HP School Sports News: हिमाचल में होंगे तीन नेशनल टूर्नामेंट, वालीबॉल, हैंडबाल और कब्बड्डी ddnewsportal.com

HP School Sports News: हिमाचल में होंगे तीन नेशनल टूर्नामेंट, वालीबॉल, हैंडबाल और कब्बड्डी
हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष स्कूली खेलों के तीन नेशनल टूर्नामेंट प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियाँ शुरु हो गई है। इस संबंध में राज्य स्कूल क्रीड़ा संघ की वार्षिक आम बैठक राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला में शुक्रवार को हुई। इस अवसर पर एडीपीईओ हैडक्वार्टर व स्कूल क्रीड़ा संघ के महासचिव संतोष चौहान ने मुख्यातिथि-शिक्षा निदेशक स्कूल आशीष कोहली का स्वागत किया। अतिरिक्त निदेशक बीआर शर्मा व संयुक्त निदेशक जीवन नेगी भी उपस्थित रहे। इस बार स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों के 3 नेशनल हिमाचल प्रदेश में होना प्रस्तावित हैं, जिसमें अंडर 14 छात्र वर्ग की राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में पौंटा साहिब सिरमौर, अंडर-19 छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में और अंडर-19 छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में नालागढ़ जिला सोलन में प्रस्तावित है।
इस बार अंडर-14 छात्र-छात्रा वर्ग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्र वर्ग- 21 अगस्त से 23 अगस्त व छात्रा वर्ग की 26 से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। जिला स्तरीय माइनर व मेजर छात्रा वर्ग की बैडमिंटन, वालीबाल, खो-खो व कबड्डी 1 से 3 सितम्बर तक व मेजर गेम्स में बास्केटबाल, हॉकी, फुटबाल, हैंडबाल व कुश्ती प्रतियोगिता भी 1 से 3 सितम्बर तक आयोजित होगी। अडंर-14 छात्र वर्ग की माइनर गेम्स में बैडमिंटन, वालीबाल, खो-खो, कबड्डी व कुश्ती तथा मेजर गेम्स में बास्केटबाल, हॉकी, हैंडबाल व कुश्ती की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 7 से 9 सितम्बर तक आयोजित होंगी व जिला स्तरीय एथलैटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं सहित छात्र-छात्राओं की शतरंज, जूडो व योगा की प्रतियोगिताएं 18 से 21 सितम्बर को प्रस्तावित हैं। संतोष चौहान ने कहा कि बहुत जल्द अंडर-19 का खेल कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा, जो कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया है।