HP Weather Update: 50 दिन के सूखे पर गिरेगी राहत की बूंदे! इस दिन से बारिश के आसार... ddnewsportal.com
HP Weather Update: 50 दिन के सूखे पर गिरेगी राहत की बूंदे! इस दिन से बारिश के आसार...
हिमाचल प्रदेश सूखे से जूझ रहा है। पिछले करीब 50 दिनों से राज्य में बारिश नहीं हुई है। लेकिन वर्षा व बर्फबारी का इंतजार कर रहे प्रदेश के लोगों पर जल्द ही इंद्रदेव मेहरबान हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 14 नवम्बर गुरुवार से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का आसार है, जिससे हिमालयी क्षेत्र में वर्षा व हिमपात होने की उम्मीद है। हालांकि सोमवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा व हिमपात होने का अंदेशा जताया गया था, लेकिन न तो वर्षा हुई और न ही बर्फबारी, लेकिन आसमान पर बादलों का डेरा छाए रहने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है।
गोर हो कि राज्य में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है। प्रदेश भर में दिन गर्म और रातें ठंडी बनी हुई हैं। मानसून अलविदा होने के बाद से प्रदेश में न के बराबर बारिश हुई है, जिसके चलते अक्तूबर में 95 फीसदी कम बारिश आंकी गई है और नवम्बर में भी अभी तक कहीं बारिश नहीं हुई है। प्रदेश में करीब सात सप्ताह से बारिश नहीं हुई है और राज्य के छह जिलों हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में इंद्रदेव की नाराजगी रही है, जबकि अन्य छह जिलों में भी नाममात्र वर्षा हुई है। जिला कांगड़ा में पिछले 36 दिनों में मात्र 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 14 नवम्बर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इससे 15 और 16 नवम्बर को प्रदेश के चम्बा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति जिलों के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना होने के आसार बन रहे हैं।