Himachal News: अरे वाह! शिमला से धर्मशाला हवाई सफर सिर्फ 1714 रूपये में ddnewsportal.com

Himachal News: अरे वाह! शिमला से धर्मशाला हवाई सफर सिर्फ 1714 रूपये में  ddnewsportal.com

Himachal News: अरे वाह! शिमला से धर्मशाला हवाई सफर सिर्फ 1714 रूपये, न्यू विंटर सीजन में एलाइंस एयर का शानदार ऑफर

अब आप शिमला से धर्मशाला के लिए हवाई सफर का आनंद मात्र 1714 रुपये में ले सकते हैं। यकीन करना मुश्किल है कि इतने सस्ते दर पर हवाई यात्रा का मौका मिल रहा है। लेकिन विंटर सीजन में यह शानदार ऑफर आपको मिलेगा। 
दरअसल भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत हिमाचल में चल रही हवाई सेवाओं की दरों में भारी कटौती हुई है। शिमला से धर्मशाला की उड़ान अब मात्र 1714 रुपए की रह गई है, जबकि वापसी का टिकट 2234 रुपए का है। इसी तरह शिमला से अमृतसर और शिमला से दिल्ली की किराए में भी कुछ कटौती हुई है। वर्तमान में शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से दिल्ली धर्मशाला और अमृतसर के लिए हवाई सेवाएं मौजूद हैं। एलाइंस एयर का एटीआर 42600 विमान यह सेवाएं दे रहा है, जो 48 सीटर है। एलाइंस एयर ने सर्दियों के सीजन के लिए मार्च 2025 तक अपने किराए में कटौती की है। इसी के तहत अब शिमला से धर्मशाला का किराया न्यूनतम 1714 रुपए रह गया है। इस रूट पर अधिकतम किराए के लिए 3000 रुपए की सीमा तय की गई है। इस रूट के लिए हिमाचल सरकार भी वायबिलिटी गैप फंडिंग करती है। वर्तमान में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार के लिए धर्मशाला के लिए उड़ाने हैं, जबकि मंगलवार गुरुवार और शनिवार को अमृतसर के लिए उड़ान है। शिमला से दिल्ली के लिए पूरे सप्ताह हवाई सेवा मौजूद है।


48 सीटर यह विमान शिमला से दिल्ली रूट पर जाती बार 30 सवारियां ले जाता है, जबकि आती बार 48 सवारियां लाई जा सकती हैं। हालांकि दिल्ली के लिए आधी सीटों का किराया सब्सिडाइज्ड है, जबकि बाकी सीटों का किराया मार्केट डिमांड के हिसाब से तय होता है। एलाइंस एयर की ओर से 28 मार्च 2025 तक का शेड्यूल अभी तक जारी किया गया है। शिमला में न्यू ईयर सीजन से पहले इस तरह की कटौती का लाभ पर्यटन कारोबारियों को मिल सकता है।

■ लोगों को नहीं हवाई सेवा की जानकारी: 

दिल्ली से शिमला और शिमला से धर्मशाला उड़ान सेवा लंबे अरसे से चल रही है, लेकिन एलायंस की इस विमान सेवा की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है। इस कारण अभी तक ऑक्युपेंसी भी नहीं बढ़ी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से इसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इसकी एक वजह किराए का कम होना भी है। शिमला से धर्मशाला की दूरी महज आधे घंटे में तय होती है और इस कारण इस उड़ान सेवा से समय की भी बचत है।
स्टेशन हेड, एलाइंस एयर शिमला एयरपोर्ट दिनेश सूद ने बताया कि हमने न्यू ईयर सीजन से पहले पूरे विंटर सीजन के लिए एलाइंस एयर का हवाई किराया कम कर दिया है। लोगों को इस सेवा का लाभ लेना चाहिए।