Paonta Sahib: केंद्रीय विद्यालय में कक्षाएँ शीघ्र शुरू करें केंद्र सरकार, भूतपूर्व सैनिक संगठन ने सांसद को ज्ञापन देकर उठाई मांग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: केंद्रीय विद्यालय में कक्षाएँ शीघ्र शुरू करें केंद्र सरकार, भूतपूर्व सैनिक संगठन ने सांसद को ज्ञापन देकर उठाई मांग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: केंद्रीय विद्यालय में कक्षाएँ शीघ्र शुरू करें केंद्र सरकार, भूतपूर्व सैनिक संगठन ने सांसद को ज्ञापन देकर उठाई मांग

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र ने केंद्र सरकार से जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के लिए घोषित केंद्रीय विद्यालय में कक्षाएं शीघ्र शुरु करने की मांग उठाई है। रविवार को पांवटा साहिब पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर संगठन ने यह मांग की। संगठन का शिष्टमंडल अध्यक्ष करनैल सिंह के नेतृत्व में सांसद सुरेश कश्यप से मिला और केंद्रीय विद्यालय में शीघ्र कक्षाएं शुरू करने की मांग की। संगठन ने कहा कि जब तक विद्यालय का नई जगह भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक विद्यालय को सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, राजबन (पांवटा साहिब) जिला सिरमौर में शुरु किया जाए। यहां 2002 तक केंद्रीय विद्यालय चलता था। जो कि किसी नामालूम कारणवश बंद हो गया। वहाँ पर दो मंजिला इमारत है जिसमें लगभग  35 कमरे व 2 बढ़े खेल के मैदान के साथ जरूरी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। वर्तमान में इस भवन पर एक निजी कॉलेज चल रहा है। इसलिए उक्त संस्थान पर प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं को शीघ्र शुरू किया जाए। ताकि केंद्रीय और संबंधित कर्मचारियों त्वरित लाभ मिल सके।

इसके साथ ही लंबे समय से लंबित मागें सीएसडी एवं इसीएचएस को पूरा करने का आग्रह किया। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में लगभग 8 वर्ष पूर्व में दो बार मोबाइल सीएसडी कैंटीन आती थी। यह सुविधा बंद होने कारण आश्रित लोगों जैसे दुरगामी क्षेत्रों (तहसील शिलाई, रोनहाट, कमरऊ तथा पांवटा) के लगभग 5000 सेनिकों व भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवार को अपने गांव से सामान लेने लगभग 150 से 175 कि. मी. दूर नाहन या देहरादून जाना पड़ रहा है। इसी तरह का सामना इसीएचएस को लेकर भी करना पड़ रहा है। संगठन के पदाधिकारिओं भूतपूर्व सैनिक आराम गृह के निजीकरण की प्रक्रिया पर भी आपत्ति जताई और मांग की कि शीघ्र अति शीघ्र पूर्व की भांति सैनिक आरमघर को भी सैनिक कल्याण विभाग द्वारा सुचारू रूप से चलाया जाए।

इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप के साथ स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी और शिलाई विधानसभा के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र के संरक्षक कैप्टन (रि०) डॉ एसपी खेड़ा, अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर  सिंह, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, कानूनी सलाहकार विरेंद्र सिंह चौहान, दीवान सिंह, नरेंद्र ठुंडू, मामराज चौहान, प्रदीप सिंह, राकेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, संतराम चौहान, जय सिंह, सुखविंदर सिंह, हाकम सिंह, चमैल नेगी, देवेंद्र नेगी, सुनील चौहान, अब्दुल हमीद, कैसर सिंह के अलावा कई लोग मौजूद रहे।