Kafota: वर्षों के निरंतर प्रयास से आज लाणी विद्यालय को मिला भव्य भवन, इनका रहा विशेष योगदान... ddnewsportal.com

Kafota: वर्षों के निरंतर प्रयास से आज लाणी विद्यालय को मिला भव्य भवन, इनका रहा विशेष योगदान... ddnewsportal.com

Kafota: वर्षों के निरंतर प्रयास से आज लाणी विद्यालय को मिला भव्य भवन, इनका रहा विशेष योगदान...

जिला सिरमौर की दुर्गम पहाड़ियों में स्थित शिक्षा खंड कफोटा के अंतर्गत आने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय लाणी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करते हुए आज एक प्रेरणादायक मिसाल बन चुका है। यह विद्यालय वर्षों से सीमित संसाधनों के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ता रहा है। विद्यालय को माध्यमिक स्तर तक स्तरोन्नत किया गया दिनांक 02 जून 2017 को। यह तिथि विद्यालय की गौरवशाली यात्रा का महत्वपूर्ण अध्याय बन गई।

विद्यालय भवन हेतु वित्तीय वर्ष  2021–2022 के दौरान उस समय खंड स्रोत समन्वयक अप्पर प्राइमरी के तौर पर अस्थाई रूप से प्रतिनियुक्त विजय कंवर टीजीटी द्वारा कनिष्ठ अभियंता समग्र शिक्षा मोहन सिंगटा से राजकीय माध्यमिक विद्यालय लाणी के लिए कंपोजिट स्कूल भवन निर्माण के लिए समुचित आंकलन तैयार करवाकर खण्ड परियोजना अधिकारी और खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कफोटा के माध्यम से जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला सिरमौर व उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर को उपयुक्त प्रपत्र पर प्रतिवेदन भिजवाया गया। बार बार पत्राचार और विद्यालय की दयनीय दशा को देखते हुए हर जिला समन्वय बैठक में पुरजोर आग्रह के परिणामस्वरूप बजट स्वीकृत हुआ लेकिन विभागीय औपचारिकताओं,विद्यालय प्रबंधन की उदासीनता के कारण विद्यालय भवन को बजट जारी नहीं किया गया। वित्तीय संकट के कारण हिमाचल सरकार द्वारा अगस्त,2023 से जारी राशि वापिस ले ली गई।

पहले से ही स्वीकृत बजट को फिर से एकमुश्त जारी करवने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा तथा जिला परियोजना अधिकारी जिला सिरमौर को ज्ञापन एवं आग्रह पत्र भेजा गया तथा उनसे मिलकर विद्यालय की दयनीय स्थिति और विद्यार्थियों के अंधकारमय भविष्य के बारे में अवगत करवाया गया क्योंकि उस समय विद्यालय दो छोटे छोटे स्टोरनुमा कमरों में चल रहा था जिसके साथ लगते कमरे में गौशाला थी। उप शिक्षा निदेशक एवं जिला परियोजना अधिकारी तथा कनिष्ठ अभियंता मोहन सिंगटा एवं पूर्व बीआरसीसी माया राम शर्मा के निरंतर प्रयासों से मार्च 2024 में विद्यालय भवन निर्माण हेतु एकमुश्त तीस लाख की राशि जारी की गई। इसके पश्चात अगस्त, 2024 में सभी विभागीय औपचारिकताओं के पश्चात भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। 

दुर्गम क्षेत्र की चुनौतियों के बावजूद निर्माण कार्य को जनसहयोग और अथक परिश्रम के साथ आगे बढ़ाया गया और अंततः दिसंबर, 2025 में भवन निर्माण पूर्ण हुआ। यह उपलब्धि विद्यालय परिवार और स्थानीय समुदाय दोनों का गर्व बढ़ाती है।

विद्यालय भवन निर्माण अपनी तरह की अनूठी चुनौतियों से भरा हुआ था। विद्यालय सड़क मार्ग से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित है।निर्माण सामग्री की ढुलाई खच्चरों और मजदूरों के माध्यम से करवाई गई तथा मैदानीकरण हेतु घासन भूमि को श्रमिकों द्वारा समतल किया गया। पानी की किल्लत व कम वोल्टेज जैसी समस्याओं के बीच कार्य जारी रखना दुष्कर था। इन परिस्थितियों के बावजूद विद्यालय परिवार ने हार नहीं मानी और निर्माण को पूर्ण कर शिक्षा के माहौल को नया आकार दिया।

विद्यालय को मूल रूप से केवल दो कमरे, एक रसोईघर तथा दो शौचालयों की स्वीकृति थी, परंतु विद्यालय प्रबंधन की दूरदर्शिता और सकारात्मक प्रयासों के अंतर्गत निर्माण कार्य को अधिक मानकों के अनुरूप विस्तारित किया गया और अब यहां दो विशाल कक्षा कक्ष, एक मुख्याध्यापक कार्यालय, तीन शौचालय, कमरे के बराबर ही एक बड़े आकार का रसोईघर, ढाई हजार लीटर क्षमता वाला पानी का पक्का टैंक, पोषण का निर्माण किया गया है। विद्यालय भवन की सुरक्षा हेतु भवन की अगली तरफ को साठ फीट लम्बी, पन्द्रह फीट ऊंची और आठ फीट चौड़ी सुरक्षा दीवार का निर्माण भी इसी बजट में किया गया है।

परिसर के चारों ओर ग्रिल व जाली के साथ चारदीवारी का निर्माण किया गया है और एक प्रवेश द्वार तथा एक मुख्य द्वार निर्मित किया गया है। सम्पूर्ण भवन की छत पर पक्की ईंटों की रेलिंग दी गई है।उसी सीमित बजट में विद्यार्थियों के लिए बीस डुएल डेस्क, कंप्यूटर सेट, बैंड सेट तथा कार्यालय व  कक्षा कक्षों के लिए फर्नीचर भी खरीदा गया।

विद्यालय की विकास यात्रा में कई व्यक्तित्वों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। सबसे पहले योगदान ग्राम टटियाना निवासी सेवानिवृत शिक्षक लायक राम शर्मा के परिवार तथा उनके भाई अमर सिंह शर्मा के भाई का रहा है जिन्होंने 2017 से 2025 तक निःशुल्क दो कमरे विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध करवाए। उसके बाद बौठा निवासी गुमान सिंह द्वारा 15 बिस्वा जमीन विद्यालय हेतु दान की गई।
विजय कंवर टी.जी.टी. प्रभारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाणी ने इस संपूर्ण प्रक्रिया में सक्रिय नेतृत्व करते हुए अभूतपूर्व योगदान दिया तथा समस्त स्टाफ व विद्यालय प्रबंधन समिति ने भरपूर सहयोग किया।
कनिष्ठ अभियंता मोहन सिंगटा के मार्गदर्शन व तकनीकी सहयोग ने इन कार्यों को मजबूती प्रदान की। ऊना निवासी प्रॉपर्टी डीलर अजय कुमार द्वारा विद्यालय प्रभारी के आग्रह पर विद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु एक आर ओ फिल्टर दान किया गया है।

एक खेल के मैदान,उसके बाहर सुरक्षा दीवार के साथ चारदीवारी सर्वांगीण विकास हेतु आधुनिक शिक्षा के आधार स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल स्मार्ट बोर्ड तथा रेफ्रिजिरेटर की आवश्यकता है जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

दुर्गम परिस्थितियों में भी शिक्षा की लौ जलाए रखना लाणी विद्यालय परिवार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।नई आधारभूत सुविधाओं के साथ यह विद्यालय आने वाले समय में और अधिक विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की राह दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी अभिभावकों से निवेदन करता है कि अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में ही पढ़ाएं।