Himachal Monsoon News: भारी बारिश ने बिगाड़े हिमाचल के हालात- ddnewsportal.com

Himachal Monsoon News: भारी बारिश ने बिगाड़े हिमाचल के हालात- ddnewsportal.com
सोलन: भारी बारिश के जमींदोज पांच मंजिल मकान का मलबा।

Himachal Monsoon News: भारी बारिश ने बिगाड़े हिमाचल के हालात

पांच मंजिला मकान जमींदोज, नदी-नाले उफान पर, आसमानी बिजली का कहर, आज येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मानसून शुरूवाती दौर में ही खतरनाक रूप ले चुका है। भारी बारिश ने प्रदेश के हालात बिगाड़ दिए हैं। एक सप्ताह में ही राज्य को करीब अढ़ाई सौ करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है। कई जाने जा चुकी है, मकान जमींदोज हो रहे हैं, आसमानी बिजली के कहर से पशु मर रहे हैं। 


जानकारी के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश से रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है। बुधवार को कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कुमारहट्टी के पास बारिश के चलते पांच मंजिला मकान जमींदोज हो गया। घटना के समय मकान में कोई व्यक्ति नहीं था। इसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। मकान मालिक ने फोरलेन के निर्माण के चलते मकान में बारिश का पानी जाने का आरोप लगाया है।
इसके अलावा कुल्लू जिले के मणिकर्ण में गारगी के पास बिजली गिरने से 60 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। घटना में भेड़पालक भी घायल हुआ है। शिमला में बुधवार दोपहर को झमाझम बादल बरसे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार को भी मौसम खराब बना रहने का यलो अलर्ट जारी किया है।