Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने 10 जरूरतमंद लड़कियों को वितरित की साइकिल ddnewsportal.com
Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने 10 जरूरतमंद लड़कियों को वितरित की साइकिल
पाँवटा साहिब की जानी-मानी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल जाने वाली निम्न वर्ग की बच्चियों को साइकिल वितरित की। वह बच्चियों जो स्कूल तो पढ़ना चाहती हैं लेकिन उनके पास स्कूल में आने जाने की सुविधा न होने से वह स्कूल नहीं जा पा रही थी। इसीलिए रोटरी क्लब की ओर से शिव मंदिर
बद्रीपुर चौक जामनीवाला रोड पर 10 जरूरतमंद लड़कियों को साइकिल बांटी गई ताकि उन बच्चियों को स्कूल जाने में किसी भी तंगी का सामना न करना पड़े। यह सभी अजोली, पांवटा साहिब, बहरहाल और भुपपुर के सरकारी स्कूलों की छात्राएं हैं।
रोटरी क्लब की अध्यक्ष कविता गर्ग ने लड़कियों को पढ़ने के लिए और स्कूल सही समय पर और रोजाना जा सके इसके लिए प्रोत्साहित किया। साइकिल पाकर यह सभी लड़कियां काफी खुश थी। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सेक्रेटरी विनय चंडालिया, एडवाइजर डॉ प्रवेश सबलोक, ट्रेजर राकेश गर्ग मेंबर निपुण, राखी एवम शक्ति भटनागर भी मौजूद रहे।