आउटसोर्स कर्मचारियों को नीति....... 25 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

आउटसोर्स कर्मचारियों को नीति.......  25 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाइल फोटो: हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी।

आउटसोर्स कर्मचारियों को नीति.......

25 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

योगी को जयराम की बधाई
एजेंसी को 74.95 करोड़ 
ड्रोन उड़ाने वाले सावधान 
केंद्र का जनता से धोखा: राणा
पूर्व ज्वाइंट सैक्रेटरी भी AAP में
पांवटा स्कूल को रूफटॉप सोलर प्लांट
सिरमौर- 12 घंटे का लंबा शट-डाउन
ठेकेदार ने कटवाये खैर के पेड़ 
पत्नी से किया फर्जीवाड़ा 

सिरमौर में आज 01 मामला और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन करते हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा कन्या पाठशाला को मिला 25 केवी ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट

प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को अन्य राज्यों से बेहतर बनाने के लिए है प्रयासरत: चौधरी

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में शिक्षा के स्तर को देश के अन्य राज्यों से बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी स्कूलों के स्तर को इतना बेहतर बनाया जाए कि आम व्यक्ति निजी संस्थानों के बजाय सरकारी स्कूलों में ही अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाए। इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक अटल आदर्श विद्यालय खोला गया है। ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को पांवटा साहिब के प्रवास कार्यक्रम के दौरान कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में 11 लाख रुपए की लागत से बने 25 केवी ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट का उद्घाटन किया।उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला पांवटा साहिब में ज्ञानोदय कार्यक्रम के तहत स्मार्ट क्लासेस का भी शुभारंभ किया जिससे पढ रहे लगभग 450 विद्यार्थियों को अब स्मार्ट क्लासेज की सुविधा मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को मुफ्त भर्ती और सिलाई के लिए अलग से पैसे भी प्रदान किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबें व स्कूल बैग भी मुफ्त में प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि बच्चों में पढ़ने की भावना के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना भी बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों की श्रेष्ठ शिक्षा गुणवत्ता प्रोत्साहन योजना के तहत रैंकिंग भी की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने खंड स्तरीय उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षा खंड पांवटा साहिब के विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य, पंचायत प्रतिनिधियों  को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने को लेकर उनके सुझाव भी लिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, शौचालय, मिड डे मील, सफाई व्यवस्था व पढ़ाई आदि को aur बेहतर बनाने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत देते हुए 60 यूनिट तक बिजली निःशुल्क की है, जिसके तहत अब हर माह 60  यूनिट तक विद्युत का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का मीटर रेंट, फिक्स्ड चार्ज और एनर्जी चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा 125 यूनिट विद्युत इस्तेमाल करने पर भी एक रुपया प्रति यूनिट की दर से एनर्जी चार्ज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को 50 पैसे प्रति

यूनिट के स्थान पर  केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की है। इस मौके पर उप निदेशक उच्च शिक्षा करमचंद, उप निदेशक प्रारंभिक गुर जीवन उपनिदेशक निरीक्षण गोरखनाथ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी से रवि शर्मा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा ओमप्रकाश, भाजपा पांवटा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, , प्रधानाचार्य कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दीर्घायु प्रसाद, राजकीय प्राथमिक पाठशाला की मुख्य अध्यापिका अर्चना, मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली अजय शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष इंदर सिंह व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

2- ऊर्जा मंत्री के 26 मार्च को पांवटा विधानसभा क्षेत्र में सुनेंगे जन समस्याएं।

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी के 26 मार्च 2022 शनिवार के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 26 मार्च को पूर्वाह्न 10.00 बजे जीपीएस घुटनपुर,

ग्राम पंचायत पातलियों के लिए बने अतिरिक्त भवन का लोकार्पण करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री दोपहर 12.00 बजे ग्राम पंचायत नघेता में जन समस्याएं सुनेंगे और उसके बाद अपराह्न 2.00 बजे ग्राम पंचायत बनौर में जन समस्याएं सुनेंगे।

3- पावटा-शिलाई में फिर 12 घंटे का शट-डाउन। 

विद्युत बोर्ड पांवटा साहिब डिविजन के अंतर्गत रविवार 27 मार्च को सुबह 8 से शाम आठ बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए बोर्ड के मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिषासी अभियन्ता अजय चौधरी ने बताया कि विद्युत प्रणाली नाहन मंडल द्वारा 132केवी सब स्टेशन गोंदपूर मे शट-

डाउन प्रस्तावित है। जिस कारण गोंदपूर सब स्टेशन में अति आवश्यक मुरम्मत कार्य किया जाना है। इसलिए 132/33/11केवी गोंदपूर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) बातामंडी, पातलियों क्षेत्र, 33केवी बद्रीपुर, पुरूवाला, सतौन, शिलाई, रामपुरघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं पांवटा के शहरी भाग में विद्युत आपूर्ति 33केवी गिरि आईटी फीडर द्वारा प्रदान की जाएगी। 

4- कल 12 से 14 आयु वर्ग के लिए इन 06 स्कूलों पर कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 26 मार्च 2022 को 06 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के दुग्गल अकैडमी, जी एम एस बांगरन, राजकीय वरिष्ठ

माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोकियों, डी डब्ल्यू एस कोटड़ी ब्यास, जी एम एस सथोड में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

5- दुखद- सड़क हादसे मे घायल शिलाई के युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम।

पांवटा साहिब मे चल रहे होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या से वापिस लौटने के दौरान दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर मामले में घायल शिलाई के युवक की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ मे मौत हो गई है। इस मामले में  20 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन अन्य युवक गम्भीर घायल हुए थे। अब घायलों से एक युवक ने गुदूवार को PGI चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। बता दें कि दुर्घटना में मनीष शर्मा पुत्र सुभाष उम्र 20 वर्ष निवासी कुन नैहरला की मंगलवार को मोके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, अर्जुन पुत्र धर्म सिंह उम्र 17 साल निवासी गंगटोली तहसील शिलाई, निखिल पुत्र जगत सिंह निवासी शिलाई उम्र 18 साल व दीपक शर्मा पुत्र उमा दत्त ददाहु उम्र 20 साल गंभीर रूप से घायल हुए थे। लेकिन बीती रात को 17 वर्षीय अर्जुन पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव गंगटोली तहसील शिलाई की भी मौत हो गई है। जिसके बाद क्षेत्र में माहौल गमगीन है। जबकि दो अन्य घायल युवकों का अभी भी उपचार चल रहा हैं।

(हिमाचल)

1- लखनऊ पंहुच मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा शासित राज्यों के

मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य प्रमुख नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। जय राम ठाकुर भी लखनऊ में आयोजित योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी और सक्षम नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आने वाले वर्षों में सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

2- मेडिकल डिवाइसिस पार्क के लिए एजेंसी को 74.95 करोड़ रुपये स्वीकृतः मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सोलन जिला के नालागढ़ में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइसिस पार्क के लिए नॉलेज पार्टनर के रूप में राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) मोहाली के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के बोर्ड सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम इस मेडिकल डिवाइसिस पार्क की अवधारणा, विकास और निष्पादन के लिए राज्य कार्यान्वयन एजेंसी है। एनआईपीईआर मोहाली मेडिकल डिवाइसेस पार्क में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा, जो उद्योग एवं शिक्षण गतिविधियों को जोड़ने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उद्योग की स्थिरता के लिए इस तरह का जुड़ाव महत्वपूर्ण होता जा रहा है क्योंकि प्रौद्योगिकी का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में किसी भी निर्माता के लिए निरंतर विकास और नवाचार को अपनाना एक अनिवार्यता है। राज्य योजना विभाग ने इस पार्क को विकसित करने के लिए राज्य कार्यान्वयन एजेंसी को 74.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है और भारत सरकार का फार्मास्युटिकल विभाग भी शीघ्र ही इसके लिए 30 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता की पहली किस्त जारी करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है और इसका राष्ट्रीय महत्व भी है। उन्होंने कहा कि

प्रदेश सरकार इसे स्टेट ऑफ आर्ट और क्षेत्र विशिष्ट पार्क के रूप में निर्मित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस पार्क में विनिर्माता उच्च मूल्य के उत्पादों का निर्माण करेंगे और इसके दृष्टिगत राज्य सरकार विश्व स्तर पर उद्योग-शोध क्षेत्र में जुड़ाव की सम्भावनाएं तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग को भारत सहित इजरायल, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और जर्मनी जैसे देशों के निवेशकों के साथ इन्वेस्टमेंट आऊटरीच कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि इन देशों में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एक निवेश आऊटरीच का आयोजन पहले ही किया जा चुका है और इसके अन्तर्गत दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमण्डल इसी मई माह में हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आने वाला है।

3- आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति जल्द: ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जल्दी नीति लाने वाली है और इसके लिए मंत्रिमंडल सब कमेटी का गठन किया गया है। इसका अध्यक्ष जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह को बनाया है। कमेटी में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी शामिल हैं। 28 मार्च को कमेटी की बैठक रखी गई है। इसके बाद अप्रैल के

दूसरे सप्ताह में भी बैठक की जाएगी। जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले पैरा, पीटीए को राहत दी है अब आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाई जा रही है। जल्दी नीति बनाकर कर्मचारियों को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आउटसोर्स कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही उनके बारे में सरकार फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गंभीरता से इस पर कार्य कर रही है और जल्दी फैसला ले लिया जाएगा। 

4- हिमाचल प्रदेश में अब ड्रोन उड़ाने को चाहिए लाइसेंस।

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिना लाइसेंस के कोई ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। इसको लेकर सरकार जल्द ही एक्ट में प्रावधान करेगी। शादी सहित अन्य समारोहों में आजकल ड्रोन का इस्तेमाल व्यापक स्तर पर हो रहा है। इसको लेकर सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि

नागर विमानन मंत्रालय की ओर से ड्रोन प्रशिक्षण करने वालों को प्रमाणपत्र दिए जाते हैं। एक सप्ताह का यह प्रशिक्षण होता है। जिला कांगड़ा की शाहपुर आईटीआई में प्रदेश का पहला ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। जल्द प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। आईटीआई, पालीटेक्निक कॉलेजों और निजी संस्थानों में भी प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वनों में आगजनी की घटनाएं रोकने और सेब बहुल क्षेत्रों में ड्रोन से छिड़काव किया जा सकेगा।

5- केंद्र सरकार का जनता से धोखा, चुनाव के बाद बढें पेट्रोल के दाम: राणा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आज भी चुनावी जुमलों का खेल खेला जा रहा है और जनता को मूर्ख बनाने का कार्य किया जा रहा है। अभिषेक ने कहा कि बीते विधानसभा चुनावों में केंद्र सरकार ने वोट पाने के लिए पैट्रोल-डीजल के दाम थोड़े से कम किए और और चुनाव खत्म होते ही दाम बढ़ा दिए। यह सब एक चुनावी स्टंट था और चुनावी जुमले थे। जैसे ही भाजपा ने चुनावों का दौर खत्म होते देखा तुरंत ही पैट्राेल-डीजल के दाम बढ़ा

दिए गए और नतीजन अन्य बहुत-सी चीजों के दाम भी बढ़ चुके हैं। इसका सीधा असर जनता की जेब पड़ रहा है क्योंकि महंगाई अब रुकने वाली नहीं है यह निरंतर बढ़ रही है और आगे भी बढ़ती रहेगी। अभिषेक राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर सीमैंट, पैट्रोल, डीजल एवं सरसों का तेल इत्यादि सब की कीमत जंगल की आग की तरह निरंतर बढ़ रही है, जिससे निजात पाने को प्रदेश की जनता पूरी तरह से तैयार है। इसका नमूना बीते उपचुनावों में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को दिखा चुकी है और आने वाले चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी व हिमाचल प्रदेश की जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्य अव्यवस्थाओं से निजात दिलाएगी।

6- यूपीएससी की पूर्व ज्वाइंट सैक्रेटरी कुसुम भारद्वाज भी आप में शामिल। 

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा से एक और बड़ा नाम आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया है। अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व ज्वाइंट सैक्रेटरी (यूपीएससी) कुसुम भारद्वाज ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पार्टी शामिल हुई हैं। सह प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने उन्हें आप पार्टी में स्वागत के साथ ज्वाइन कराया। ज्वाइंट सैक्रेटरी पद से रिटायर कुसुम भारद्वाज ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, टैक्सटाइल मंत्रालय,

वाणिज्य मंत्रालय और कई मंत्रालयों में बड़े पद पर रह कर बड़ी जिम्मेदारियों को संभाला है। इसके अलावा ऑफिसर्ज वैलफेयर एसोसिएशन एवं कई लोक एवं कर्मचारी वैलफेयर नीतियों को बतौर उपाध्यक्ष बखूबी अंजाम भी दिया है। कुसुम कांगड़ा के सेरा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने गांव व समाज में कई परिवारों गोद भी ले रखा है ताकी उनकी मदद हो सके। कुसुम ने बताया कि वह अब आम आदमीं पार्टी के साथ जुड़ कर हिमाचल प्रदेश में एक लोक कल्याणकारी सरकार लाना चाहती हैं। इसी इरादे से आप पार्टी के रक्षक विंग का दामन थामा है। 

7- खैर के 36 पेड़ों पर ठेकेदार ने ही चलवा दी कुल्हाड़ी।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत वन विभाग के जोल रेंज के तहत बौल स्थित उपरली बीट से विभाग के ही खैर के करीब 36 पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने इस घटना के बाद लाखों रुपए की खैर की लकड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में केस दर्ज किया है। वन मंडल के ऊना स्थित अधिकारी मृत्युंजय माधव ने बताया कि उन्हें इस अवैध कटान की सूचना दूरभाष के माध्यम से किसी सूत्र ने दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मौके का मुआयना किया। इस दौरान सरकारी जंगल से करीब 36 पेड़ों के कटे होने का खुलासा हुआ है। मामले की जानकारी हासिल करने पर पता चला कि इसी क्षेत्र में एक निजी ठेकेदार का कटान का काम चल रहा है, जिसकी अनुमति उनके अपने ही कार्यालय से ली गई है। उसी ठेकेदार द्वारा इन पेड़ों को काटे जाने का अंदेशा है, जिसके चलते उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंपी गई है। उन्होंने पेड़ों का कटान कर रहे ठेकेदारों को हिदायत जारी की है कि आने वाले दिनों में एहतियात बरतते हुए काम करें, जिस सीमित क्षेत्र में उन्हें पेड़ कटान की अनुमति मिली है उससे बाहर जाकर किसी भी पेड़ पर कुल्हाड़ी न चलाएं।

8- शिमला- पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों का ले लिया लोन। 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ ही फर्जीवाड़ा कर डाला। व्यक्ति ने अपनी बीबी के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर उसके नाम से बैंक में लाखों का लोन लिया। मामले का पता तब चला जब लोन नहीं चुकाने पर बैंक प्रबंधन ने महिला को नोटिस भेजा। इस पर पत्नी ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। मामला राजधानी

शिमला के सदर थाना क्षेत्र का है। महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके पति ने जाली हस्ताक्षर कर उसी के नाम से माल रोड स्थित एक निजी बैंक से सात लाख रुपये का लोन लिया है। महिला के मुताबिक उसे बैंक से लोन के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-