Paonta Sahib: नारा लेखन में योगिता तो चित्रकला में अवनी-उमंग रही प्रथम, बहराल स्कूल में... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नारा लेखन में योगिता तो चित्रकला में अवनी-उमंग रही प्रथम, बहराल स्कूल में... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पृथ्वी है हमारा परिवार इसकी सुरक्षा हमारा अधिकार, बहराल स्कूल में...

पाँवटा साहिब के बहराल स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में भारत विकास परिषद के द्वारा पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी संरक्षण के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में रेनू गोस्वामी ने बच्चों को इस वर्ष के पृथ्वी दिवस थीम मेरी शक्ति मेरा ग्रह पर विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के इको ग्रीन ओक क्लब के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।उसके बाद भारत विकास परिषद के महासचिव नीरज उधवानी ने बच्चों को बढ़ते हुए तापमान और घटते हुए जल स्रोतों के बारे में अवगत करवाया। भारत विकास परिषद के वरिष्ठ

उपाध्यक्ष अरुण शर्मा ने वृक्षों को सबसे बड़ा मित्र बताते हुए प्राकृतिक संपदा के महत्व पर प्रकाश डाला। भारत विकास परिषद के सदस्य एवं जगन्नाथ यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर अरोड़ा ने जागरूकता रैली के पश्चात सभी बच्चों को अल्पाहार उपलब्ध करवाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्याध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने भारत विकास परिषद के सदस्यों सहित समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने इस आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

■ हुई ये प्रतियोगिताएं...

कार्यक्रम में माय पावर माय प्लेनेट विषय पर चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें नारा लेखन प्रतियोगिता में योगिता, जीविका और प्रीति एवं नंदिनी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में अवनी चौधरी और उमंग ने प्रथम समरदीप और प्रीति ने द्वितीय तथा

नैमिष और सरस्वती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, राकेश कुमार, रणजीत कौर, आशा देवी, हरमिता रमौल, सुरेंद्र कौर, सुदेश कुमार वीरेंद्र शर्मा शशि कुमारी मंजूरा बेगम मौजूद रहे।