Shree Khand Kailaash Yatra News: श्रीखंड कैलाश यात्रा इस बार 14 जुलाई से शुरु ddnewsportal.com

Shree Khand Kailaash Yatra News: श्रीखंड कैलाश यात्रा इस बार 14 जुलाई से शुरु ddnewsportal.com

Shree Khand Kailaash Yatra News: श्रीखंड कैलाश यात्रा इस बार 14 जुलाई से शुरु, जुलाई में इस दिन रहेगा लास्ट डे...

उत्तर भारत की सबसे दुर्गम और कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड कैलाश यात्रा इस बार 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी। इस संदर्भ में श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक समिति हॉल निरमंड में हुई, जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने की। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों, यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों और चायल, जुआगी के टेंट व्यापारियों के साथ श्रीखंड यात्रा को लेकर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार यात्रा 14 से 27 जुलाई तक तक चलेगी। यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू ने बताया कि इस बार यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें बेस कैंप

सिंह गाड, बेस कैंप थाचड़, कुनशा, भीम द्वार और यात्रा का अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में स्थापित होगा। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनके साथ पुलिस अधिकारी, इंचार्ज की नियुक्ति की जाएगी। इन बेस कैंप में मेडिकल स्टाफ, राजस्व विभाग और रेस्क्यू टीम तैनात रहेगी। यात्रा में पहली बार बचाव दल एसडीआरएफ की यूनिट को यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में तैनात किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रीखंड यात्रा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है। इसमें ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल की खोल दिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, यात्रा ट्रस्ट के सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर, गोविंद प्रसाद शर्मा तहसीलदार, जय गोपाल शर्मा, डीएसपी चंद्र शेखर कायथ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण संजय शमा, डीएफओ चमन रॉय, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग किशोर शर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधि, टेंट व्यापारी और श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।