HP Weather Update: फिर लौट रहा बारिश का दौर ! आज से एक सप्ताह का येलो अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: फिर लौट रहा बारिश का दौर ! आज से एक सप्ताह का येलो अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में दो दिन की राहत के बाद फिर से मॉनसून सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने चेताया है कि प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर लौटने वाला है। विभाग ने 26 से 31 जुलाई तक कई जिलों में भारी वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया है। विशेषकर 26 जुलाई को मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ क्षेत्रों, 27 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों, 28 जुलाई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर और 29 जुलाई को हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 30 व 31 जुलाई को भी यैलो अलर्ट रहेगा।
उधर, शुक्रवार को राज्य में कई हिस्सों में धूप खिलने के बीच शिमला सहित कुछ इलाकों में वर्षा बेशक हुई है, लेकिन आगामी 6 दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
वहीं, मानसून की सक्रियता के बाद यानी 20 जून से अब तक विभिन्न हादसों में 153 लोगों की मौत हो चुकी है, 252 लोग घायल हुए हैं और 34 लोग अब भी लापता हैं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 31 लोगों की जान गई और 27 लोग लापता हुए, खासकर 30 जून की रात बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई थी। कांगड़ा में 22, चम्बा में 17, कुल्लू में 15, शिमला
व ऊना में 11-11, हमीरपुर व सोलन में 10-10, किन्नौर में 9, बिलासपुर में 8, जबकि लाहौल-स्पीति में 5 और सिरमौर में 4 लोगों की मौत हुई है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश को मानसूनी बारिश से लगभग 1436 करोड़ रुपए का नुक्सान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा नुक्सान लोक निर्माण विभाग को 700 करोड़ रुपए और जल शक्ति विभाग को 494 करोड़ रुपए का हुआ है।