हिमाचल- कार खाई में गिरने से एक की मौत ddnewsportal.com

हिमाचल- कार खाई में गिरने से एक की मौत ddnewsportal.com

हिमाचल- कार खाई में गिरने से एक की मौत

चालक की हालत गंभीर, पुलिस जुटी दुर्घटना के कारणों की जांच में 

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। खूनी सडकें लोगों की जिंदगी लील रही है। अब प्रदेश के मंडी जिले के तहत आती ग्राम पंचायत बुंग जहलगाड़ के अंतर्गत आने वाले गांव बुंग में एक कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है। ग्राम पंचायत खलवाहण सचिव तापे राम पुत्र मोती राम व शिव राम (40) पुत्र दत्त निवासी टिक्की

खोड़ाथाच से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे कि बुंग गांव के समीप पहुंचते ही कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में शिव राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक तापे राम घायल हो गया। कार के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है मृतक शिव राम का शव सड़क मार्ग से करीब 200 मीटर

की दूरी पर झाड़ियों के बीच मिल गया जबकि कार चालक कार के बीच ही फंसा हुआ था, जिसे खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। कार में सवार दोनों व्यक्ति चाचा-ताया के रिश्ते से भाई हैं। उधर, तहसीलदार बालीचौकी रमेश कुमार राणा ने कहा कि हादसे में मृतक के परिवार को प्रशासन की ओर से 20,000 और गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को 5 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं। उधर, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।