Govt. Job News: JBT-शास्त्री भर्ती पर बड़ी अपडेट- सैंकड़ों पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया काउंसलिंग इस तारीख से... ddnewsportal.com

Govt. Job News: JBT-शास्त्री भर्ती पर बड़ी अपडेट- सैंकड़ों पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया काउंसलिंग इस तारीख से... ddnewsportal.com

HP Govt. Job News: JBT-शास्त्री भर्ती पर बड़ी अपडेट- सैंकड़ों पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया काउंसलिंग इस तारीख से...

हिमाचल प्रदेश मे शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती होनी है। जेबीटी और शास्त्री के प्रशिक्षुओं के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने इसके लिए कसरत शुरू कर दी है। काउंसलिंग की डेट भी निकाल दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी के 1161 और शास्त्री के 193 पदों की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जिलों को जारी कर दिए हैं। बुधवार को विभाग के निदेशक की ओर से जिलों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। जेबीटी के जिला मंडी में सबसे ज्यादा 244 पद भरे जाएंगे। कांगड़ा में 166, शिमला में 169, सोलन में 108, चंबा में 84, बिलासपुर में 70, हमीरपुर में 86, किन्नौर में 10, कुल्लू में 70, लाहौल-स्पीति में 8, सिरमौर में 86 और ऊना में 60 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा शास्त्री के जिला मंडी में सबसे ज्यादा 59 पद भरे जाएंगे। कांगड़ा में 52 और सोलन में 31 पदों पर भर्ती होगी। हमीरपुर में 11, किन्नौर में 1, कुल्लू में 9, शिमला व सिरमौर में 4-4 और ऊना में 22 पद भरे जाएंगे। जेबीटी के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया उपनिदेशक शिक्षा कार्यालयों में 20 से 25 नवम्बर तक निर्धारित की गई है, जबकि शास्त्री के पदों के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया उपनिदेशक शिक्षा कार्यालयों में 17 से 18 नवम्बर तक होगी। 

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बैचवाइज भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को फार्म जमा करवाने तथा साक्षात्कार के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा, प्रदेश सरकार और प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अब इस शर्त को हटा दिया है। अब अभ्यर्थियों को संबंधित जिले में बैचवाइज भर्ती के लिए आवेदन करना होगा और उनका साक्षात्कार भी उसी जिले के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में लिया जाएगा, जबकि नियुक्ति प्रदेश के किसी भी जिले में ऑप्शन और मैरिट के आधार पर की जाएगी है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि शिमला में सभी जिला उपनिदेशकों के साथ प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। संबंधित जिले के अभ्यर्थियों के फार्म उसी जिले के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में जमा होंगे और साक्षात्कार भी उसी कार्यालय में होंगे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश भर में 13 अक्तूबर को 996 पदों को बैचवाइज भरने की अधिसूचना जारी की जा रही है।