सिरमौर- विदेशों से आए 76.......प्रशासन अलर्ट 04 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- विदेशों से आए 76.......प्रशासन अलर्ट  04 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
सिरमौर: नाहन मे ओमिक्राॅन को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम।

सिरमौर- विदेशों से आए 76.......प्रशासन अलर्ट

04 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

लग सकती है बंदिशें, हिमाचल कांग्रेस को सम्मान, आभार स्वास्थ्य कर्मियों, महासंघ ने मांगी स्थाई नीति, भरेंगे 81 पद, बर्फबारी का दौर, नौटी लडेंगे चुनाव, खड्ड मे लाश, गाड़ी का टायर ब्लास्ट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) गलवान मे भारत मां के सपूत। जय हिंद


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में विदेश से पंहुचे 76 लोग, प्रशासन अलर्ट: गौतम

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला सिरमौर के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज यहां आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी उपमण्डल दण्डाधिकारियों को संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के साथ सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड के इलाज से संबंधित सुविधाओं की जांच कर रिर्पोट 07 जनवरी तक भेजने के आदेश दिए, जिसके पश्चात मुख्यालय से एक जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम जाकर इन संस्थानों में स्वास्थ्य सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कर आवश्यकता अनुसार उन्हें ठीक करवाने तथा स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध बैड संख्या को और बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में फिलहाल ओमिक्रोन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में नवम्बर 2021 से लेकर अभी तक 76 लोग दूसरे देशों से आए हैं जिनमें से 48 की कोविड जांच की जा चुकी है तथा शेष की जांच की जा रही है। उन्होंने बैठक में सभी उपमण्डल दण्डाधिकारीयों को आदेश दिए की पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स को सक्रिय कर जिला में दूसरे देशों से प्रवेश करने वाले सभी लोगों की निगरानी करें और उनके आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें ताकि ओमिक्रोन को जिला में फैलने से रोका जा सके। अगर ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाए और उनके सैंपल को दिल्ली भेजा जाए ताकि जिनोम सिक्वेन्सिंग का पता लगाया जा सके। अगर ऐसे लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो भी उन्हें एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में

रखा जाए। बैठक में बताया गया कि बूस्टर डोज लगाने का कार्य जिला में 10 जनवरी से शुरू किया जाएगा ताकि लोगों को ओमिक्रोन के खतरे से बचाया जा सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को जिला में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने तथा उपमण्डल दण्डाधिकारीयों को एक क्षेत्र में 5 या अधिक पॉजिटिव मामले आने पर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी स्वास्थ्य खण्डों में मास्क, रेगुलेटर आदि वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उपमण्डल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिलाई सुरेश सिंघा, उपमण्डल दण्डाधिकारी संगडाह डॉ विक्रम नेगी, उपमण्डल दण्डाधिकारी पच्छाद डॉ शशांक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल, प्रधानाचार्य डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन डॉ एन0 के0 महिंद्रू, जिला राजस्व अधिकारी नारायण चौहान, जिला निगरानी अधिकारी डॉ विनोद सांगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

2- अब रोड स्वीपिंग मशीन से साफ होगी औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कें: उपायुक्त 

जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कों को साफ करने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का ट्रायल बीते दिन किया गया जोकि सफल रहा जिसके परिणाम स्वरूप अब प्रतिदिन कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर खैरी तक की सड़क की धूल मिट्टी को साफ करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सीएसआर के माध्यम से मिली इस मशीन का इस्तेमाल औद्योगिक शहर कालाअंब के सड़कों को साफ करने के लिए करने का निर्णय लिया है जिसके तहत उद्योग विभाग को इस मशीन को इस्तेमाल करने का कार्यभार सौंपा गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला

सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब व पांवटा साहिब वायु गुणवत्ता सूचकांक में अन्य शहरों के मुकाबले अच्छी स्थिति में नहीं हैं, इसलिए इन दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि यदि यह प्रयास कालाअंब में सफल होता है तो जिला सिरमौर के अन्य जगहों में भी इस तरह की मशीनों का इस्तेमाल साफ़ सफाई के लिए किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस रोड स्वीपिंग मशीन की खूबी यह है कि यह वैक्यूम क्लीनर के जरिए सड़क किनारे फुटपाथ के साथ-साथ जमा होने वाले कचरे को भी उठाती है और साथ ही सफाई के दौरान धूल भी नहीं उठने देती क्योंकि इसमें साथ-साथ पानी का छिड़काव भी होता रहता है।

3- अनिन्द्र सिंह नौटी ने पांवटा से ठोकी चुनावी ताल।

कांग्रेस विचारधारा से वर्षो से जुड़े और भाकियु हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आज होटल टुरिजम पांवटा साहिब मे पत्रकार वार्ता मे उन्होंने ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब का पिछले 15-20 वर्षो से प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं के पास विकास को लेकर कोई विजन ही नही है। वो हैंडपंप और ट्रैक्टर सब्सिडी को ही विकास समझते है। उन्होंने कहा कि गुरू की नगरी मे विकास की अपार संभावनाएं है जिनके बारे मे जन प्रतिनिधियों ने सोंचा तक नही है। यहां एक दूसरे पर लांछन लगाने के अलावा कुछ नही हुआ। परिणाम स्वरूप नेताओं की नूरा कुश्ती में पांवटा के विकास का बेड़ा गर्क हो गया है। इसीलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि जब उनके समर्थक नही मान रहे तो वो चुनाव जरूर लडेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि पहला प्रयास उसी पार्टी से होगा जिस विचारधारा से पिछले 35 वर्ष से जुड़े हुए है। संभावनाएं खुली रहेगी  क्योंकि उन्हे पांवटा साहिब के विकास से।मतलब है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कईं सामाजिक, धार्मिक और अन्य प्लेटफार्म से उन्होंने पांवटा साहिब के विकास

की आवाज को बुलंद किया है लेकिन जब तक आपके पास प्रतिनिधि की कलम की ताकत नही होती उन योजनाओं को अमलीजामा नही पहनाया जा सकता। उन्होंने किसान आंदोलन की बात भी की और क।आ कि इसमे हिमाचल प्रदेश के योगदान को केंद्र सरकार ने भी माना है। यह पांवटा साहिब के लिए गर्व की बात इसलिए भी है क्योंकि हिमाचल प्रदेश मे किसान आंदोलन की शुरूआत गुरू की नगरी से हुई। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद उन पर रहता है तो वह हर समय तो वैसे भी जनता की सेवा के लिए खड़े रहते ही है साथ ही विधानसभा मे जाने के बाद वह अपने मानदेय का एक रूपये भी अपने पास नही रखेंगे और उसे जनता की सेवा मे लगायेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पांवटा के विकास का खाका पहले से तैयार करके रखा हुआ है। ताकि दूसरे नेताओं की तरह पांच साल सीखने मात्र मे खत्म न हो। उन्होंने कहा कि इस बार वह चुनाव जरूर लडेंगे। 

4- रोटरी पांवटा ने जरुरतमंद बच्चे को व्हील चेयर देकर की नववर्ष की शुरुआत।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 0380 के डीजीई रोटेरियन काल्टा और रोटेरियन वीणा का रोटरी सखी और रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा पाल हवेली में आयोजित नववर्ष के कार्यक्रम में स्वागत किया गया, जिसमें रोटरी क्लब के सभी परिवार के सदस्य मौजूद रहे। रोटरी क्लब , पौंटा साहिब के प्रेजिडेंट रोटेरियन मनमीत सिंह मल्होत्रा ने डी जी ई रोटेरियन काल्टा और रोटेरियन वीणा का अभिनन्दन किया तथा उनके हाथों के द्वारा 100 प्रतिशत विकलांग बच्चे गौरव कश्यप पुत्र विजय कुमार को व्हील चेयर भेंट करवाई गयी। डीजीई

रोटेरियन काल्टा ने कहा की नववर्ष की शुरुआत जरूरतमंद व असहाय परिवारों की सहायता कर के शुरू की गई है, जिसे वह आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने बच्चे को व्हील चेयर भेंट स्वरूप देने पर रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट रोटेरियन मनमीत सिंह मल्होत्रा व सभी रोटेरियन का धन्यवाद् किया। रोटरी क्लब के डीजीई ने इस वर्ष के लिए ब्लूप्रिंट भी शेयर किया तथा उन्होंने बताया कि वह इस वर्ष एक हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे तथा लोगों को जागरूक करेंगे। रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट रोटेरियन मनमीत सिंह मल्होत्रा ने डीजीई रोटेरियन काल्टा और रोटेरियन वीणा का धन्यवाद् किया तथा उन्हें आगामी वर्ष के कार्यों के लिए शुभकामनयें भी दी।

5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 16 स्कूलों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण। 

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड  में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 05 जनवरी 2021 को 16 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया 05 जनवरी को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्लौड़, सतौन, कोलर, बातामंडी, टोकियों, बरवास, मुगलावाला, नोरांगाबाद तथा राजकीय उच्च पाठशाला डांडा, कंसार राजकीय माध्यमिक

पाठशाला शिल्ला, एच पी एस सतौन, जी एन एम पी एस पांवटा साहिब, एन पी एस पांवटा साहिब, पी एच एस रजबन, एस वी एम स्कूल पांवटा साहिब  इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

6- मानपुर देवड़ा स्कूल मे 80 फीसदी वैक्सीनेशन।

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा जिला के प्रांगण में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन की प्रतिशता 80 प्रतिशत रही। प्रधानाचार्य ज्ञान चंद चौधरी ने बताया कि जिन छात्रों ने वैक्सीन नहीं  लगवाई है या किसी कारण से वंचित रह गए है वे छात्र

विद्यालय प्रांगण में आकर शनिवार को वैक्सीन लगवा सकते है। कार्यक्रम अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने भी अपना सहयोग टीकाकरण को सफल बनाने मे दिया, जिसकी प्रधानाचार्य ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रवक्ता रामपाल, कार्यक्रम अधिकारी नीलम तोमर, मनीष टंडन, संजीव कुमार, रंजू पंवार, वरिष्ठ सहायक बुधराम शर्मा ,, रेणु शर्मा, मुंशी राम इत्यादि विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

7- कूड़ा संयंत्र के विरोध मे आए केदारपुर के लोग।

पांवटा साहिब की भांटावाली पंचायत के केदारपुर मे बन रहे कूड़ा संयंत्र का स्थानीय लोगों ने फिर विरोध किया है। ग्रामीणों ने इस बाबत एसडीएम पांवटा साहिब को को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, पांवटा साहिब नगर परिषद का केदारपुर गांव में कूड़ा संयंत्र निर्माणाधीन है। शहर का कूड़ा करकट वहां पर डाला जा रहा है। इसी के विरोध में मंगलवार को केदारपुर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन से मिला और ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज किया गया। भाटांवाली पंचायत के प्रधान राकेश कुमार, ममता चौहान, अशोक, ऊषा रानी, आशा, वंश, लीला, जगवती, सुशीला, मधु,

रूची, पूनम, रितेश व अंशुमन आदि ने बताया की नगर परिषद पांवटा साहिब ने केदारपुर में कूड़ा संयंत्र स्थापित किया है। जिसमें शहर का कूड़ा इकट्ठा किया जाता है। उन्होंने बताया की कूड़े के फैंकने से यहां पर बहुत गंदगी हो गई है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि आबादी के साथ नगर परिषद ने कूड़ा संयंत्र खोला है जिससे आसपास के ग्रामीणों के घर में गंदगी की बदबू फैल गई है। बच्चे खेल के मैदान में खेल नहीं सकते और नालियों में गंदगी भर गई है। इस मामले में ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में एक ज्ञापन पांवटा साहिब के एसडीएम को सौंप कर विरोध दर्ज किया गया है।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- लापता हुए व्यक्ति की खड्ड में मिली निर्वस्त्र लाश।

पांवटा साहिब के राजबन क्षेत्र से पिछले एक माह से लापता 43 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में दोपरहिया खड्ड से बरामद हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खड्ड में मिले शव की शिनाख्त राम सिंह निवासी गांव बालीवाला राजबन के तौर पर हुई है। यह शिनाख्त मट्टो देवी पत्नी राम सिंह निवासी गांव बालीवाला राजबन व विजय कुमार पुत्र स्व जीत सिहं निवासी गांव बालीवाला राजबन ने की है। पहचान मृतक के कपडों व चप्पलों को देखकर की गई है। मृतक की शव को शवगृह पांवटा साहिब में रखा गया है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि 43 वर्षीय राम सिंह पिछले एक माह से लापता था। दिमागी तौर पर बीमार होने के कारण उसका उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा।

2- गाड़ी का टायर फटा, बाप-बेटा घायल।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंदरनगर के शनि मंदिर के पास एक गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। जिसमे सवार बाप-बेटा घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए  अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार मे कुल्लू का एक परिवार जो मारन्डा के अस्पताल में आंखो के चेकअप के लिए जा रहा था लेकिन जोगिन्द्रनगर के शनि मन्दिर के पास गाड़ी पहाड़ से जा टकराई। गाड़ी का अगला एक टायर फट गया तथा आगे

के दोनों बैलून भी खुल गये। हादसा सुबह 6ः30 के बीच का बताया जा रहा है। जिन्हें बाद में सैर कर रहे लोगों ने उपचार के जोगिन्द्रनगर अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी में पिता हरीराम, बेटे धर्म चंद को सिर में चोटें लगी हैं जिससे दोनो को 8-8 टांके लगे हैं तथा साथ बैठी पत्नी सीती देवी, पोता निक्मिल व संदीप को मामूली चोटें लगी हैं। परिवार कुल्लू के ढालपुर का रहने वाला है। सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में तैनात डॉक्टर नीलम ने बताया की घायलों को उपचार दे दिया है।


(हिमाचल)

1- कल हिमाचल कैबिनेट बैठक- लग सकती है बंदिशें।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की कल बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली नए साल की इस पहली कैबिनेट बैठक में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बंदिशें लगाने पर फैसला हो सकता है। प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग प्रस्तुति देगा। वहीं, प्रदेश के हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों को रेगुलर करने का मामला कैबिनेट बैठक में जा सकता है। प्रदेश में 20 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। सरकार विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं ले रही है। आउटसोर्स कर्मचारी लंबे समय से ठोस नीति बनाने की मांग सरकार से उठाते रहे हैं। इन कर्मचारियों के मसले को कैबिनेट सब कमेटी के पास विचार

करने के लिए भेजा गया था। यह कमेटी आउट सोर्स कर्मचारियों की पक्षधर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि आउटसोर्स कर्मचारियों के मामले को कैबिनेट की बैठक में शीघ्र लाया जाना है। इसी तरह 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश को पांच जनवरी को नई खेल नीति मिलेगी। नई खेल नीति कैबिनेट मंजूरी के बाद लागू होगी। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली के मामले पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। इसके लिए पहले ही कमेटी का गठन किया जा चुका है। वहीं, पुलिस कांस्टेबलों को संशोधित पे बैंड आठ के बजाय दो साल में देने की मांग पर भी कैबिनेट में मुहर लग सकती है। साल 2015 से भर्ती सैकड़ों पुलिस कांस्टेबल लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। वहीं नए वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के भत्तों पर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है। वहीं, अगले बजट सत्र को लेकर भी इस कैबिनेट में विचार-विमर्श हो सकता है। 

2- 2022 के विधानसभा चुनावों मे भी कांग्रेस सोशल मीडिया की रहेगी अहम् भूमिका: राणा

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में आज दिल्ली में सोशल मीडिया को लेकर एक बैठक की गई जिसमें भाग लेते हुए प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने बताया कि मीटिंग में बहुत सी चीजें सीखने को मिली और चर्चा में पूरे राष्ट्र से बेहतरीन लोग इकट्ठा हुए। सभी के सानिध्य में न केवल देश के विभिन्न मुद्दों के बारे में पता चला अपितु सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरह केंद्र सरकार को आमजन की समस्याओं से अवगत करवाना है, इसके बारे में भी विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की टीम ने उपचुनावों में काबिले तारीफ प्रदर्शन किया और और 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए भी पूरी तरह से कमर कसने को कहा गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की टीम को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया व इस मौके पर रोहन गुप्ता, चेयरमैन सोशल मीडिया एआईसीसी व सम्माननीय सदस्य सरल पटेल भी मौजूद रहे। अभिषेक राणा ने प्रदेश सोशल मीडिया टीम को सम्मानित किए जाने के लिए सोनिया गांधी व राहुल गांधी का धन्यवाद किया

और साथ ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़, प्रभारी राजीव शुक्ला व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का भी धन्यवाद किया और उन तमाम बहुमूल्य कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेतागण का भी धन्यवाद किया जिन्होंने मिलकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की नींव को मजबूत किया है। अभिषेक राणा ने कहा कि उपचुनाव के दौरान हमने सोशल मीडिया के माध्यम से हर जन की समस्या को न केवल धरातल पर जाकर महसूस किया अपितु सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों द्वारा केंद्र सरकार के आगे उन समस्याओं को भी रखा और हमेशा ही रखते आ रहे हैं। उप चुनावों के दौरान हमने जनता को भी भाजपा की नाकामियों और प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा किए गए अन्याय के बारे में अवगत करवाया और जनता से पुरजोर मांग भी की गई कि सही नेता का चुनाव किया जाए और आखिरकार जनता ने सही को विजयी बनाया। इसी प्रणाली पर हम आगामी विधानसभा चुनावों में भी जनता की समस्याओं को उठाएंगे और प्रदेश की भाजपा सरकार के आगे रखेंगे। प्रदेश सरकार की जो असफल नीतियां है जनता को उनसे भी अवगत करवाएंगे।

3- टीकाकरण में प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का आभार: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खराब मौसम के बावजूद राज्य में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण में प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए डाॅक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के विरूद्ध टीका लगवाने में

किशोरों द्वारा दिखाए गए उत्साह की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही हिमाचल प्रदेश राज्य की पात्र आबादी के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश अब 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी अग्रणी राज्य बनेगा।

4- इन 81 पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी।

हिमाचल प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में जल्द जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए), क्लर्क, फील्ड असिस्टेंट के 81 पदों को भरने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। कुलपति प्रो. हरींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि 32 वैज्ञानिकों की हाल ही में नियुक्ति की गई है और जल्द ही 84 अन्य पदों को भरने के लिए भी अंतिम प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों के 56 और गैरशिक्षकों के 23 पदों को भरा गया है। पिछले 15 दिनों में 32 वैज्ञानिकों के पदों के साक्षात्कार लेकर उन्हें नियुक्त पत्र भी जारी कर दिए। विश्वविद्यालय में स्टार्ट अप के माध्यम से

युवाओं को वैज्ञानिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रगतिशील किसानों के सहयोग से बीज गांव अवधारणा को साथ जोड़ते हुए राज्य को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं। प्रगतिशील किसानों को कृषि दूत चयनित कर उनके अनुभव से राज्य के दूरदराज क्षेत्रों के अन्य किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। 51 कृषि दूतों से आग्रह किया गया कि वह अपने साथ लगते क्षेत्रों के किसानों से भी नई वैज्ञानिक तकनीकी साझा करें। इस मौके पर कुलसचिव संदीप सूद और संयुक्त निदेशक डॉ. हृदय पाल सिंह मौजूद रहे।

5- महासंघ ने कंप्यूटर और एसएमसी शिक्षकों को मांगी स्थाई नीति।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा एवं हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के आयोजन के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार का नए वेतनमान की नोटिफिकेशन जारी करने के लिए जहां धन्यवाद किया। वहीं कंप्यूटर और एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थाई नीति की मांग की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पवन मिश्रा ने हिमाचल प्रदेश सरकार को नए वेतनमान की अधिसूचना जारी करने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के बाद की स्थितियों को संभाल के रखा और अपने कर्मचारियों को उनके हक दिए। हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की राहतें प्रदान की हैं और कुछ मसले हाई पावर कमेटी को निर्णय करने के लिए भेजे हैं। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से अधिक समय से कंप्यूटर शिक्षकों ने अपनी सेवाएं बहुत ही कम वेतन और खराब आर्थिक स्थिति में कंपनी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को दी हैं। हिमाचल प्रदेश में एसएमसी पर तैनात शिक्षक भी अपने लिए स्थाई नीति की उम्मीद में बैठे हैं। साथ ही कई वर्षों से विद्यालयों में वोकेशनल अध्यापकों को भी कम वेतन में काम करना पड़ रहा है  हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि समान काम के लिए समान वेतन की नीति को अपनाया जाए और इस तरह का शोषण बंद किया जाए। पवन मिश्र ने कहा कि शिक्षक रास्ट्र निर्माता कहलाए जाते हैं वे अपने भविष्य के प्रति चिंतित ना रहें इस प्रकार की राष्ट्रहित में नीति बनाने की आवश्यकता है। ताकि किसी भी वर्ग के शिक्षक का पूरा ध्यान राष्ट्रहित में छात्र हित की तरफ रहे और वे अपनी पूरी ताकत और हुनर के साथ अच्छे नागरिकों का निर्माण करें। शशि शर्मा ने और जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सचिव ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा उठाए गए अन्य 12 मसलों का भी जिक्र किया जो हाई पावर कमेटी को भेजे गए हैं, जिनमें वर्ष 2010 से पहले नियुक्त स्नातक अध्यापकों को पदोन्नति में मुख्य अध्यापक और प्रधानाचार्य बनने की दोनों ऑप्शन  बहाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भाषा अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा देने की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है अब सरकार अपनी घोषणा के अनुसार उनको टीजीटी का दर्जा दें। उन्होंने कहा कि लेक्चरर पदनाम पर किसी प्रकार की विसंगति नहीं होनी चाहिए और एक ही नाम से प्रवक्ता पाठशालाओं में स्थापित होने चाहिए। इसके लिए 1986 के आर एन्ड

पी रूल्स को बहाल किया जाए। मिश्रा ने कहा कि स्नातक अध्यापकों को उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन किया जाए । 2004 से पूर्व की पेंशन योजना बहाल की जाए क्योंकि आज के समय में जो लोग सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनको नाम मात्र  रुपए पेंशन के रूप में प्राप्त हो रही है जो बड़ा ही भद्दा मज़ाक  सेवानिवृत्ति पर शिक्षक के साथ हो रहा है। प्रधानाचार्य की पदोन्नति दो 2016 के बाद नियमित रूप से नहीं की गई है उसको जल्द नियमित  किया जाए। वर्ष 2012 में पदोन्नत हुए मुख्य शिक्षकों को मुख्य शिक्षक की वेतन वृद्धि मिली है लेकिन 2012 से पहले प्रमोट हुए मुख्य शिक्षकों को यह वेतन वृद्धि नहीं मिल पाई है जिससे सीनियर अध्यापक जूनियर से कम वेतन प्राप्त कर रहा है। यह विसंगति तुरंत खत्म की जाए। पाठशाला में कार्य कर रहे डीपी अध्यापकों को प्रवक्ता फिजिकल एजुकेशन एक समान रूप से बनाया जाए इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ यशवंत शर्मा, सह संगठन मंत्री भीष्म सिंह सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

6- मौसम अपडेट- प्रदेश के कईं हिस्सों मे बर्फबारी।

हिमाचल प्रदेश मे मौसम के मिजाज फिर बदल गये हैं। प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी सहित कई इलाकों में सोमवार देर रात से लगातार हिमपात हो रहा है। शिमला में हुई बर्फबारी के कारण क्षेत्र के चौपाल-देहा सड़क मार्ग नजदीक खिड़की, शिमला-रामपुर सड़क मार्ग

नजदीक नारकंडा, शिमला-रोहड़ू सड़क मार्ग नजदीक खड़ापत्थर और कुफरी-चायल सड़क मार्ग, नजदीक चिनिबंग्ला (कुफरी) अवरूद्ध हो गए हैं। शिमला पुलिस का कहना है कि क्षेत्रीय लोग या पर्यटक इन मार्गों पर यात्रा न करें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। इसके अलावा कुफरी में भी बर्फबारी हो रही है, गाड़ियां स्किड हो रही हैं। कृपया सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-