Paonta Sahib: इंटर कॉलेज महिला हाॅकी प्रतियोगिता शुरु, पाँवटा ने 11-0 से पराजित किया सुजानपुर कॉलेज ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इंटर कॉलेज महिला हाॅकी प्रतियोगिता शुरु, पाँवटा ने 11-0 से पराजित किया सुजानपुर कॉलेज ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इंटर कॉलेज महिला हाॅकी प्रतियोगिता शुरु, पाँवटा ने 11-0 से पराजित किया सुजानपुर कॉलेज

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर-कॉलेज महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किरनेश जंग की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. श्रद्धा शुक्ल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ मुख्य अतिथि को बैज लगाकर, दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉ. ज़फर अली ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी साझा की, जबकि मंच संचालन डॉ. जयचंद शर्मा ने किया। प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल ने मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के शेड्यूल के बारे में बताया।


मुख्य अतिथि किरनेश जंग ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कॉलेज को इतनी बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए बधाई दी और छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट कृतिका, जिसका चयन माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली टीम के सदस्य के रूप में हुआ है, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सिरमौर की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए सिरमौरी नाटी की मनमोहक प्रस्तुति ने समारोह को और भी आकर्षक बना दिया।


पहला मैच पाँवटा साहिब और राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर के बीच हुआ, जिसमें पाँवटा साहिब की टीम बहुत ही उम्दा खेल प्रदर्शन कर 11-0 से शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मैच बिलासपुर और कुल्लू के बीच खेला गया, जिसमें बिलासपुर कॉलेज ने 3-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच पी.जी. सेंटर शिमला और राजकीय महाविद्यालय ऊना के बीच खेला गया। चौथा मैच दौलतपुर चौक और हमीरपुर कॉलेज के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें सोलन, हमीरपुर, मंडी, सुंदरनगर, सुजानपुर, दौलतपुर चौक, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू, और पाँवटा साहिब शामिल हैं। प्रतियोगिता का समापन 16 अक्तूबर, 2024 को होगा। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ऑब्जर्वर प्रो. भारती की उपस्थिति विशेष रही। इसके साथ ही ऑफिशियल्स में प्रो. अंजु पाठक, नरेश कुमार, प्रदीप कालिया, रमेश कुमार, सुरजीत कुमार, भावेश डंगवाल और हॉकी कोच चंद्रशेखर और युवा नेता प्रदीप चौहान भी मौजूद थे। 

समारोह में अन्य प्रमुख अतिथियों में एसएचओ करतार सिंह, पीटीए अध्यक्ष सुजाता शर्मा, राजकीय महाविद्यालय आंजभोज भरली की प्राचार्य डॉ. ऋतु पंत, प्रो. जगदीश चौहान, सेवानिवृत्त प्रो. रामलाल तोमर, प्रो. ओमप्रकाश राही, प्रो. मोहन सिंह चौहान शामिल थे। विभिन्न महाविद्यालयों से आए टीम मैनेजर्स में प्रो. सुषमा, प्रो. नीरज, प्रो. श्रेयशी, प्रो. रोजिना का योगदान सराहनीय रहा। महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य इस आयोजन में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए, जिनमें प्रो. सुलक्षणा शर्मा, प्रो. विम्मी रानी, डॉ. ध्यान सिंह तोमर, प्रो. अमिता जोशी, प्रो. धनमंती कंडासी, डॉ. जाहिद अली, डॉ. विवेक नेगी, डॉ. अरुण कुमार दफराइक, प्रो. दीपा चौहान, प्रो. मनदीप सिंह गांधी, प्रो. चीनू बंसल, डॉ. प्रदीप तोमर, डॉ. किरण बाला, प्रो. रविंद्र, प्रो. तनु चंदेल, प्रो. वंदना कांसल, प्रो. नंदिनी कंवर, डॉ. स्वामीनाथ, डॉ. खत्री तोमर, डॉ. दीपक, प्रो. प्रतिभा चौधरी, प्रो. सुनील, प्रो. जयचंद, प्रो. संदीप, प्रो. पंकज यादव, प्रो. सुनील शर्मा, प्रो. शीतल शर्मा, प्रो. रेखा और प्रो. कल्याण शामिल थे। इसके अलावा, प्रशासनिक स्टाफ में अधीक्षक (ग्रेड 1) अशरफ अली, अधीक्षक नरेश बत्रा, राजकुमार, राजेश, गुलाब सिंह मांटा, जावेद, नजाकत, अपर्णा, और बहार भी इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा रहे।