Paonta Sahib: यमुना करुणा संस्था दिसंबर में करेगी बड़े सेमिनार का आयोजन, ये संस्थाएं रहेगी मौजूद... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: यमुना करुणा संस्था दिसंबर में करेगी बड़े सेमिनार का आयोजन, ये संस्थाएं रहेगी मौजूद... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: यमुना करुणा संस्था दिसंबर में करेगी बड़े सेमिनार का आयोजन, ये संस्थाएं रहेगी मौजूद...

यमुना करुणा संस्था पाँवटा साहिब की बैठक डाॅ प्रवेश सबलोक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे पिछली कार्रवाई की रिपोर्ट महासचिव शांति स्वरुप गुप्ता द्वारा पढ़ कर सुनाई गई। जिसका सभी सदस्यो ने अनुमोदन किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 दिसंबर 2023 को ज्ञान चन्द गोयल धर्मशाला तारूवाला में प्रशामक देखभाल के सम्बन्ध से एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा। यह सेमिनार संस्था द्वारा किया जा रहा है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों सहित रोटरी क्लब पाँवटा साहिब, रोटरी सखी पांवटा, भारत विकास परिषद

सहित सभी संस्थाओं को इसमे बुलाया जाएगा, जिसमे प्रशामक देखभाल के बारे में बताया जाएगा। सेमिनार मे लगभग 500 सदस्यों के भाग लेने की संभावना है। डाॅ प्रवेश सबलोक ने देश दिनेश को बताया कि प्रशामक देखभाल दर्द और चिंता जनक लक्षणों से राहत प्रदान करता है, जीवन की पुष्टी करता है। रोगियों को मौत तक सक्रिय रूप से जितना संभव हो सके दर्द कम करने में सहायता करने के लिए एक सहायता प्रणाली प्रदान की जाती है। इसके अलावा बैठक में चर्चा हुई कि नगरपलिका पांवटा एरिया में मिलावटी दूध, पनीर, बाहर से आ रहा है। वह लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिससे कई प्रकार बीमारी हो सकती है। इस बारे प्रशासन उचित कार्रवाई करें। बैठक में डा. परवेश सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, अनिल सैनी, एनपीएस सहोता, राजीव गुप्ता, हरीश वैश, मनमीत सिंह मल्होत्रा आदि सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।