Paonta Sahib: भारत विकास परिषद का एनिमिया मुक्त भारत का दूसरा सफल शिविर  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद का एनिमिया मुक्त भारत का दूसरा सफल शिविर  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद का एनिमिया मुक्त भारत का दूसरा सफल शिविर 

शिव मंदिर पातलियों में 82 महिलाएं और पुरुषों के हीमोग्लोबिन की हुई जांच

भारत विकास परिषद द्वारा "एनिमिया मुक्त भारत" दूसरे शिविर का सफल आयोजन सोमवार को शिव मंदिर पातलियों में किया गया, जिससें लगभग 82 महिलाएं ओर पुरुषों का हीमोग्लोबिन चैक किया गया। इस शिविर में हीमोग्लोबिन की मुफ्त जांच की

गई। जांच के बाद सभी महिलाओं और पुरूषों को गुड़, चना और केले वितरित किए गए। जिन महिलाओं मे खून की मात्रा कम थी उन्हे सही खानपान के बारे मे बताया गया और दवाइयाँ भी दी गई। 


इस अवसर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि अगला शिविर 9 अगस्त दिन बुधवार को चेम्बर आफ कामर्स गोंदपुर मे लगाया जाएगा। इस दौरान डा. भूपेश धीमान, डा. शैल सहगल, हरविंदर अरोड़ा, नीरज उधवानी, रजनी बंसल, डा. संजीव सहगल, हेमंत जैन, जोगिंदर धवन, नीरज बंसल, प्रवीण गुप्ता, कामना गुप्ता, मनोज चौधरी, वंदना बंसल, प्रयोगशाला तकनीशियन राधाकृष्ण और पंचायत के सदस्य शामिल रहे।