करने का आग्रह करते हुए अपनी बातें रखीं। जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान ने बताया कि प्रशासन की ओर से पंजीकृत 216 देवी देवताओं को मेले के लिए आमंत्रित किया जाता है और इनमें से अमूमन 190 देवी देवता मेले के लिए आते हैं।
5- हिमाचल प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क को केंद्र की मंजूरी।
केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश में स्थापित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजैक्ट के अप्रैल, 2024 तक सिरे चढऩे की उम्मीद है, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उद्योग विभाग की तरफ इससे हाल ही में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करके केंद्र सरकार को भेजी गई थी, जिसे मंजूरी प्रदान कर दी है। इस प्रोजैक्ट को अब तक केंद्र सरकार से 100 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है तथा राज्य को 30 फीसदी राशि सप्ताह के भीतर मंजूर हो जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस प्रोजैक्ट के मिलने पर प्रसन्नता
जताई है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति प्रदान होगी। मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण नालागढ़ में 265 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। इसमें विश्व स्तरीय कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। पार्क में जैसे 3डी डिजाइन, रैपिड प्रोटोटाइप और टूलिंग लैब, इलैक्ट्रॉनिक डिजाइन और विकास लैब, हैप्टिक मैक्ट्रोनिक्स मेडिकल रोबोटिक्स लैब, बायोकंपैटिबिलिटी और बायोमैटीरियल टैस्टिंग लैब, गामा इरेडिएशन, इनक्यूबेशन सैंटर और इंटरनैट ऑफ मेडिकल टैक्नोलॉजी लैब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस पार्क के बन जाने से निवेशकों को एक रुपए वर्ग मीटर प्रति दर से जमीन लीज पर दी जाएगी और बिजली 3 रुपए प्रति किलोवाट की दर से उपलब्ध करवाई जाएगी।
6- अब नियमित शिक्षक आने पर नही हटेंगे एसएमसी शिक्षक।
स्कूलों मे नियमित शिक्षक आने पर अब एसएमसी शिक्षकों को नही हटाया जाएगा। यह निर्णय शिक्षकों की मांगों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी की बैठक में हुआ। इस बैठक में शिक्षकों की कई मांगों पर चर्चा की गई। इसमें मुख्यता एसएमसी शिक्षकों के लिए नीति बनाने, शिक्षकों की भर्ती एवं पदोन्नति नियम, कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए स्थायी नीति, एनटीटी, जेबीटी, भाषा अध्यापक व शास्त्री अध्यापकों के पदों को भरने सहित कई मामलों पर चर्चा की गई। बैठक में एसएमसी शिक्षकों की भर्ती के दौरान बने क्लाॅज 9 और 10 को खत्म कर दिया गया है। इसके मुताबिक अब नियमित शिक्षक आने पर एसएमसी शिक्षक नहीं हटेंगे और साथ ही हर साल उन्हें सेवा विस्तार की जरूरत नहीं होगी। बैठक में टीजीटी शिक्षकों के कैडर को प्रारंभिक शिक्षा विभाग से उच्च शिक्षा विभाग में शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में भाषा एवं शास्त्री अध्यापकों को पीजीटी का दर्जा देने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने विभाग को निर्देश दिए कि जितनी भी भर्तियां कानूनी पेचीदगियों में फंसी हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाए। बैठक में जिन मांगों पर सहमति बनी है, उनका प्रपोजल शिक्षा विभाग कैबिनेट को भेजेगा। इस बैठक में शिक्षा सचिव सहित कई अधिकारी शामिल रहे। गोर हो कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में शिक्षकों की मांगों के समाधान को लेकर हाई पावर कमेटी गठित की थी। इस कमेटी की यह पहली बैठक थी।
7- माइनस 10 डिग्री मे भी नदी में लगाए गोते, जानिए कारण।
हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं प्रदेश में तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन ऐसी ठंड और माइनस 10 डिग्री तक के तापमान मे भी यहां नदी में गोते लगाए जा रहे हैं। बात किन्नौर जिले की हो रही है। प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच भी एनडीआरएफ के गोताखोर सतलुज नदी में गोते लगा रहे हैं। दरअसल एनडीआरएफ के गोताखोर पोवारी शौंग ठोंग के मध्य लापता युवक को ढूंढने के लिए प्रयास कर रहे हैं। माईनस 10 डिग्री के बीच भी इन जवानों को हौंसला कम नहीं है और वे अपना फर्ज निभा रहे हैं। किन्नौर जिला के सापनी गाँव का सुधीर नामक युवक 27 जनवरी को पोवारी व शौंग ठोंग नामक स्थान से लापता हो गया था। जिसके बाद किन्नौर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लापता युवक को ढूंढा जा रहा है। पोवारी शौंग ठोंग के मध्य पिछले वर्ष भी अक्टूबर माह में ठीक इसी तरह एक युवक के लापता हुआ था जिसका अबतक कोई पता नहीं लगा है। 27 जनवरी को पोवारी शौंग ठोंग
समीप नेशनल हाइवे-5 में सुधीर नामक युवक जो मूलत सापनी गाँव का है उसकी निजी वाहन सड़क किनारे पलटी हुई मिली लेकिन पुलिस को युवक मौके पर नहीं मिला। ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार 9 दिनों से लापता युवक को तलाश किया जा रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में आज एनडीआरएफ की टीम की मदद से लापता युवक को ढूंढने का काम जारी है और आज एनडीआरएफ की गोताखोर टीम माईनस 10 डिग्री तापमान में भी सतलुज नदी में उतरकर लापता युवक को ढूंढने का काम शुरू कर रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा सम्भावना जताई गयी है कि हो सकता है लापता युवक कहीं सतलुज या उसके आसपास के क्षेत्र में हो। फिलहाल युवक लापता है और 9 दिनों बाद एनडीआरएफ की टीम लापता युवक को तलाशने का काम जारी है।
8- बसंन्त पंचमी पर स्थानीय अवकाश केवल दिल्ली स्थित स्टाफ के लिए ही मान्य।
हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 5 फरवरी, 2022 शनिवार को बसन्त पंचमी के अवसर पर अधिसूचित स्थानीय अवकाश केवल दिल्ली स्थित हिमाचल प्रदेश सरकार के विभागों, बोर्डों व निगमों के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ के लिए ही मान्य होगा।
9- मौसम अपडेट- अभी राहत नही देगा अंबर, आठ तक बर्फबारी-बारिश की संभावना।
हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी राहत नही देगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में आठ फरवरी तक बारिश-बर्फबारी जारी रहने के आसार हैं। वहीं
मैदानी भागों में पांच फरवरी से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, बीते 24 घंटों के दौरान खदराला शिमला में 48.0, सलूणी 45.0, डलहौजी 30 .0, चौपाल 25.4, शिमला 21.2, कोठी व मनाली 20.0, कुफरी 17.5, निचार किन्नौर 15.0, कल्पा व भरमौर 10.0 , जुब्बल 9.0, जंजैहली 8.0 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-