Sirmour: प्रेमनगर विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम और शिक्षा संवाद का आयोजन ddnewsportal.com

Sirmour: प्रेमनगर विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम और शिक्षा संवाद का आयोजन  ddnewsportal.com

Sirmour: प्रेमनगर विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम और शिक्षा संवाद का आयोजन

जिला सिरमौर के राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला प्रेम नगर में वार्षिक परीक्षा परिणाम और शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम में पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्य और समस्त अभिभावकों ने भाग लिया। पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा ने समस्त अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा शिक्षा संवाद के तहत पाठशाला प्रबंधन समिति के कार्य शक्तियों एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।


माध्यमिक पाठशाला के प्रभारी रविंद्र सिंह ने अभिभावकों के साथ सतत समग्र मूल्यांकन के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि और गुणात्मक शिक्षा किस तरह से की बढ़ाई जा सकती है, उस पर अभिभावकों के साथ साझा रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। 
समस्त अभिभावकों के साथ सरकार और विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा विद्यालय के विकास के लिए समाज और अभिभावक के लोग मिलकर कार्य कर सकते हैं, उस बारे में अभिभावको को जागरूक किया गया।


उसके बाद प्राथमिक पाठशाला कक्षा प्रथम से पांचवी कक्षा के बच्चों का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उनको शुभकामनाएं प्रदान की गई। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं उनके लिए   अभिभावक और अध्यापक मिलकर कार्य करेंगे। बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई तथा वर्ष भर पाठशाला में बच्चों के विकास के लिए किया जा रहे कार्यों की सभी अभिभावकों सराहना  की गई। अगले सत्र के लिए पाठशाला में अध्यापक और अभिभावक मिलकर बच्चों के विकास के लिए कार्य करेंगे बच्चे को अच्छी सुविधा देने के लिए सभी अभिभावकों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है। सभी अभिभावकों ने टैथिज हिमालया रिजॉर्ट के मालिक संजीव डोगरा और सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता एस एल भट्टी का पाठशाला को गोद लेने पर आभार प्रकट किया। सभी अभिभावकों ने बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम पर संतोष जाहिर किया है तथा विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की है।