Supreme Court Decision: SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के तबादले से जुड़ा आया फैसला, पढ़ें सर्वोच्च न्यायालय ने दिए क्या आदेश... ddnewsportal.com

Supreme Court Decision: SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के तबादले से जुड़ा आया फैसला, पढ़ें सर्वोच्च न्यायालय ने दिए क्या आदेश...  ddnewsportal.com

Supreme Court Decision: SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के तबादले से जुड़ा आया फैसला, पढ़ें सर्वोच्च न्यायालय ने दिए क्या आदेश...

देश के सर्वोच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री का तबादला करने से जुड़े आदेशों पर रोक लगा दी है। पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा की सुरक्षा से जुड़े मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को उनका तबादला करने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने 9 जनवरी को शालिनी अग्निहोत्री के खिलाफ पारित किए आदेशों पर रोक

लगाते हुए मामले पर अगली सुनवाई 15 अप्रैल को निर्धारित की है। हाईकोर्ट द्वारा का तबादला करने से जुड़े आदेशों को शालिनी अग्निहोत्री ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
बता दें कि पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा की सुरक्षा और मामले की स्वतंत्र जांच को लेकर इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। कारोबारी निशांत शर्मा ने एसपी कांगड़ा पर अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में कोताही का आरोप लगाया था।

हाईकोर्ट ने मामले की जांच निष्पक्षता से करवाने की बात कहते हुए पुलिस के दोनों आलाधिकारियों का तबादला आदेश जारी करने के आदेश दिए थे। उसके पश्चात डीजीपी कुंडू ने सुप्रीम कोर्ट से राहत पाते हुए अपने तबादले पर स्थगन आदेश प्राप्त किया था। अब शालिनी अग्निहोत्री ने भी सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेशों पर रोक संबंधी अंतरिम राहत पाई है।