मंहगाई की मार: हिमाचल में अब 1200 रूपये तक गैस सिलेंडर ddnewsportal.com
हिमाचल में अब 1200 रूपये तक गैस सिलेंडर
होली की गुजिया पर लगा महंगाई का तड़का, कमर्शियल के दाम ने तोड़ा रिकार्ड, पढ़ें विस्तार से...
होली का पर्व आने वाला है, इस पर्व को लोग हंसी खुशी और उल्लास के साथ मनाते हैं। गुजिया आदि अनैको पकवान इस पर्व में बनाये जाते हैं। लेकिन मंहगाई के तड़के ने इस खुशी में खलल डालना शुरू कर दिया है। दरअसल, होली से ठीक पहले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) की कीमतों में बढ़ोतरी ने लोगों को बड़ा झटका दिया है।
बुधवार से घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए तो कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपए महंगे हो गये है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
ऐसे में अब शिमला में घरेलू सिलेंडर के दाम 1200 रुपये पार गए हैं। वहीं पाँवटा साहिब में अब गैस सिलेंडर 1163.15 रूपये में मिलेगा।
केंद्र सरकार ने होली से पहले आम लोगों को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में अब होली के पकवान कहीं ना कहीं लोगों को महंगे पड़ेंगे। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 हुई. एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें आज से प्रभावी मानी जाएगी।
किस शहर में क्या रेट-
कीमत में ताजा बदलाव के बाद पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर 1201 रुपए, लेह में 1299 रुपए, आईजोल में 1260 रुपए, श्रीनगर में 1219 रुपए, कन्याकुमारी में 1187 रुपए, अंडमान में 1179 रुपए, रांची में 1160.50 रुपए, शिमला में 1147.50 रुपए, डिब्रूगढ़ में 1145 रुपए, लखनऊ में 1140.50 रुपए, उदयपुर में 1132.50 रुपए, इंदौर में 1131 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए, देहरादून में 1122 रुपए, चेन्नई में 1118.50 रुपए, आगरा में 1115.50 रुपए, चंडीगढ़ में 1112.5 व रुपए, विशाखापट्टन में 1111 रुपए और अहमदाबाद में 1110 रुपए में आज से मिलेंगे।